करछना के बसही नारायणपुर में कचरे का अंबार नालियों में गंदगी से मचा हाहाकार
![]()
ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की लापरवाही पर भड़के लोग डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के ग्राम सभा बसही नरायणपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।गांव की गलियों और नालियों में गन्दगी कीचड़ और कचरे का अंबार लगा है।जगह-जगह पानी भरने से दुर्गंध फैल रही है और ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।ग्रामवासियों का कहना है कि नालियों की सफाई हुए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है।नालों में घास और गाद जम गई है जिसके चलते पानी की निकासी बंद हो गई।अब मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और डेंगू मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो गई है।गांव के लोग आरोप लगा रहे है कि ग्राम प्रधान और तैनात सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि हर साल सरकार की ओर से ग्राम पंचायत को सफाई के लिए लाखों रुपये का बजट उपलब्ध कराया जाता है लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा।सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सफाई के नाम पर मिलने वाला सरकारी पैसा कहां खर्च किया जा रहा है।ग्रामीण रामसेवक हरिदास और कमला देवी का कहना है कि"गांव में गंदगी की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे है।चारों तरफ मच्छर और दुर्गंध फैली हुई है।सफाई कर्मी महीने में एक बार भी नहीं आते।सफाई कर्मी पंचायत कार्यालय तक सीमित रहते है।अब गांव की हालत खराब होने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।"ग्रामीणों की नाराजगी अब तेजी से बढ़ रही है।उनका कहना है कि अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो हम लोग इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।
Sep 07 2025, 11:08