शंकरगढ़ सीएचसी में शुरू हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी और सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। निर्मला देवी ने कहा कि जन औषधि केंद्र से मरीजों को सस्ती दरों पर अब दवाएं उपलब्ध होंगी।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि सीएचसी में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होने से अब मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेगी। इस केंद्र के माध्यम से दवाओं की कीमतें बाजार की तुलना में काफी कम होंगी जिससे आमजन की जेब पर भार नहीं पड़ेगा। बाजार मूल्य से लगभग 50% से 80% तक सस्ती दवाई उपलब्ध होंगी, केंद्र पर उपलब्ध दवाएं गुणवत्ता पूर्ण होंगी। इस केंद्र से आमजन को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी और इलाज का खर्च कम होगा।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मरीजों पर आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से बाजार से 50% से लेकर 80 फ़ीसदी सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है, जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया है। यह केंद्र शंकरगढ़ क्षेत्र के नागरिकों व ग्रामीणों के लिए काफी किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगा। जन औषधि केंद्र का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाना और गरीबों को लाभ पहुंचाना है। इस केंद्र के माध्यम से लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सस्ती बनेंगी। अब उन्हें महंगी और ब्रांडेड दवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस मौके पर मौजूद डॉ कृष्ण कुमार, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉ विजय तिवारी, अतुल तिवारी, डॉ अनिल कुमार और राजभान सिंह ने भी इस पहल का स्वागत किया है।जन औषधि केंद्र खुल जाने से क्षेत्र में लोकल दवाएं और महंगी दवाएं बेचने वाले मेडिकल संचालकों के चेहरे पर साफ मायूसी झलकने लगी है।
Sep 03 2025, 17:15