शंकरगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने जताया गहरा शोक
![]()
सुशीला देवी के निधन को बताया समाज की अपूरणीय क्षति
संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजा महेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को नगर पहुंचे और समाजसेवी परिवार की मुखिया रही स्वर्गीय सुशीला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रामखेलावन गुप्ता की धर्मपत्नी सुशीला देवी का निधन हो गया था। उनके निधन से गुप्ता परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि सुशीला देवी का जाना एक युगांतरकारी क्षति है। वे अपने जीवन में जितनी सादगी सहृदयता और सेवा भाव से जुड़ी रही वह आज के समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सुशीला देवी का स्नेह और उनका सरल स्वभाव सभी को बरसों तक याद रहेगा। राजा साहब ने परिवार को हिम्मत बनाए रखने की प्रेरणा दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुशीला देवी ने परिवार और समाज को एक सूत्र में बांधकर रखा,वह भूमिका हर किसी के लिए आदर्श है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल गमगीन रहा। नगर के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और गुप्ता परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर युवराज शिवेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल दास गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता, अविरल, कपिल, गोलू, आयुष सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गुप्ता परिवार ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह सहित वहां पहुंचे सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि इस कठिन समय में समाज का साथ और सहयोग उनके लिए संबल का कार्य कर रहा है।
Sep 07 2025, 11:09