/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जसरा में भव्य आयोजन बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम Prayagraj
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जसरा में भव्य आयोजन बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर जसरा क्षेत्र का माहौल शिक्षा और संस्कार की महत्ता से सराबोर रहा। एम.वी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ एवं जसरा और राजकीय बालिका विद्यालय जसरा में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी भारी भीड़ कार्यक्रम में उमड़ी। समारोह के मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गुरु ही समाज का असली पथप्रदर्शक है जो बच्चों को ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है।विधायक ने विद्यार्थियों को मेहनत अनुशासन और संस्कार का महत्व समझाते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करेंगे तो निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।डॉ.वाचस्पति ने कहा कि बारा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहा है। ग्रामीण विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की योजना पर भी काम जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा से जुड़े हर मुद्दे पर वह खुद नजर रखेंगे। विद्यालय कि प्रधानाचार्या मंजुलेश विश्वकर्मा ने विधायक डॉ वाचस्पति का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह का सम्मान न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ाता है बल्कि विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी समाजसेवी सुधांशु मिश्रा रावेन्द्र तिवारी कीर्ति अवस्थी सुनीता मालवीय नीता त्रिपाठी रीना यादव फ़ौजिया नसरीन रितु सिंह रेखा रानी नीलम गुप्ता सुमन यादव नैंशी सहित दर्जनों शिक्षिका व छात्राएं मौजूद रहे।

नगर निगम क्षेत्र के पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण से लाभान्वित हेतु शिविर का आयोजन।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर निगम क्षेत्र के पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक जोन कार्यालय परिसर में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है।

चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पूर्व सहायक उपकरण योजना का लाभ प्राप्त हुआ है को वर्तमान वित्तीय वर्ष में सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल व्हील चेयर कान की मशीन वैशाखी ब्रेल किट एवं एम0आर0 किट आदि से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं हुए है के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड(यू0डी0आई0डी0) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित योजनाएं यथा-दिव्यांग पेंशन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार दुकान निर्माण/संचालन एवं करेक्टिव सर्जरी/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा।

जोन-01 एवं 06 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर खुल्दाबाद कालाडांडा में 06 सितम्बर, जोन-02 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर कोठापार्चा में 08 सितम्बर जोन-03 एवं 07 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर कटरा में 09 सितम्बर जोन-04 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर अल्लापुर में 10 सितम्बर जोन-05 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर सब्जी मण्डी नैनी में 11 सितम्बर एवं जोन-08 में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन जोन कार्यालय परिसर झूॅसी में 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक किया जायेगा।चिन्हॉकन शिविर में विभागीय योजनान्तर्गत पंजीकरण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू0 डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन को अपना आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने चिन्हॉकन शिविर का नोडल अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को नामित करते हुए निर्धारित तिथि को नगर निगम के निर्धारित जोन कार्यालय परिसर में विभागीय कार्मिकों के साथ उपस्थित रहकर पात्रता के अनुरूप पात्र दिव्यांगजनों के पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर दो हाॅस्पिटल का निरीक्षण कर सील कर दिया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा रामनगर मेजा स्थित शीतला हास्पिटल का निरीक्षण करते हुए आशीष दूबे की शिकायत के आधार पर सील कर दिया गया।उक्त प्रकरण की जाँच हेतु गठित टीम के समक्ष शीतला हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा बयान न देने के कारण उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त मेजा के पत्र का संज्ञान ग्रहण करते हुए रॉयल हास्पिटल मेजा खास का निरीक्षण किया गया किन्तु हास्पिटल में मिली खामियों के मद्देनजर उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया।मालती देवी द्वारा प्राप्त शिकायत जो माँ शीतला हास्पिटल गुनई गहरपुर से सम्बंधित है के सम्बन्ध में गठित टीम के समक्ष बार-बार कहने के बावजूद भी चिकित्सक का बयान दर्ज न कराने के कारण उक्त हास्पिटल का ओ0टी0 सील करते हुए हास्पिटल के पंजीकरण को निलम्बित कर दिया गया।अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिन हॉस्पिटलों का नवीनीकरण लम्बित बयान नही करवाया जा रहा है।उस पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

पूर्व प्राचार्य डॉ.एस.पी.सिंह बने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद के सदस्य

संजय द्विवेदी संवाददाता

प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के पूर्व प्राचार्य डॉ.एस.पी.सिंह को उत्तर प्रदेश की अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की कार्यकारी परिषद (Executive Council) का सदस्य नामित किया गया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय परिषद की 66वीं बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार की गई है। कुलपति प्रो.संजीव मिश्रा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।डॉ.सिंह का शैक्षणिक और प्रशासनिक नेतृत्व का लंबा अनुभव रहा है।वे कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके है—

कार्यकारी परिषद सदस्य छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)लखनऊ।

सदस्य अकादमिक परिषद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)लखनऊ।

सदस्य गवर्निंग बॉडी संजय गांधी पीजीआईएमएस लखनऊ।

सलाहकार सदस्य उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई इटावा।

सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद।

सदस्य वित्त समिति डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमती नगर लखनऊ।

चिकित्सा शिक्षा और शोध में योगदान मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्राचार्य रहते हुए डॉ.सिंह ने शिक्षा अनुसंधान और रोगी सेवा को नए आयाम दिए।उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित किया शोध गतिविधियों को मजबूत किया और संस्थान के शैक्षणिक वातावरण को उच्च स्तर तक पहुँचाया।डॉ.सिंह की नई जिम्मेदारी का स्वागत प्रयागराज और पूरे उत्तर प्रदेश के चिकित्सा जगत ने किया है।सहकर्मियों का मानना है कि उनका अनुभव दृष्टि और नेतृत्व राज्य की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.वी.के. पांडेय ने कहा यह हमारे संस्थान और पूरे प्रयागराज के लिए गर्व की बात है।डॉ.एस.पी.सिंह हमेशा से उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता और दूरदर्शी सोच के लिए जाने जाते रहे हैं।कार्यकारी परिषद में उनका योगदान निश्चय ही चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के स्तर को और ऊँचाई पर ले जाएगा।नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ.एस.पी. सिंह ने कहा मुझे यह दायित्व मिलना मेरे लिए सम्मान और प्रेरणा दोनों है। मेरा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय और प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा को और मजबूत करने के लिए अपने अनुभव का पूरा उपयोग करूँ। प्रयागराज और उत्तर प्रदेश की जनता ने हमेशा मुझे सहयोग दिया है यह उपलब्धि उन्हीं के आशीर्वाद और समर्थन का परिणाम है।

मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया जब्त कालाबाजारी पर एफ०आई०आर दर्ज


संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।अवैध रूप से मध्य प्रदेश भेजी जा रही यूरिया उर्वरक की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त होने पर बुधवार को जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह ने टीम संग तेलघना जारी, बारा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन पकड़ा गया जिस पर 60 बोरी यूरिया लदी हुई थी। वाहन चालक आशीष गुप्ता (निवासी-मनगवां रीवां) से पूछताछ में पता चला कि वह यहां से खाद खरीदकर मध्य प्रदेश ले जाकर किसानों को बेचता है।उसने बताया कि यह यूरिया आशीष इंटरप्राइजेज तेलघना से खरीदी गई थी। निरीक्षण के दौरान आशीष इंटरप्राइजेज के बगल स्थित गोदाम में उर्वरक भंडारित पाए गए।गिनती कराने पर पोर्टल पर प्रदर्शित स्टॉक के सापेक्ष गोदाम पर उपलब्ध स्टॉक में यूरिया 500 बोरी डीएपी 5 बोरी एपीएस 221 बोरी तथा एसएसपी 17 बोरी मौके पर कम पाई गईं।विक्रेता आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं कर सका।अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सीज कर एफ0आई0आर दर्ज कराई गई।गोदाम से 04 नमूने ग्रहित कर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गए, वहीं बोलेरो पिकअप को 60 बोरी यूरिया सहित थाना बारा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।पूरी कार्रवाई में विषय वस्तु विशेषज्ञ बारा मुकेश कुशवाहा उर्वरक सहायक प्रशांत कुशवाहा वाहन चालक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह ने कहा कि जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी टैगिंग ओवररेटिंग अथवा अवैध परिसंचरण का कोई भी प्रकरण प्रकाश में आता है तो नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

भगवान गणेश पूजा उत्सव में प्रमोद मिश्र ने पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना की

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र में भगवान गणेश पूजा उत्सव में जो लगातार कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा आयोजन समिति बनाकर संचालित किया जाता है जिसमें हजारों की भीड़ उमड़ती है लोगों की आस्था देखते ही बनती हैं उसमे समाज सेवी सपा नेता जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद मिश्र पयासी ने अपनी ग्राम पंचायत बढ़वारी कला और अपनी जन्मभूमि माटी को प्रणाम करते हुए कहां की हम भाग्यशाली हूं।इस ग्राम पंचायत का नागरिक हूं मुझे खुशी है कि अपने घर परिवार आँगन में सम्मिलित हूं और बोल रहा हूं ताकत सिर्फ अपने गाँव की माटी से मिलती है जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र के डीलवा गाँव मे जहां भगवान गणेश की पूजा अर्चना आरती करते हुए समस्त क्षेत्र वासियों के ज़न कल्याण की कामना कर सभी के निर्विघ्न जीवन की प्रार्थना किया साथ ही उपस्थित सैकड़ों की संख्या मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आपके परिवार का बच्चा हूँ मेरा आपसे परिवार का रिश्ता है और परिवार का हिस्सा हूँ सामाजिक होने के नाते आपकी एक आवाज पर मुझे आपके कार्यक्रमों में सम्मिलित होना मेरी जिम्मेदारी है उन्होंने आयोजन समितियों को अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग भी किया साथ ही वादा भी किया अग्रिम भविष्य यदि ईश्वर ने आशिर्वाद दिया और जनता ने मौका दिया तो ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को अकेले दम पर पूरा सहयोग करने की कोशिश करूँगा अपनी क्षमता के अनुसार आप सभी की सेवा में उपलब्ध हूँ आगे भी रहूँगा इस मौके पर शिवम केशरी विपिन मिश्रा राकेश पाल विमल पाल रामकुमार पाल गुलाब पाल सर्वेश वर्मा समाजसेवी विमलेश मिश्रा परदेशी वर्मा अजय वर्मा लवकुश वर्मा प्रेमशंकर वर्मा पंडित राम कुमार पांडेय पंडित कन्हैया लाल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता खिलाडियो को मैडल प्रदान कर उत्साह वर्धन

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।कमिश्नरेट प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज खेल ग्राउण्ड में द्वितीय उ0 प्र0 पुलिस वार्षिक कबड्डी कलस्टर (कबड्डी फेंसिंग खो-खो एवं जिम्नास्टिक)प्रतियोगिता 2025 का समापन दिनांक 02/09/2025 को मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा किया गया।आज दिनांक 02.09.2025 को कबड्डी पुरूष वर्ग का फाइनल मैच मेरठ जोन व पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ जोन ने पीएसी पश्चिमी जोन की टीम को 37-19 से पराजित कर चलबैजंती प्राप्त की।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता खिलाडियों को आयोजन सचिव एन0 कोलान्ची अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मैडल प्रदान किये गये।इसी क्रम में कबड्डी महिला वर्ग में मेरठ जोन ने प्रथम एवं प्रयागराज जोन की टीम ने उच्चकोटि का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अभिषेक भारती पुलिस उपायुक्त नगर कुलदीप सिंह गुनावत पुलिस उपायुक्त गंगा नगर विवेक यादव पुलिस उपायुक्त यमुना नगर नीरज पाण्डेय पुलिस उपायुक्त लाइन्स राजकुमार मीना सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स कृतिका शुक्ला सहायक पुलिस आयुक्त विनोद कुमार सिंह आर0आई0 प्रथम प्रवीण कुमार सिंह आर0आई0 द्वितीय कमिश्नरेट प्रयागराज तथा मीडिया बन्धु एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहें।

गणेश उत्सव की धूम एक ऐसा पंडाल यहां भगवान गणेश का पूरा परिवार स्थापित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।करेला बाग कॉलोनी में गणेश उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। वही इस बार गणेश चतुर्थी पर गणपती सदा सहाय फाऊंडेशन ने अपना 25वाँ वर्ष गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व रजत जयंती के रूप में मना रहे हैं।

गणपती सदा साहेब फाऊंडेशन ने इस बार भगवान गणेश का पूरा परिवार स्थापित किया है।इस बार पंडाल को भाव तरीके सजाया गया।भक्तों के भीड़ भगवान गणेश का दर्शन करने के लिए बेताब रहती है।भक्तों ने बताया इस बार पंडाल को बहुत ही अच्छी तरीके सजाया गया है और भगवान गणेश का पूरा परिवार स्थापित है दर्शन करके बहुत मन प्रसन्न हो रहा है।11वर्षों से हम लोग लगातार यहां आ रहे हैं।मनोकामना पूरी होती है।प्रयागराज में रहकर यहां दर्शन एक बार जरूर करें।

गणपती सदा साहेब फाऊंडेशन अध्यक्ष अखलेश सहाय ने बताया प्रयागराज में ऐसा आयोजन कोई नहीं करता है, जिसमें 1008 मोदक से गजानन का हवन किया जाता है।हवन के दौरान गणपति अथर्व शीष का पाठ किया जाता है।एक पाठ में 15 मिनट का समय लगता है।उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में लाल बाग के राजा है।

करेलाबाद लाल कॉलोनी के महाराजा है। पूरे प्रयागराज में ऐसा भाव पंडाल अभी तक नहीं बना।पूरे परिवार को स्थापित किया है 25वां वर्ष रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।उन्होंने बताया भगवान गणेश का आशीर्वाद रहा तो अगले साल इससे भी बड़ा आयोजन करेंगे। आज भगवान गणेश का हवन किया गया प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी की जोड़ी बनी रहे इसके लिए मनोकामना की गई।विश्व कल्याण के लिए समाज के लिए आज हवन किया गया।

बेहतर कानून व्यवस्था और जनसुनवाई से प्रभारी निरीक्षक ने बनाई शंकरगढ़ में एक नई पहचान।


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में शंकरगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने अपनी बेहतर कानून व्यवस्था और जनसुनवाई से एक बार फिर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने एक मां और बेटे के बीच के विवाद को सुलझाया, जिसमें बेटा खर्चा नहीं दे रहा था।प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने सूझबूझ के साथ मां-बेटे के झगड़े को सुलझाया और दोनों के बीच समझौता करवाया। इसके अलावा,उन्होंने जमीनी विवाद के मामलों को भी सुलझाया और लोगों को आपस में समझौता करवाया।

थाने में पहुंचे लोगों ने प्रभारी निरीक्षक की सूझबूझ और निष्पक्षता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक की वजह से उनका विवाद सुलझ गया और वे अपने घर वापस जा सके।प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा,हम आगे भी इस तरह की पहल जारी रखेंगे और क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए काम करेंगे।

हमारा उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।प्रभारी निरीक्षक ने आगे कहा, क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध खनन माफियाओं और दबंगों पर हमारी नजर बनी हुई है। हम किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।उन्होंने लोगों से अपील की, कृपया किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना हमें दें, ताकि हम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रख सकें।

प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा,हमारे थाने में किसी भी प्रकार के दलालों को नहीं दिया जाएगा शरण। हर शिकायतकर्ता के लिए हमारा थाना हमेशा खुला है। कभी भी कोई भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।उन्होंने कहा, हमारे थाने में सीधी और पारदर्शी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शंकरगढ़ सीएचसी में शुरू हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी और सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। निर्मला देवी ने कहा कि जन औषधि केंद्र से मरीजों को सस्ती दरों पर अब दवाएं उपलब्ध होंगी।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि सीएचसी में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होने से अब मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेगी। इस केंद्र के माध्यम से दवाओं की कीमतें बाजार की तुलना में काफी कम होंगी जिससे आमजन की जेब पर भार नहीं पड़ेगा। बाजार मूल्य से लगभग 50% से 80% तक सस्ती दवाई उपलब्ध होंगी, केंद्र पर उपलब्ध दवाएं गुणवत्ता पूर्ण होंगी। इस केंद्र से आमजन को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी और इलाज का खर्च कम होगा।

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मरीजों पर आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से बाजार से 50% से लेकर 80 फ़ीसदी सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है, जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया है। यह केंद्र शंकरगढ़ क्षेत्र के नागरिकों व ग्रामीणों के लिए काफी किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगा। जन औषधि केंद्र का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाना और गरीबों को लाभ पहुंचाना है। इस केंद्र के माध्यम से लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सस्ती बनेंगी। अब उन्हें महंगी और ब्रांडेड दवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर मौजूद डॉ कृष्ण कुमार, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉ विजय तिवारी, अतुल तिवारी, डॉ अनिल कुमार और राजभान सिंह ने भी इस पहल का स्वागत किया है।जन औषधि केंद्र खुल जाने से क्षेत्र में लोकल दवाएं और महंगी दवाएं बेचने वाले मेडिकल संचालकों के चेहरे पर साफ मायूसी झलकने लगी है।