शिक्षक दिवस पर हर्षोल्लास के साथ सम्मान समारोह का आयोजन
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।एस जे जी पी हायर सेकेन्डरी स्कूल ओडगी तरहार लालापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।हरिशंकर पाण्डेय इंटरमीडिएट कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया।आयोजन का संचालन शिक्षक मयंक मनी त्रिपाठी के द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि शिष्य एक कच्चकच्चे घड़े की तरह होता है जिससे गुरु अपनी डांट फटकार और तपन से पक्का घड़ा बनाते हैं जिससे वह योग्य बनता हैअभिभावकों और क्षेत्र की सभ्रांत व्यक्तियों तथा बच्चों की गरिमा मयि उपस्थित वहां बनी रही हजारों की संख्या में लोग वहां उपस्थित हुए और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।हरिशंकर पाण्डेय इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी यह जितने भी अध्यापक गण हैं सब शुरुआती दौर के है लगभग 90% वहां पर उपस्थित लोग उनके द्वारा पढ़ाए हुए थे जोकि कुछ ना कुछ मुकाम हासिल किये थे।आयोजक मंडल ने गुरुओं का सम्मान किया जिसमे मिथलेश श्रीवास्तव ने कहा की इस आयोजन का मुख्य श्रेय शिक्षक अंबिका दत्त पांडे को जाता है जिन्होंने अपनी मेहनत से सबको आमंत्रित किया और सारी व्यवस्था की जिससे हम सब को यह अवसर मिला डॉ. नीरज द्विवेदी ने गुरुओं का गुरुओ का पद प्रक्षालन कर शाल और स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके बाद उन्होंने कहा कि गुरु हमारे जीवन की अनमोल धरोहर गुरु प्रकाश है गुरु बुद्धि है गुरु तेज है गुरु संसार है सर्व प्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना और उसके बाद स्वागत गीत फिर अनेक कार्य क्रम प्रस्तुत किये गए।डॉक्टर चुन्नीलाल त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है।और उनका मार्गदर्शन करते हैं।इस कार्यक्रम में शिक्षकों और शिष्यों की भावनात्मक मुलाकात ने लोगों को भाव विभोर किया। शिक्षकों की डांट फटकार और शिक्षा की सराहना की गई।इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों के प्रति सम्मान और उनकी भूमिका को समझने में मदद मिलती है।
Sep 06 2025, 11:10