राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को
![]()
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैंकों के जनरल मैनेजर व जिला कोऑर्डिनेटर के साथ की गई बैठक।
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसार समस्त राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैंको के जनरल मैनेजर व जिला कोऑर्डिनेटर के साथ दिनांक 13.09.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी रविकांत ए0डी0जे की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा बैठक आहूत की गई।सभी बैंको के जी एम/एजीएम व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित हुए।पूरे राष्ट्र में नेशनल लोक अदालत का आयोजन बैंको के ऊपर वित्तीय भार को कम करने व ऋण वसूली हेतु भारत सरकार एवं नालसा के निर्देश के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों व जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13 सितम्बर 2025 में ऋण से सम्बंधित मामलों में ऋणधारकों को छूट प्रदान की जाएगी और उन्हें आधिकारिक लाभ प्रदान किया जाएगा।नोडल अधिकारी रविकांत द्वितीय द्वारा समस्त बैंकों को आधिकारिक वादों को निस्तारित किए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त बैंकों को अधिक नोटिस जारी कर ज्यादा ज्यादा संख्या में लोगों को लाभांवित किए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।
Sep 02 2025, 13:27