भूमिधरी जमीन पर बाउंड्री वॉल कराने गए युवक समेत भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील करछना क्षेत्र के बस्तर ग्राम सभा में शुक्रवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी के दौरान तनाव की स्थिति बन गई।जहां थोड़ी देर बाद एक पक्ष के दर्जनों लोग लाठी डंडा व कटवासा लेकर पहुंचे और दूसरे पक्ष पर अचानक हमला करते हुए मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया। हौजकटोरवा गांव निवासी महेंद्र कुमार पुत्र गेदा प्रसाद पटेल का गांव के मौजा बस्तर ग्राम सभा में हाईवे के बगल भूमि धरी जमीन है। बीते दिनों वह अपनी जमीन पर निर्माण करने के लिए जा रहे थे।उसी दरमियान पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा अपनी जमीन बताकर आपत्ति जताई गई। मामले को लेकर किसान महेंद्र कुमार के द्वारा न्यायालय में धारा 24 की अपील किया गया।
ग्राम न्यायालय के आदेश पर राजस्व की गठित संयुक्त टीम ने 3 अप्रैल 2025 को मौके पहुंची। जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में जमीन का सीमांकन कराते हुए पत्थर गड़ी करा कर कब्ज दे दिया गया था।कब्जा मिलने के बाद महेन्द्र कुमार के द्वारा जमीन के चारों तरफ जाल लगाकर घेराव कर दिया गया।
शुक्रवार दोपहर वह अपनी जमीन की साफ सफाई व बाउंड्री वॉल करने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे।जिसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई तो लाठी डंडा व कटवासा लेकर गिरोह बंद तरीके से मौके पर पहुंचे। वहां पर मौजूद महेंद्र कुमार पर अचानक हमला कर दिया। जिसे देख महेंद्र कुमार के भाइयों ने बीच बचाव करने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर पहुंचकर बांस बल्ली लगाकर चक्का जाम कर दिया गया।
इस दौरान 20 मिनट तक हाइवे जाम रहा वाहनों की लम्बी कटारे लग गई।सूचना होने पर करछना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया। आवागमन सुचारु रूप से पुनः चालू हो गया।
Sep 06 2025, 17:22