/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz प्राइड ऑफ कोडरमा  अवॉर्ड से सम्मानित हुए शिक्षक अश्विनी तिवारी kk
प्राइड ऑफ कोडरमा  अवॉर्ड से सम्मानित हुए शिक्षक अश्विनी तिवारी
आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी को शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जिला के प्रतिष्ठित संस्था के एस एच के द्वारा प्राइड ऑफ कोडरमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।यह अवॉर्ड झुमरी तिलैया स्थित होटल अशोक में आयोजित किया गया जिसमें जिला भर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।श्री तिवारी को यह अवॉर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार एवं बिहार के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राज सोनी के हाथों प्रदान किया गया।उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में सर्वमुखी विकास करने,कुशल नेतृत्व से शिक्षा के प्रसार में लगे शिक्षकों एवं शिक्षप्रेमियों को प्रेरित करने,राष्ट्रीय स्तर की सेवाभावी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन भारत विकास परिषद से जुड़कर समाज सेवा का कार्य करने,एक मास्टर ट्रेनर के रूप में चुनाव कार्यों में जिला प्रशासन के कार्यों को समर्पित भाव से करने ,पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण को प्रोत्साहित करने आदि कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। उन्हें अवॉर्ड मिलने पर के एस एच के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार,भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पांडे ,महासचिव प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव हरिरंजन सिंह, अंचलाधिकारी संजय सिंह,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, समाजसेवी देवनारायण मोदी ,शिक्षक प्रतिनिधि सुदीप सहाय,शिवशंकर मोदी,कालेश्वर ठाकुर ,संजीव मिश्रा,रविकांत रवि,राजकिशोर दास,अजीत आजाद,दिलीप बरनवाल,विनोद गुप्ता,विजय कुमार शाखा अध्यक्ष अरुण ओझा,विमल पचीसिया,छोटेलाल पाण्डेय, जूहिदास गुप्ता,राजेश सिंह,कैलाश राणा आदि ने बधाई दी है। के एस एच अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के पूर्व श्री तिवारी को सम्मानित कर संस्था गर्व की अनुभूति करता है।यह संस्था राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्रीकृष्ण सिंह के द्वारा शिक्षा एवं समाज के लिए किए गए कार्यों को एवं ऐसे भाव रखनेवाले शिक्षकों को समाज के बीच लाने का कार्य आगे भी करेगा।
द हेरिटेज एकेडमी में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
डोमचांच द हेरिटेज एकेडमी  स्कूल में छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान सबसे पहले देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक उमेश सिंह  ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है। वे दर्शनशास्त्र का भी बहुत ज्ञान रखते थे, उन्होंने भारतीय दर्शनशास्त्र में पश्चिमी सोच की शुरुवात की थी। राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी थे, यही वजह है, उनकी याद में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बीसवीं सदी के विद्वानों में उनका नाम सबसे उपर है। किसी भी समाज ,राज्य देश का उत्थान शिक्षक के बिना असंभव है। शिक्षक का सबसे बड़ा योगदान  होता है। उसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्लास नर्सरी से फोर तक के विद्यार्थी  ने  नृत्य प्रस्तुत किए। क्लास फोर के आर्यन ,अमर,सोनम ने बताया कि टीचर्स डे क्यो मानते है स्कूल के प्रिंसिपल रंजन कुमार सिंह ने शिक्षक दिवस के महत्व को बताया। विद्यार्थीयो ने शिक्षक  के महत्व को समझा और उनके प्रति सम्मान और आदर की भावना को व्यक्त किया । मौके पर शिक्षक, शिक्षिका , कविता कुमारी,जीनत परवीन,साहिन परवीन आदि लोगो ने सभी बच्चो को जलेबी मिठाई दे कर शिक्षक दिवस मनाया।
डोमचांच प्रखंड के नावाडीह इलाके में गैरमजरूआ जमीन के विवाद का मामला, अंचल मौन
कोडरमा - डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह इलाके में जमीन विवाद का मामला सामने आया है।जसमे एक पक्ष ने डोमचांच थाने में गाली गलौज और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।एक पक्ष का कहना है उसकी ख़ातियानी जमीन है जिसपे वो घर बना रहा है।
डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह इलाके में जमीन विवाद का मामला
कोडरमा - डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह इलाके में जमीन विवाद का मामला सामने आया है।जसमे एक पक्ष ने डोमचांच थाने में गाली गलौज और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।एक पक्ष का कहना है उसकी ख़ातियानी जमीन है जिसपे वो घर बना रहा है।
भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य रामकरण सहल ने सुनाई प्रभु की बाल लीलाएं भक्तगण कथा श्रवण कर भावविभोर हो उठे और भक्ति रस में सराबोर हो गए
श्रीमद भागवत सप्ताह यज्ञ के पंचम दिवस पर व्यासपीठ से कथावाचक आचार्य श्री रामकरण सहल जी महाराज ने भक्तजनों को प्रभु श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का दिव्य प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ यजमान अनुप जोशी एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम जोशी द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। कथा प्रसंग के दौरान आचार्य रामकरण सहल ने बताया कि प्रभु ने पूतना वध कर अधर्म और अपवित्र कर्मों का नाश करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सूर्यवंश में और श्रीकृष्ण चंद्रवंश में अवतरित हुए। सूर्य बुद्धि का कारक है, जबकि चंद्र मन का कारक। जब तक बुद्धि शुद्ध नहीं होती और मन मर्यादित नहीं होता, तब तक प्रभु का प्राकट्य संभव नहीं है। कान्हा के माखन चोरी लीला का उल्लेख करते हुए उन्होंने समझाया कि यह जीवन में अपने अधिकार की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करने का संदेश देती है। गोचारण लीला के संदर्भ में आचार्य रामकरण सहल ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है क्योंकि गौ माता के रोम-रोम में देवताओं का वास है। अंत में गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि ‘गो’ का अर्थ इंद्रियां और ‘वर्धन’ का अर्थ नियंत्रण है। प्रभु ने गोवर्धन लीला कर यह सिखाया कि मन और इंद्रियों को वश में रखना ही सच्चा साधन है। मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज यादव,पूर्व सिमरिया विधायक किशुन दास, अशोक शर्मा, केदार यादव, उपस्थित हुए। भागवत कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालु भक्त , लक्ष्मण यादव, द्वारिका राणा, आनन्द मोदी, श्यामसुंदर सिंघानिया,पवन चौधरी, राजेन्द्र यादव,विनय राणा,महेश दारुका, अरविन्द चौधरी,शुशील जोशी,पवन जोशी,महेंद्र जोशी, विजय जोशी,श्रीअंश जोशी, मनोज जोशी,, चन्द्रशेखर जोशी,ईशान जोशी,संजय शर्मा,नरेन्द्र पाल, राकेश शर्मा, अरुण मोदी, संजय बनर्जी,दीनानाथ पाण्डेय, सिद्धी प्रसाद, अजय वर्मा, मनोज चन्द्रवंशी,शशि भूषण प्रसाद, सुनील सिन्हा, राजीव कालरा, कुमार पूजारा,पुष्पा जोशी,संगीता शर्मा,मंजु जोशी, सुनीता जोशी,ललीता शर्मा, सुजाता जोशी, आदि सैकड़ो श्रृद्धालु भक्त शामिल हुए।
भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य रामकरण सहल ने सुनाई प्रभु की बाल लीलाएं भक्तगण कथा श्रवण कर भावविभोर हो उठे और भक्ति रस में सराबोर हो गए
श्रीमद भागवत सप्ताह यज्ञ के पंचम दिवस पर व्यासपीठ से कथावाचक आचार्य श्री रामकरण सहल जी महाराज ने भक्तजनों को प्रभु श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का दिव्य प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ यजमान अनुप जोशी एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम जोशी द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। कथा प्रसंग के दौरान आचार्य रामकरण सहल ने बताया कि प्रभु ने पूतना वध कर अधर्म और अपवित्र कर्मों का नाश करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सूर्यवंश में और श्रीकृष्ण चंद्रवंश में अवतरित हुए। सूर्य बुद्धि का कारक है, जबकि चंद्र मन का कारक। जब तक बुद्धि शुद्ध नहीं होती और मन मर्यादित नहीं होता, तब तक प्रभु का प्राकट्य संभव नहीं है। कान्हा के माखन चोरी लीला का उल्लेख करते हुए उन्होंने समझाया कि यह जीवन में अपने अधिकार की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करने का संदेश देती है। गोचारण लीला के संदर्भ में आचार्य रामकरण सहल ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है क्योंकि गौ माता के रोम-रोम में देवताओं का वास है। अंत में गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि ‘गो’ का अर्थ इंद्रियां और ‘वर्धन’ का अर्थ नियंत्रण है। प्रभु ने गोवर्धन लीला कर यह सिखाया कि मन और इंद्रियों को वश में रखना ही सच्चा साधन है। मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज यादव,पूर्व सिमरिया विधायक किशुन दास, अशोक शर्मा, केदार यादव, उपस्थित हुए। भागवत कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालु भक्त , लक्ष्मण यादव, द्वारिका राणा, आनन्द मोदी, श्यामसुंदर सिंघानिया,पवन चौधरी, राजेन्द्र यादव,विनय राणा,महेश दारुका, अरविन्द चौधरी,शुशील जोशी,पवन जोशी,महेंद्र जोशी, विजय जोशी,श्रीअंश जोशी, मनोज जोशी,, चन्द्रशेखर जोशी,ईशान जोशी,संजय शर्मा,नरेन्द्र पाल, राकेश शर्मा, अरुण मोदी, संजय बनर्जी,दीनानाथ पाण्डेय, सिद्धी प्रसाद, अजय वर्मा, मनोज चन्द्रवंशी,शशि भूषण प्रसाद, सुनील सिन्हा, राजीव कालरा, कुमार पूजारा,पुष्पा जोशी,संगीता शर्मा,मंजु जोशी, सुनीता जोशी,ललीता शर्मा, सुजाता जोशी, आदि सैकड़ो श्रृद्धालु भक्त शामिल हुए।
डोमचांच नावाडीह में गैरमजरूआ जमीन पर दबंगो का तांडव, पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से पीड़ित परिवार त्रस्त शिकायतों के बावजूद नहीं थमा अवैध निर्माण,
विरोध करने पर श्रीकांत पांडे के घर पहुँचे दबंग, गाली-गलौज व धक्का-मुक्की डोमचांच नावाडीह पंचायत में गैरमजरूआ जमीन पर दबंगई से हो रहे अवैध निर्माण ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। महीनों से मामला लंबित है, लेकिन थाना और अंचल प्रशासन की सुस्ती ने इसे और बिगाड़ दिया है। शिकायतकर्ता श्रीकांत पांडे और डॉक्टर राजीवकांत पांडे का आरोप है कि सरकारी रेकॉर्ड में गैरमजरूआ खास दर्ज जमीन पर दबंगई के बल पर निजी निर्माण कराया जा रहा है। पुरानी शिकायत, कार्रवाई शून्य 11 जुलाई 2025 को भी श्रीकांत पांडे ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर निर्माण रोकने की मांग की थी। तब जांच का आश्वासन तो मिला, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी का नतीजा है कि दबंगों ने फिर उसी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। गंभीर आरोप – रास्ता तक किया बंद कोल इंडिया से सेवानिवृत्त श्रीकांत पांडे ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी विनय मेहता (पिता स्व. सुगनी मेहता) और उमेश मेहता (पिता रामदेव मेहता) द्वारा खाता संख्या 165, प्लॉट संख्या 20 व 30 की जमीन पर दबंगई से मकान निर्माण कराया जा रहा है। उनका कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों के नाम से निर्गत गैरमजरूआ खास है। निर्माण के कारण रास्ता तक बंद हो गया है और विरोध करने पर गाली-गलौज व धमकी दी जाती है। पुलिस की खानापूर्ति जांच, फिर भी चालू रहा काम शिकायत के बाद सोमवार को थाना की गाड़ी मौके पर पहुँची। पुलिस के आते ही निर्माण कार्य रोक दिया गया, लेकिन गाड़ी जाते ही फिर से काम शुरू हो गया। दिनभर यही सिलसिला चलता रहा — “पुलिस आते ही काम बंद, जाते ही चालू।” इससे आक्रोशित श्रीकांत पांडे ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और दबंगों की दबिश से समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समाज में नाराजगी स्थानीय लोगों का कहना है कि गैरमजरूआ भूमि का वर्षों से सार्वजनिक उपयोग होता आया है। अब दबंगई के बल पर इसे निजी कब्जे में लेना न केवल गैरकानूनी है बल्कि समाजहित के खिलाफ भी है। पीड़ित परिवार पर हमला श्रीकांत पांडे के छोटे पुत्र रजनीकांत पांडे ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अवैध निर्माण का विरोध किया तो निर्माण कराने वाले लोग उनके घर तक पहुँच गए। वहां रजनीकांत पांडे के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुआ। पूरे परिवार को डराने-धमकाने की कोशिश की गई। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है और दावा किया है कि घटना सीसीटीवी फुटेज में साफ दर्ज है। इसके बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से परिवार दहशत में है।
झारखंड में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 पर्यवेक्षक नियुक्त
झारखंड में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जबकि जिला वार उनके सहयोग हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसके तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं कोडरमा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू को रांची महानगर में जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सहाय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी  के राजू ,झारखंड प्रदेश अध्यक्ष  केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता प्रदीप यादव उप नेता  राजेश कच्छप सहित कांग्रेस के सम्मानित नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन सृजन के तहत रांची महानगर में जिला अध्यक्ष चयन हेतु उन्हें जो प्रभार दिया गया है उसे झारखंड प्रदेश पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, धनबाद लोकसभा पूर्व प्रत्याशी अनुपमा सिंह एवं श्री राजेंद्र दास के साथ पारदर्शित पूर्वक शत प्रतिशत निभाने का कार्य करूंगा। रांची महानगर पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर श्री सहाय को बधाई देने वालों में कोडरमा के प्रथम जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, राजेंद्र जैसवाल, अरविंद सेठ, जिला प्रवक्ता संजय शर्मा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष फैय्याज कैसर, नगर अध्यक्ष सोनू वारसी, प्रदेश प्रतिनिधि नवनीत ओझा, जिला महासचिव आशीष पांडे, संजय सेठ, मरकच्चो प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रिंकू सिंह, युवा नेता चांद आलम, मो गुलजार, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव, इंटक जिलाध्यक्ष अनिल यादव, जिला सचिव सहूद खान, युवा नेता प्रकाश रजक संतोष यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात राम सतगामा प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष केदार राणा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष मिश्वाउद्दीन, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल, डोमचांच 20 सूत्री उपाध्यक्ष अनंत मेहता, कोडरमा नगर पंचायत अध्यक्ष राजू सिंह, सोनिया ब्रिगेड प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, मो गयासुद्दीन,हिमांशु शर्मा, सुबोध कुमार सहित सम्मानित कांग्रेसियों शामिल है
श्रोत्रिय ब्राह्मण विवाह परिवार की दो दिवसीय अष्टम वार्षिक मिलन समारोह की तैयारी को लेकर जायजा, स्थल चयनित
कोडरमा स्थित गीतांजलि बैंक्विट हॉल जयनगर रोड में आयोजित होने वाले श्रोत्रिय ब्राह्मण विवाह परिवार के द्विदिवसीय अष्टम वार्षिक मिलन सामारोह शनिवार एवं रविवार को तैयारी को लेकर व्हाट्सएप समूह के एडमिन के द्वारा जायजा लिया गया। यह कार्यक्रम वैवाहिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विवाह की जटिलतम प्रक्रिया को अति सुगम एवं सरल बनाने के साथ, श्रोत्रिय ब्राह्मण परिवार प्रदेश प्रत्येक सदस्यों को एक दूसरे से परिचित करवाना तथा विवाह हेतु योग्य वर की सूची जानकारी देना और लेना है। पिछले  7 वर्षों से यह कार्यक्रम बिहार के विभिन्न विभिन्न जिलों में होता रहा है। इस बार अष्टम वार्षिक मिलन समारोह रविंद्र कुमार शांडिल्य पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कोडरमा झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अखिल भारतीय श्रोत्रिय महासंघ के केंद्रीय पदाधिकारियों के विशेषाग्रह पर कोडरमा में आयोजित किया जा रहा है। बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान भारत देश के विभिन्न राज्यों से श्रोत्रिय ब्राह्मण परिवार शामिल होने आते हैं। कार्यक्रम के दौरान परिचर्चा एवं परिचय का दौर चलता रहता है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए नाश्ता ,भोजन एवं विश्राम करने के लिए व्यस्था की जाती है। कार्यक्रम के दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जिसमें धार्मिक गीत व भजन का प्रस्तुतीकरण समाज के जानेमाने गायको के द्वारा होता है । उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर झुमरी तिलैया स्थित व्हाट्सएप समूह एडमिन रविंद्र कुमार शांडिल्य के आवास पर दोपहर भोजन के पश्चात समूह एडमिनों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर रविशंकर कौशिक, रविंद्र पांडेय, महेश पांडेय, दिवाकर पांडेय, रविरंजन पांडेय, संजय पांडेय, कुंतलेश पांडेय, विनय शांडिल्य आशुतोष शांडिल्य, राजेंद्र पांडेय, प्रदीप पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।
घर के सामने गैरमजरूवा जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर अंचल अधिकारी को दी गई आवेदन
डोमचांच के नावाडीह निवासी एवं कोल इंडिया के सेवानिवृत्ति कर्मचारी श्रीकांत पांडेय पिता स्वर्गीय बिंदेश्वरी पांडेय के द्वारा डोमचांच अंचल अधिकारी को आवेदन देकर घर के सामने खाली जमीन को अवैध तरीके से अतिक्रमण करने को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदन में श्री पांडेय ने कहा है कि खाता नंबर 165 प्लॉट संख्या 20 और 30 में निर्माण कार्य मेरे पड़ोसी विनय मेहता-पिता स्वर्गीय सुगनी मेहता, उमेश मेहता पिता रामदेव मेहता ग्राम नावाडीह पोस्ट थाना डोमचांच द्वारा अवैध रूप से घेराव करके मकान में निर्माण कर रहा है ।आवेदन में लिखा है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण होने से हम लोगों के दैनिक क्रियाकलाप में काफी दिक्कत हो रही है और वही मना करने पर गाली गलौज एवं मारपीट की धमकी देता है । श्री पांडे ने बताया कि उक्त जमीन गैरमजरूआ खास है और वह जमीन हम लोगों के पूर्वजों के नाम से निर्गत है उस जमीन पर दबंगई करते हुए अवैध निर्माण करवाया जा रहा है निर्माण कार्य से हम लोगों के रास्ता बंद सा हो गया है ।