शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जसरा में भव्य आयोजन बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर जसरा क्षेत्र का माहौल शिक्षा और संस्कार की महत्ता से सराबोर रहा। एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ एवं जसरा और राजकीय बालिका विद्यालय जसरा में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी भारी भीड़ कार्यक्रम में उमड़ी। समारोह के मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरु ही समाज का असली पथप्रदर्शक है जो बच्चों को ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है।विधायक ने विद्यार्थियों को मेहनत अनुशासन और संस्कार का महत्व समझाते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करेंगे तो निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।डॉ.वाचस्पति ने कहा कि बारा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहा है। ग्रामीण विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की योजना पर भी काम जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा से जुड़े हर मुद्दे पर वह खुद नजर रखेंगे। विद्यालय कि प्रधानाचार्या मंजुलेश विश्वकर्मा ने विधायक डॉ वाचस्पति का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह का सम्मान न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ाता है बल्कि विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी समाजसेवी सुधांशु मिश्रा रावेन्द्र तिवारी कीर्ति अवस्थी सुनीता मालवीय नीता त्रिपाठी रीना यादव फ़ौजिया नसरीन रितु सिंह रेखा रानी नीलम गुप्ता सुमन यादव नैंशी सहित दर्जनों शिक्षिका व छात्राएं मौजूद रहे।
Sep 04 2025, 18:44