कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया सम्मानित।
शिक्षा जगत में अनुपम योगदान के लिए रवीन्द्र कुशवाहा हुए सम्मानित।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार व शिक्षाविद् रवीन्द्र कुशवाहा को शिक्षा जगत में उनके डीएवी कॉलेज के 33 वर्षों के अनुपम एवं उल्लेखनीय कार्यों तथा कला जगत की सेवा के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर इकाई द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में मंच पर रवीन्द्र कुशवाहा को अंग-वस्त्र, प्रशस्ति-पत्र व शानदार ट्रॉफी से भव्य सम्मान किया।बताते चलें कि शिक्षक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने सरकार के कहने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद् की 40 पुस्तकें एनसीईआरटी पैटर्न पर चित्रित कर शिक्षा जगत को अनमोल तोहफा दिया है उत्तर प्रदेश के सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी प्राइमरी तथा माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में वह पुस्तकें आज भी पढ़ाई जा रही है।
उपमुख्यमंत्री ने संगोष्ठी में सभी गुरुओं का सम्मान करते हुए कहा कि गुरु का पद ईश्वर से भी बढ़कर है वही राष्ट्र निर्माण करता है तथा छात्र को डॉक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक नेता ही नहीं बल्कि सभी कुछ वही बनाता है और जीवन निर्माणकर जीवन जीना सिखाता है प्रत्येक वंदनीय गुरुओं को कोटि-कोटि प्रणाम है।
पूर्व गन्ना विकास मंत्री नरेन्द्र कुमार गौड़ ने भी गुरुओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहां कि गुरु ही राष्ट्र निर्माता है और वह पूज्यनीय है भाजपा महानगर इकाई के सभी पदाधिकारीगण इस शिक्षक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में शामिल होकर इस कार्यक्रम का सम्मान बढ़ाया।शिक्षाविद कवि-कलाकार रविन्द्र कुशवाहा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 06 2025, 18:14