पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने जताया शोक
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड शंकरगढ़ क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी स्व.रामखेलावन गुप्ता की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी के निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। शुक्रवार को उनके आवास पर आयोजित शांति भोज एवं हवन पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल विशेष रूप से शंकरगढ़ पहुँचीं। उन्होंने शोकाकुल परिवार से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सुशीला देवी का निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है,उनकी स्मृति सदैव जीवित रहेगी। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भी उनके जीवन के योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।वातावरण पूरी तरह श्रद्धामय और गमगीन बना रहा।
Sep 07 2025, 11:13