सांसद फूलपुर व सांसद भदोही/अध्यक्ष जिला विकास निगरानी समिति(दिशा)की बैठक सम्पन्न
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सांसद फूलपुर व सांसद भदोही अध्यक्ष जिला विकास निगरानी समिति (दिशा)प्रवीण पटेल की व डॉ0विनोद कुमार बिन्द की अध्यक्षता में गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा)की बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया एवं विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा)प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन जल जीवन मिशन यूपीडा लघु सिंचाई दुग्ध विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य प्रमुख विषयों पर समिति के द्वारा विस्तार से समीक्षा की गयी एवं समिति के द्वारा बैठक में कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने एवं अन्य समस्याओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना(मनरेगा)के कार्यों की समीक्षा करते हुए समिति के द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत रजिस्टर्ड फर्म की जानकारी ली गयी।उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत रजिस्टर्ड फर्म से ही कार्य कराये जाने तथा भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि निर्धारित रेशिओ के अनुसार ही पक्के एवं कच्चे कार्य को कराया जाये।
सांसद ने मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्यों में जनप्रतिनिधियों का सुझाव लेकर जो काम अत्यंत महत्वपूर्ण व आवश्यक हो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले कराये जाने के लिए कहा है।समिति के द्वारा कहा गया कि मनरेगा के माध्यम से पानी निकासी हेतु नालो एवं सहायक नदियों का जीर्णोद्धार किया जाये ताकि सिंचाई व पानी की निकासी की समस्या दूर हो। अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि जॉब कार्ड का सत्यापन भी करा लिया जाये जो लोग कार्य करते है उन्हीं का भुगतान हो।
इसी तरह से ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय का भुगतान भी समय से किया जाये।बैठक में समिति ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों का सत्यापन कराकर जो सड़के खराब है उनको गड्ढ़ामुक्त किया जाये जिन सड़को के निर्माण में अभी 5 वर्ष नहीं हुए है और वे सड़के खराब हो गयी है, उनको मेंटीनेस योजना के तहत ठीक कराये जाने के लिए कहा है।समिति के द्वारा कहा गया कि पीएमजेएसवाई के तहत जो सड़के स्वीकृत है। उनको समय से पूर्ण कर लिया जाये यदि सड़कों के निर्माण कार्य में यदि कहीं से भी गुणवत्ता में कमी पाये जाये या कार्यों में लापरवाही पायी जाती है तो सम्बंधित ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।समिति ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की समीक्षा में पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के तहत जो भी पात्र लोग है उनको योजना से अवश्य ही लाभान्वित कराया जाये।समिति के द्वारा यह भी कहा गया कि जिन लोगो की पेंशन बंद की जाये उनका क्रास सत्यापन अवश्य करा लिया जाये तथा पेंशन बंद होने के कारणों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाये।
समिति ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गांव की सड़के स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण सहित अन्य जो भी कार्य शेष है उन सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जाये।अध्यक्ष ने कहा कि आगे से जो भी कार्य योजना बनायी जाये उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सुझाव अवश्य लिया जाये उस योजना के बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी भी दी जाये।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के खेतो की मिट्टी की जांच किया जाना सुनिश्चित किया जाये।मिट्टी की जांच कराकर उस मिट्टी के अनुसार किसानों को फसल लगाये जाने के लिए जागरूक करने के लिए कहा है तथा परीक्षण में जो भी कमियां पायी जाये उनको दूर करने के उपाय भी किए जाये। किसानों को वर्मी कम्पोस्ट प्राकृतिक खेती एवं फसल चक्र को अपनाने के लिए बढ़ावा दिया जाये।कृषि से सम्बंधित योजनाओं के बारे में जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाये उसके बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए उनको भी कार्यक्रम में शामिल अवश्य किया जाये।
अध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाये जाने के लिए कहा है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान समिति ने कहा कि खाद की जो भी समितियां है।उनमें समानता से खाद उपलब्ध करायी जाये।किसानों को खाद बीज सहित अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। इसकी निरंतर निगरानी के करने के निर्देश दिए है।कहा कि ओवर रेटिग एवं नकली खाद बेचने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। बैठक में कहा गया कि सभी समितियों को क्रियाशील बनाये रखा जाये।समिति के सदस्यों के द्वारा कहा गया कि आने वाले समय में डीएपी खाद की आवश्यकता होगी जिसके दृष्टिगत समय से इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये ताकि बाद में खाद की समस्या न हो।
समिति ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न होने पाये।परन्तु कोई भी अपात्र व्यक्ति इसका लाभ भी न लेने पाये।इसका प्राथमिक स्तर पर सत्यापन कराने के लिए कहा है।स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा के दौरान सिविल लाइंस साई मंदिर के आस-पास एरिया में जो भी कार्य अपूर्ण है उसको जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें।समिति ने पंचायतीराज योजना में स्वामित्व योजना के तहत घरौंदी वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि घरौंदी का वितरण निष्पक्ष एवं पारदर्शीढंग से किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत न होने पाये।यूपीडा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान जो सम्पर्क मार्ग भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो गये है उनको शत-प्रतिशत रूप से ठीक करा लिया जाये।
बैठक में यह भी कहा गया कि क्षतिग्रस्त होने के उपरांत बनाये गये सम्पर्क मार्गों के निर्माण कार्य का सत्यापन भी करा लिया जाये।सत्यापन में यदि कहीं कमी पायी जाये तो सम्बंधित ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।एन एच आई के कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि एनएचआई के द्वारा जो भी सड़के बनायी गयी है या आगे बनायी जाये उनमें जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने एवं इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगी हुई स्ट्रीट लाइटों में जो भी लाइट खराब हो, उनको ठीक कराये जाने के लिए कहा। नेशनल हाईवे पर कट वाले स्थलों के पास पौधे बड़े हो जाने के कारण क्रास करने वाले लोग स्पष्ट रूप से दिखायी नहीं देते जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है इसके लिए वहां के पौधो की छटाई समय-समय पर कराये जाने के लिए कहा है।
पीडब्लूडी के द्वारा बनायी जा रही सड़को के शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाये।अध्यक्ष ने कहा कि बरसात के कारण जो सड़के खराब हो गयी है उनका सर्वे करा लिया जाये।पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गय कि कुल 151 सड़को को चिन्हित किया गया है, जिनके सर्वे का कार्य चल रहा है।
समिति के द्वारा कहा गया कि चयनित की गयी क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जो सड़के गड्ढ़ामुक्त करायी जाये उनका भौतिक स्तर पर सत्यापन कराया जाये।समिति ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत विभाग सांसद से समय लेकर डीसी की बैठक समय-समय पर कराये ताकि विद्युत विभाग से जुड़ी जो भी समस्यायें है उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने 10 केबीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराये जाने के लिए कहा। इसके साथ ही समिति ने विद्युत विभाग जल निगम एवं पीडब्लूडी को भी आपस में एक समन्वय बैठक कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि जिन ग्राम सचिवालयों में विद्युतीकरण का कार्य अभी तक नहीं हुआ है।
जिला पंचायतराज अधिकारी विद्युत विभाग से समन्वय बनाते हुए उन ग्राम सचिवालयों में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।समिति ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत कराये गये कार्यों के लिए खोदी गयी सड़कों को गुणवत्ता के साथ ठीक कराने के लिए कहा है।साथ ही साथ यह भी कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो उसपर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।जल जीवन मिशन के अलावा भी जो योजनाएं संचालित हो रही है और वे यदि किसी कमी के कारण बंद है तो उनको ठीक कराते हुए संचालन सुनिश्चित करा लिया जाये।
समिति ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के एएनएम सेंटर बंद रहते है उनको क्रियाशील रखा जाये। 70 वर्ष से अधिक के लोगो का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता पर बनाये जाने हेतु कहा गया। इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया कि कैम्प लगाकर जो भी पात्र लोग है उनका भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही की जाये।बाढ़ से प्रभावित रहे क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अध्यक्ष सहित समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिए गए है उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के सम्बन्ध में जब भी कोई कार्ययोजना बनायी जाये उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों को भी अवश्य सम्मिलित किया जाये तथा योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों को समय से जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधायक फूलपुर दीपक पटेल विधायक कोरांव डॉ0 राजमणि विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति विधायक मेजा संदीप सिंह विधायक हण्डिया हाकिम लाल बिंद विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुखगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा नगर आयुक्त सांई तेजा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह परियोजना निदेशक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sep 05 2025, 18:13