/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया बरावफात का जुलूस Prayagraj
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया बरावफात का जुलूस

पुलिस प्रशासन के मौजुदगी में माण्डा भारतगंज क्षेत्र में निकला जूलूस

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत जिला अपराध निरोधक समिति तहसील मेजा क्षेत्र के थाना कमेटी माण्डा के भारतगंज में बरावफात जूलूस के वक्त थाना कमेटी प्रभारी माण्डा अलाउद्दीन नंदगोपाल भागीरथी पाल अनसयासीन आदि वालेंटियर जूलूस को सकुशल सम्पन्न कराते हुए और काफ़ी संख्या में पुलिस पीएसी बल के जवान उपस्थित रहे इस मौके पर ए डी सी पी जंग बहादुर यादव के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर माण्डा शैलेन्द्र सिंह अपने उप निरीक्षकगण पुलिस बल के साथ उपस्थित रहकर जूलूस के साथ चल कर सकुशल सम्पन्न कराया गया।जिला अपराध निरोधक समिति तहसील सचिव दिग्विजय सिंह समिति के पदाधिकारियों को अपने नियंत्रण में रखते हुए भारतगंज जूलूस में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें।नगर पंचायत भारतगंज अधिशाषी अधिकारी बंटी भी उपस्थित रही समिति के वालेंटियर्स तहसील मेजा परिक्षेत्र के मेजा खास जरार अमिलिया सिरसा आदि स्थानो पर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात को नियंत्रित करते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

शिक्षक दिवस पर हर्षोल्लास के साथ सम्मान समारोह का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एस जे जी पी हायर सेकेन्डरी स्कूल ओडगी तरहार लालापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।हरिशंकर पाण्डेय इंटरमीडिएट कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया।आयोजन का संचालन शिक्षक मयंक मनी त्रिपाठी के द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि शिष्य एक कच्चकच्चे घड़े की तरह होता है जिससे गुरु अपनी डांट फटकार और तपन से पक्का घड़ा बनाते हैं जिससे वह योग्य बनता हैअभिभावकों और क्षेत्र की सभ्रांत व्यक्तियों तथा बच्चों की गरिमा मयि उपस्थित वहां बनी रही हजारों की संख्या में लोग वहां उपस्थित हुए और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।हरिशंकर पाण्डेय इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी यह जितने भी अध्यापक गण हैं सब शुरुआती दौर के है लगभग 90% वहां पर उपस्थित लोग उनके द्वारा पढ़ाए हुए थे जोकि कुछ ना कुछ मुकाम हासिल किये थे।आयोजक मंडल ने गुरुओं का सम्मान किया जिसमे मिथलेश श्रीवास्तव ने कहा की इस आयोजन का मुख्य श्रेय शिक्षक अंबिका दत्त पांडे को जाता है जिन्होंने अपनी मेहनत से सबको आमंत्रित किया और सारी व्यवस्था की जिससे हम सब को यह अवसर मिला डॉ. नीरज द्विवेदी ने गुरुओं का गुरुओ का पद प्रक्षालन कर शाल और स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके बाद उन्होंने कहा कि गुरु हमारे जीवन की अनमोल धरोहर गुरु प्रकाश है गुरु बुद्धि है गुरु तेज है गुरु संसार है सर्व प्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना और उसके बाद स्वागत गीत फिर अनेक कार्य क्रम प्रस्तुत किये गए।डॉक्टर चुन्नीलाल त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है।और उनका मार्गदर्शन करते हैं।इस कार्यक्रम में शिक्षकों और शिष्यों की भावनात्मक मुलाकात ने लोगों को भाव विभोर किया। शिक्षकों की डांट फटकार और शिक्षा की सराहना की गई।इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों के प्रति सम्मान और उनकी भूमिका को समझने में मदद मिलती है।

पति ने पत्नी सहित ससुराल वालो पर किया हमला

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।घुरपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी समेत सास ससुर व साली पर किया हमला और हत्या करने का किया प्रयास यह मामला घुरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा उमरी गांव का है जहां कमलेश पटेल पुत्री लक्ष्मीनारायण की पुत्री कंचन का विवाह बेलसरा गांव निवासी संदीप पटेल पुत्र बृंदा प्रसाद के साथ 8 साल पहले हुआ था जिसके तीन बच्चे हैं शादी के बाद कुछ दिन बाद तक ठीक ठाक चल रहा था कुछ साल बाद वह पत्नी को परेशान करने लगा था और ससुराल वालों को भी जान से मारने की धमकी देता रहा है।

कल देर शाम दामाद ससुराल पहुंचा और पत्नी के साथ ही सास ससुर व साली पर और एक के बाद एक सभी पर हमला किया जिससे गम्भीर चोट आई मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल भेजवाया गया।पुलिस ने हत्या करने के प्रयास में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रवी अव्वल के उपलक्ष्य में जूलूस सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर पंचायत कोराव अन्तर्गत दिनांक 5 सितम्बर सन 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रवि अव्वल के पर्व पर जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त प्रयागराज पुलिस आयुक्त(यातायात) पुलिस आयुक्त यमुना नगर प्रदेश सचिव DCPC संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में दिनांक 5 सितम्बर सन 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रवि अव्वल के उपलक्ष्य में जूलूस निकल गया जो की स कुशल सम्पन्न हुआ जिसमें यातायात को सुगम बनाने हेतु जिला अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के आदेशानुसार थाना समिति प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्र डी सी पी सी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कहीं पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हों जूलूस वाले स्थल पर पैनी नजर रखते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने अपनी यहां भूमिका निभाई।जिसमें संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम चिदानंद अजय कुमार पृथ्वीराज वर्मा उमेश कुमार सियाराम अवनीश नारायण रमाकांत सिंह राजू पासवान मुकेश कुमार एस आई गिरीश चंद्र राय एस आई समीम खान एस आई अजय कुमार एस आई सुमित कुमार एस आई दीपक राजपूत एस आई शिवानी पटेल एस आई कृष्णा सोनी एस आई सरिता पाल ‌ कांस्टेबल सोनू यादव सत्य प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

अकीदत और शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोरांव क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने निर्धारित रास्ते से महुली कुदर देवघाट कोसफरा अल्हवा अमिलिया पाल समेत नगर पंचायत कोरांव में पूरे अकीदत एवं शानो शौकत के साथ बारह रबीउल अव्वल का जुलूस निकाला गया जिसमे बच्चे बुजुर्ग नौजवानों के साथ विभिन्न राजनैतिक दल को लोग शामिल होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का हौसला अफजाई किया इस बीच जहां एक ओर जगह जगह अकीदतमंदो द्वारा लंगर का आयोजन किया गया था तो वहीं दूसरी ओर लोग डीजे बजाते हुए नारे तकबीर अल्लाह अकबर की सदा बुलन्द करते रहे।जुलूस में शामिल पप्पू लाल निषाद जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यमुनापार प्रयागराज ने कहा कि बारह रबीउल अव्वल का त्योहार एकता अखंडता मानव सेवा से प्रेरित है मुहम्मद साहब आजीवन कमजोर शोषित वंचित बीमारों की सेवा करने का संदेश देने का कार्य किया।पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी कोरांव समाजवादी पार्टी ने कहा कि मुहम्मद साहब के जीवनी से समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कि किस तरह मुहम्मद साहब खुद मुसीबत में रहते हुए लोगों की मदद करते थे और अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से समाज को अंधकार से निकाल कर उजाले की ओर लेकर आए उस वक्त के विपरीत परिस्थितियों में मुस्लिम धर्म की स्थापना करते हुए उसका विस्तार पूरे विश्व में किया।जुलूस में मुख्य रूप से सोमदत्त सिंह पटेल राजेश पांडे मेहताब खान नगर अध्यक्ष यूसुफ अली नौशाद अंसारी शहादत अली हारून अंसारी विनय सोनकर यूनुस अली कमाता यादव प्रदीप निषाद कृपा शंकर बिंद मनोवर अंसारी महबूब अंसारी गुलज़ार अली मौलाना तहफ्फुज अली मौलाना शौकत अली मौलाना सरफुद्दीन रजवी रविंद्र जैसल पवन सोनकर सुमन कोल सीमा अंसारी अजीत यादव राम निरंजन विश्वकर्मा आदि।वही ग्राम प्रधान अमिलियापाल मो.ललन के नेतृत्व में अकीदत एवं शानो शौकत के साथ बारह रबीउल अव्वल का जुलूस निकाला गया।इस मौके पर मय फोर्स के साथ इंस्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा उपस्थित रहे।

राग द्वेष से ऊपर उठकर कार्य करें शिक्षक-प्रो.सत्यकाम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर कुलपति ने शिक्षकों को सम्मानित किया। सरस्वती परिसर स्थित तिलक सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों का कुलपति प्रो. सत्यकाम ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सम्मान के क्रम में सभी प्राध्यापकों पर पुष्प वर्षा की गयी।शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम का एन आई आर एफ रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सभी अध्यापकों से मेहनत कर विश्वविद्यालय को उन्नत शिखर पर ले जाने का आह्वान किया।कुलपति ने कहा कि गुरु हमेशा प्रकाश दिखाता है अंधकार को मिटाता है।वह स्वयं जल कर दूसरों को प्रकाशित करता है।उन्होंने कहा कि राग द्वेष रंग समुदाय की भावना से ऊपर उठकर एक शिक्षक के रूप में काम करे। एक शिक्षक के रूप में किया गया काम विश्वविद्यालय को आगे ले जाएगा।

एक शिक्षक अपने कर्तव्य के दायित्व का निर्वहन करेेगा तो राष्ट्र का उत्थान होगा और 2047 में विकसित भारत का सपना साकार होगा।मुख्य वक्ता प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी निदेशक मानविकी ने वर्तमान में शिक्षक की भूमिका कर्तव्य एवं दायित्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि भारत में गुरु शिष्य परम्परा प्राचीन काल से काफी समृद्ध रही है। समारोह में शोध छात्रों ने भी कुलपति को पुष्प देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति प्रो. सत्य काम ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो.एस कुमार ने प्रारंभ में कुलपति का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय सिंह ने दिया।

संत मदर टेरेसा की 28वीं पुण्यतिथि पर सर्वधर्म समभाव का सन्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संत मदर टेरेसा की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रेक्षागृह में रोमन कैथोलिक डायोसिस ऑफ इलाहाबाद द्वारा एक भव्य अंतरधार्मिक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।सद्भाव और मानवता’ विषय पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मदर टेरेसा के सर्वधर्म समभाव और निस्वार्थ सेवा के सन्देश को पुनर्जीवित करना था।कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 5 बजे मदर टेरेसा के जीवन पर एक प्रेरक पावरपॉइंट प्रस्तुति और बेथानी कॉन्वेंट स्कूल नैनी की छात्राओं के मनमोहक प्रार्थना नृत्य से हुआ।मदर टेरेसा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने पवित्र ग्रंथों से एकता शांति और मानव सेवा का संदेश देना।इस क्रम में सत्य प्रकाश तिवारी(हिंदू) मौलाना डॉ.मुंतजिर मेहदी (इस्लाम)ज्ञानी चरण सिंह (सिख)फादर जोसेफ फ्रांसिस (ईसाई)डॉ.जी.एस.शाक्य एवं भंते नितेश वर्धन(बौद्ध)डॉ. संतोष कुमार जैन(जैन) ब्रह्मकुमारी मनोरमा दीदी और संत वीरेन्द्र साहेब(कबीर पंथ) ने शिरकत की।दिव्य ज्योति निकेतन(दृष्टिबाधित बच्चों के विद्यालय)के छात्रों के मार्मिक समूह गान सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं के नृत्य और सेंट जोसेफ्स रीजनल सेमिनरी के छात्रों द्वारा मदर टेरेसा के जीवन पर आधारित एक सारगर्भित नाटक ने सभी का हृदय छू लिया।

मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम संयोजक बिशप लुईस मस्करेन्हास ने अपने आशीर्वचन में मदर टेरेसा के जीवन से प्रेरणा लेकर मानवता की सेवा करने का आह्वान किया।इस अवसर पर मुइराबाद स्थित निर्मला शिशु भवन की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की बहनों का विशेष सम्मान भी किया गया।बिशप मस्करेन्हास ने सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में नाजरेथ अस्पताल के निदेशक फादर विपिन डिसूज़ा सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डिसिल्वा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लिजी सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर बेस्सी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।रेव सिस्टर Martha CJ ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कार्यक्रम के संचालक एवं अंतर-धार्मिक एकता एवं संवाद आयोग के निदेशक रेवरेंड फादर वलेरियन डिसूजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की उद्घोषणा सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज की शिक्षिकाओं नीता मिश्रा रुचि श्रीवास्तव रिचा टिर्की और वर्णिका प्रजापति ने की।यह समारोह मदर टेरेसा के अमर संदेश को एक बार फिर से प्रसारित करने में सफल रहा।

खो.खो प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की टीम प्रथम स्थान. आई पी एस मनीष कुमार शांडिल्य ने खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का आयोजन तक कमिश्नरेट प्रयागराज में हुआ था।इस वाहिनी में व्यवस्थापित होकर अभ्यासरत पीएसी पूर्वी जोन की टीम द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।जिसमें फेंसिंग प्रतियोगिता में व खो-खो प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आज दिनांक 04.09.2025 को पीएसी पूर्वी जोन कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता के समस्त खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य(आई पी एस)द्वारा उत्साहवर्धन किया गया व उनको भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला गया जुलूस गूँजे नारे-ए-तकबीर सरकार की आमद मरहबा

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज घूरपुर की फिज़ा ईमान और मोहब्बत के रंग में रंगी नज़र आई।हज़रत मोहम्मद साहब की पैदाइश की ख़ुशी में एक भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें हजारो की तादाद में मुसलमान भाई शामिल हुए।जुलूस का आग़ाज़ घूरपुर रीवाँ रोड स्थित ईदगाह से किया गया और रीवाँ रोड हाइवे से होते हुए घूरपुर चौराहे से लौटकर घूरपुर घोसियाना की मस्जिद के पास पहुंचकर समाप्त किया गया।

जुलूस में बच्चे नौजवान और बुज़ुर्ग सभी हाथों में हरे झंडे लेकर नारे-ए-पाक नारे-ए-तकबीर नारे ए- रिसालत सरकार की आमद और नात-ए-पाक पढ़ते नज़र आए। जगह-जगह इस्तकबाल किया गया और मीठाइयां बांटी गई।मस्जिदो गलियों और चौराहों को हरी लाइटों और सजावट से जगमगाया गया।जुलूस में अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम दिया गया।प्रशासन की तरफ से भी जुलूस की सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए गए।पूरे जुलूस में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। जुलूस के दौरान पुलिस उपायुक्त करछना ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

शांतिपूर्वक ढंग से जुलूस को संपन्न कराने में तंजीम घोंसी समाज के सदस्य रफाकत अली मुजीबुर रहमान इम्तियाज अली अंसार अहमद बबलू अदनान रिजवान अहमद मो0 कमर इफ्तेखार अहमद सहित अन्य स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान देते हुए।

विशेष मतदाता दिवस का आयोजन 07 सितम्बर

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण के अन्तर्गत पात्र/अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जाने पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज किसी मतदाता की प्रविष्टि में संशोधन किये जाने तथा पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज अपात्र मतदाताओं का नाम नियमानुसार विलोपित किये जाने हेतु 07.09.2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक विशेष मतदाता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

इस दिन प्रत्येक बी0एल0ओ0 अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक सुसंगत पंचायत निर्वाचक नामावली संबंधित क्षेत्र की विधानसभा निर्वाचक नामावली तथा संलग्नक-11 (निर्वाचक गणना पत्रक) लेकर उपस्थित रहेंगे तथा पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज मकानों में 01.01.2025 के अनुसार जिन अर्ह व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है अथवा किन्हीं कारणों से उन मकानों में किसी व्यक्ति का नाम छूट गया है तो नियमानुसार एवं विहित रीति से उनकी प्रविष्टि संलग्नक-11 (निर्वाचक गणना पत्रक)में करेगे।

नये बने मकानों के सन्दर्भ में पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज दो मकानों के बीच में नया मकान बना है तो उन्होंने नया मकान नं0 देते हुए यथा 2क, 6क, 6ख, 8क आदि दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम संलग्नक-11(निर्वाचक गणना पत्रक) में नियमानुसार विहित रीति से दर्ज किया जायेगा।

संलग्नक-11(निर्वाचक गणना पत्रक)में मतदाताओं का नाम परिवर्धित किये जाने हेतु सुसंगत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के साथ-साथ मान्य पहचान पत्रों का भी संज्ञान लिया जायेगा।

संलग्नक-11(निर्वाचक गणना पत्रक) में किसी मतदाता की प्रविष्टि में संशोधन तथा विलोपन की प्रविष्टि दर्ज किये जाने हेतु भी बी0एल0ओ0 द्वारा नियमानुसार एवं विहित रीति से कार्यवाही की जायेगी। तदुपरांत बी0एल0ओ0 द्वारा परिवर्धन सूची संशोधन सूची एवं विलोपन सूची तैयार करने के संबंध में नियमानुसार एवं विहित रीति से कार्यवाही की जायेगी।07.09.2025 (रविवार)विशेष मतदाता दिवस पर सभी समस्त अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर बी0एल0ओ0 की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे तथा मतदान केन्द्रों के सामने अपनी सेल्फी लेकर उसकी फोटो व्हाट्सएप ग्रुप‘‘पंचायत नामावली पुनरीक्षण-2025’’पर प्रेषित करेंगे।

उपरोक्त जिन अधिकारियों की मतदान केन्द्र सहित सेल्फी उक्त ग्रुप में प्राप्त नहीं होगी तो यह माना जायेगा कि संबंधित अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया गया है तथा इसका प्रतिकूल संज्ञान लिया जायेगा।अतः उक्त के सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0)समस्त तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0)समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) सहायक समन्वयक अधिकारियो को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को उपरोक्त के संबंध में अवगत कराते हुए इसका निःशुल्क व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।