मनकामेश्वर धाम लालापुर में उमड़ी आस्था की बयार,मांगा विश्व कल्याण का वरदान।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के लालापुर स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में शुक्रवार को आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला।मंदिर परिसर में दर्शन- पूजन करने पहुंचे क्षेत्र की तीन प्रमुख हस्तियों पूर्व जिलाध्यक्ष पत्रकार महेश प्रसाद त्रिपाठी,व समाजसेवी एवं पत्रकार बालेन्द्र कुमार बलराम तथा बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने अपने-अपने परिवारजनों संग भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर आराधना की।
इस पावन अवसर पर तीनों महान विभूतियों ने न केवल परिवारजनों की कुशलता एवं धर्मनगरी प्रयागराज की उन्नति की प्रार्थना की, बल्कि संपूर्ण विश्व में सुख-शांति, समृद्धि और भाईचारे की मंगलकामना भी की। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव स्तुति और "हर हर महादेव" के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।
दर्शन के दौरान भक्ति और अध्यात्म का ऐसा अद्भुत संगम बना कि हर कोई भाव-विभोर हो गया।स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना रहा कि जब भी जनप्रतिनिधि समाजसेवी और पत्रकार जैसे जिम्मेदार लोग ईश्वर के चरणों में समर्पित होकर समाज और राष्ट्र के कल्याण की कामना करते हैं, तो उसका प्रभाव दूरगामी होता है। मनकामेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित इस सामूहिक दर्शन- पूजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि आस्था ही जीवन को दिशा देती है और समाज को जोड़ती है।
Sep 07 2025, 11:00