/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz शंकरगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने जताया गहरा शोक Prayagraj
शंकरगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने जताया गहरा शोक

सुशीला देवी के निधन को बताया समाज की अपूरणीय क्षति

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजा महेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को नगर पहुंचे और समाजसेवी परिवार की मुखिया रही स्वर्गीय सुशीला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रामखेलावन गुप्ता की धर्मपत्नी सुशीला देवी का निधन हो गया था। उनके निधन से गुप्ता परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि सुशीला देवी का जाना एक युगांतरकारी क्षति है। वे अपने जीवन में जितनी सादगी सहृदयता और सेवा भाव से जुड़ी रही वह आज के समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सुशीला देवी का स्नेह और उनका सरल स्वभाव सभी को बरसों तक याद रहेगा। राजा साहब ने परिवार को हिम्मत बनाए रखने की प्रेरणा दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुशीला देवी ने परिवार और समाज को एक सूत्र में बांधकर रखा,वह भूमिका हर किसी के लिए आदर्श है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल गमगीन रहा। नगर के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और गुप्ता परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर युवराज शिवेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल दास गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता, अविरल, कपिल, गोलू, आयुष सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गुप्ता परिवार ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह सहित वहां पहुंचे सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि इस कठिन समय में समाज का साथ और सहयोग उनके लिए संबल का कार्य कर रहा है।

करछना के बसही नारायणपुर में कचरे का अंबार नालियों में गंदगी से मचा हाहाकार

ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की लापरवाही पर भड़के लोग डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के ग्राम सभा बसही नरायणपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।गांव की गलियों और नालियों में गन्दगी कीचड़ और कचरे का अंबार लगा है।जगह-जगह पानी भरने से दुर्गंध फैल रही है और ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।ग्रामवासियों का कहना है कि नालियों की सफाई हुए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है।नालों में घास और गाद जम गई है जिसके चलते पानी की निकासी बंद हो गई।अब मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और डेंगू मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो गई है।गांव के लोग आरोप लगा रहे है कि ग्राम प्रधान और तैनात सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि हर साल सरकार की ओर से ग्राम पंचायत को सफाई के लिए लाखों रुपये का बजट उपलब्ध कराया जाता है लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा।सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सफाई के नाम पर मिलने वाला सरकारी पैसा कहां खर्च किया जा रहा है।ग्रामीण रामसेवक हरिदास और कमला देवी का कहना है कि"गांव में गंदगी की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे है।चारों तरफ मच्छर और दुर्गंध फैली हुई है।सफाई कर्मी महीने में एक बार भी नहीं आते।सफाई कर्मी पंचायत कार्यालय तक सीमित रहते है।अब गांव की हालत खराब होने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।"ग्रामीणों की नाराजगी अब तेजी से बढ़ रही है।उनका कहना है कि अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो हम लोग इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।

नम आंखों से दी गई गणपति बप्पा को विदाई

पुलिस की मुस्तैदी में मुर्ति विसर्जन कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड शंकरगढ़ क्षेत्र में सनातन परम्परा में प्रथम पूज्यनीय माने जाने वाले गणपति के 10 दिनी उत्सव को मनाने के बाद अनन्त चतुर्दशी के दिन विधि विधान से विसर्जन करने की परम्परा है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष महीने की चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक का समय देश भर में गणेश उत्सव के तौर पर मनाया गया।घर मंदिर गली चौक और चौराहों में विघ्नहर्ता की स्थापना हुई और उनके भजन कीर्तन आरती आदि से दिशाएं गूंजती रहीं।चतुर्थी तिथि को गणपति की स्थापना के बाद अनंत चतुर्दशी तिथि में उनका विसर्जन किया जाता है और इसकी परंपरा बनी हुई है।हाला कि गणपति विसर्जन का समय श्रद्धालु अपनी सहूलियत और श्रद्धा के अनुसार निर्धारित करते हैं जिसमें श्रद्धालु 1,5,7 या पूरे 10 दिन तक गणपति की स्थापना करते हुए इसी अनुसार विसर्जन करते हैं। अनंत चतुर्दशी का दिन गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दिन शुभ माना जाता है। इसी क्रम में शंकरगढ़ क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से गणपति विसर्जन का आयोजन किया गया। भक्तों ने नम आंखों से गणपति बप्पा को विदाई दी और अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की। गणपति विसर्जन के दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्राएं निकाली गई। जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए इन शोभायात्राओं में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन और भक्ति गीतों ने शमा बांध दिया। विसर्जन से पहले भक्तों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना किया और उन्हें विदाई देते समय भावुक हो गए। क्षेत्र में गणपति विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी जहां श्रद्धालुओं ने पारंपरिक पूर्व विसर्जन अनुष्ठानों में भाग लिया। इस दौरान महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन जैसे अनुष्ठानों में भी भाग लिया। गणपति बप्पा को विदाई देते समय लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस जल्दी आओ के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा।शंकरगढ़ पुलिस की मुस्तैदी से सकुशल विघ्नहर्ता की विदाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

गणेश विसर्जन में पुलिस- प्रशासन और अपराध निरोधक समिति ने सम्भाली व्यवस्था

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत नगर पंचायत कोरांव मे भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट यमुनानगर प्रयागराज के आदेश के क्रम में प्रदेश सचिव डी सी पी सी संतोष कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में जिला अपराध निरोधक समिति कोरांव पदाधिकारी एवं सदस्यगण को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के आदेशानुसार थाना समिति प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ वॉलिंटियर ड्यूटी पर उपस्थित रहे।जिसमें मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम क्षेत्रीय प्रभारी संतोष कुमार जायसवाल एहसान अहमद अजय कुमार रमाकांत सिंह धीरज कुमार पृथ्वीराज वर्मा उमेश कुमार दिनेश कुमार एस आई गिरीश चंद्र राय एस आई सेवालाल एस आई समीम खान नौशाद खान मुनीष आलम शिवानी पटेल कृष्णा सोनी सरिता पाल अजय कुमार महेन्द्र सिंह आशीष सिंह आदि।

मनकामेश्वर धाम लालापुर में उमड़ी आस्था की बयार,मांगा विश्व कल्याण का वरदान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के लालापुर स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में शुक्रवार को आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला।मंदिर परिसर में दर्शन- पूजन करने पहुंचे क्षेत्र की तीन प्रमुख हस्तियों पूर्व जिलाध्यक्ष पत्रकार महेश प्रसाद त्रिपाठी,व समाजसेवी एवं पत्रकार बालेन्द्र कुमार बलराम तथा बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने अपने-अपने परिवारजनों संग भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर आराधना की।

इस पावन अवसर पर तीनों महान विभूतियों ने न केवल परिवारजनों की कुशलता एवं धर्मनगरी प्रयागराज की उन्नति की प्रार्थना की, बल्कि संपूर्ण विश्व में सुख-शांति, समृद्धि और भाईचारे की मंगलकामना भी की। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव स्तुति और "हर हर महादेव" के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

दर्शन के दौरान भक्ति और अध्यात्म का ऐसा अद्भुत संगम बना कि हर कोई भाव-विभोर हो गया।स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना रहा कि जब भी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और पत्रकार जैसे जिम्मेदार लोग ईश्वर के चरणों में समर्पित होकर समाज और राष्ट्र के कल्याण की कामना करते हैं, तो उसका प्रभाव दूरगामी होता है। मनकामेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित इस सामूहिक दर्शन- पूजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि आस्था ही जीवन को दिशा देती है और समाज को जोड़ती है।

जिलाधिकारी ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी ने मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कालेज द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर मीडिएट कालेज डीपी पब्लिक स्कूल सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रो में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की मानीटरिंग हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां पर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता व इसके माध्यम से हो रही मानीटरिंग का परीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्टेट प्रधानाचार्य व अन्य सम्बंधित से परीक्षा केन्द्र पर कुल कितने अभ्यर्थिंयों का नामांकन है तथा उसके सापेक्ष कितने अभ्यर्थीं आज की परीक्षा में सम्मिलित हुए है तथा सम्बंधित केन्द्र में परीक्षा कितने कक्षों में आयोजित हो रही है एवं उनके बैठने के सीटिंग अरेजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के द्वारा केन्द्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया।

राजकीय मौन पालन प्रशिक्षण केन्द्र कम्पनीबाग में तीन माह (90 दिवसीय)प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मधुमक्खी पालन अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।मधुमक्खियों से शहद उत्पादन के साथ-साथ फसलों में पर-परागण से पौधों की जीवितता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है।कृषि के साथ साथ अन्य ऐसे अनुपूरक व्यवस्था अपनाये जाने की आवश्यकता है जिसमे भूमि की ज्यादा जरूरत न हो।इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के उ‌द्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण केन्द्र प्रयागराज में दीर्घकालीन मुधमक्खी पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन माह (90 दिवसीय)का प्रशिक्षण सत्र दिनाँक 16.09.2025 से 15.12.2025 तक राजकीय मौन पालन प्रशिक्षण केन्द्र कम्पनीबाग प्रयागराज पर आरम्भ हो रहा है।यह प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जायेगा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों को रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।इस प्रशिक्षण में पुरूष एवं महिलायें भाग ले सकती है। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा-08 पास होना आवश्यक है।अधीक्षक राजकीय उद्यान के कार्यालय से सम्पर्क कर निर्धारित प्रारूप पर दिनाँक 15.09.2025 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन पत्र के साथ दो सम्भ्रान्त व्यक्तियों या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया सम्मानित।


शिक्षा जगत में अनुपम योगदान के लिए रवीन्द्र कुशवाहा हुए सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार व शिक्षाविद् रवीन्द्र कुशवाहा को शिक्षा जगत में उनके डीएवी कॉलेज के 33 वर्षों के अनुपम एवं उल्लेखनीय कार्यों तथा कला जगत की सेवा के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर इकाई द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में मंच पर रवीन्द्र कुशवाहा को अंग-वस्त्र, प्रशस्ति-पत्र व शानदार ट्रॉफी से भव्य सम्मान किया।बताते चलें कि शिक्षक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने सरकार के कहने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद् की 40 पुस्तकें एनसीईआरटी पैटर्न पर चित्रित कर शिक्षा जगत को अनमोल तोहफा दिया है उत्तर प्रदेश के सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी प्राइमरी तथा माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में वह पुस्तकें आज भी पढ़ाई जा रही है।

उपमुख्यमंत्री ने संगोष्ठी में सभी गुरुओं का सम्मान करते हुए कहा कि गुरु का पद ईश्वर से भी बढ़कर है वही राष्ट्र निर्माण करता है तथा छात्र को डॉक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक नेता ही नहीं बल्कि सभी कुछ वही बनाता है और जीवन निर्माणकर जीवन जीना सिखाता है प्रत्येक वंदनीय गुरुओं को कोटि-कोटि प्रणाम है।

पूर्व गन्ना विकास मंत्री नरेन्द्र कुमार गौड़ ने भी गुरुओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहां कि गुरु ही राष्ट्र निर्माता है और वह पूज्यनीय है भाजपा महानगर इकाई के सभी पदाधिकारीगण इस शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में शामिल होकर इस कार्यक्रम का सम्मान बढ़ाया।शिक्षाविद कवि-कलाकार रविन्द्र कुशवाहा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

भूमिधरी जमीन पर बाउंड्री वॉल कराने गए युवक समेत भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील करछना क्षेत्र के बस्तर ग्राम सभा में शुक्रवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी के दौरान तनाव की स्थिति बन गई।जहां थोड़ी देर बाद एक पक्ष के दर्जनों लोग लाठी डंडा व कटवासा लेकर पहुंचे और दूसरे पक्ष पर अचानक हमला करते हुए मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया। हौजकटोरवा गांव निवासी महेंद्र कुमार पुत्र गेदा प्रसाद पटेल का गांव के मौजा बस्तर ग्राम सभा में हाईवे के बगल भूमि धरी जमीन है। बीते दिनों वह अपनी जमीन पर निर्माण करने के लिए जा रहे थे।उसी दरमियान पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा अपनी जमीन बताकर आपत्ति जताई गई। मामले को लेकर किसान महेंद्र कुमार के द्वारा न्यायालय में धारा 24 की अपील किया गया।

ग्राम न्यायालय के आदेश पर राजस्व की गठित संयुक्त टीम ने 3 अप्रैल 2025 को मौके पहुंची। जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में जमीन का सीमांकन कराते हुए पत्थर गड़ी करा कर कब्ज दे दिया गया था।कब्जा मिलने के बाद महेन्द्र कुमार के द्वारा जमीन के चारों तरफ जाल लगाकर घेराव कर दिया गया।

शुक्रवार दोपहर वह अपनी जमीन की साफ सफाई व बाउंड्री वॉल करने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे।जिसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई तो लाठी डंडा व कटवासा लेकर गिरोह बंद तरीके से मौके पर पहुंचे। वहां पर मौजूद महेंद्र कुमार पर अचानक हमला कर दिया। जिसे देख महेंद्र कुमार के भाइयों ने बीच बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर पहुंचकर बांस बल्ली लगाकर चक्का जाम कर दिया गया।

इस दौरान 20 मिनट तक हाइवे जाम रहा वाहनों की लम्बी कटारे लग गई।सूचना होने पर करछना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया। आवागमन सुचारु रूप से पुनः चालू हो गया।

महापौर ने पार्षद उमेश चन्द्र मिश्रा को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में आज 06 सितम्बर 2025 को प्रातः11बजे श्री उमेश चन्द्र मिश्रा पार्षद वार्ड 48 अलोपीबाग के निधन के उपरान्त श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उमेश चन्द्र मिश्रा पार्षद वार्ड 48 अलोपीबाग को महापौर एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन धारण किया गया।इसके साथ ही अन्य पूर्व पार्षद कृष्ण देव कुटटू बसन्त लाल के0के0तिवारी विजय अरोरा तथा डा0श्याम बिहारी अग्रवाल को भी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गयी।

भावपूर्ण श्रद्धांजली कार्यक्रम उपरान्त आज नगर निगम प्रयागराज के समस्त जोन कार्यालय जलकल विभाग तथा मुख्यालय बन्द रहेगे।उक्त कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रयागराज पार्षगण नगर निगम प्रयागराज के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।