/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz ग्रामीण अंचलों में अस्पताल की आवश्यकता–आशीष पासवान प्रदेश अध्यक्ष Prayagraj
ग्रामीण अंचलों में अस्पताल की आवश्यकता–आशीष पासवान प्रदेश अध्यक्ष

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जनपद से लगभग 40 किलोमीटर दूर तक के ग्रामीण इलाकों में आज भी कोई सशक्त सरकारी अस्पताल उपलब्ध नहीं है।इस कारण अगर किसी गरीब अथवा असहाय ग्रामीण को अचानक गंभीर बीमारी हो जाती है, तो उसे इलाज के लिए 40 किलो मीटर दूर प्रयागराज शहर तक जाना पड़ता है।

अक्सर ऐसी स्थिति में रास्ते में ही मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है या उसकी जान तक चली जाती है।इसी गम्भीर समस्या को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कर आशीष पासवान प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल लोजपा रामविलास पूर्वी उत्तर प्रदेश ने निवेदन किया है कि घटना प्रयागराज यमुनानगर विधान सभा व आस पास की विधान सभा मेजा बारा कोराव ग्राम सभा कुलमई में एक आधुनिक सरकारी अस्पताल की स्थापना की जाए।

इस अस्पताल की स्थापना से हजारों गरीब व ग्रामीण मरीजों को जीवनदान मिलेगा।उन्हें तत्काल दवा और इलाज की सुविधा मिल सकेगी।समय और धन दोनों की बचत होगी।यह कदम क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि सिद्ध होगा और जन-जन को इसका सीधा लाभ मिलेगा।इस कार्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने धन्यवाद दिया।

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कल यमुनानगर कोराव क्षेत्र में करेगे दौरा


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।सांसद कुंवर उज्वल रमण सिंह कल दिनांक एक सितम्बर को 11 बजे से कोराव विधान सभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर लोगों के सुख दुःख के दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जिसमें बीसरी कोराव पथरताल बैदवार बंशीपूर महूली अल्हवा आदि गांवों में पारिवारिक जनो प्रधान प्रतिनिधि भालन्दु मिश्रा के भाई के निधन पर स्व राजा केशरी नगर पंचायत कोराव के निधन पर अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री के चाचा के निधन पर पथरताल वरिष्ठ अधिवक्ता अनिरुद्ध प्रताप सिंह महूली उनके पुत्र के निधन पर मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करेगे।

इसके अलावा भी कई और कार्यक्रम में सम्मिलित होगे जिसकी जानकारी समाजसेवी वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने दी है उन्होंने बताया सांसद ने लगातार जन मानस के सुख दुःख के कार्यक्रम में हमेशा सम्मिलित होते रहते हैं और अपना पूरा समय जनता को देते हैं जब भी समय मिलता है पूरे लोक सभा क्षेत्र के दौरे पर रहते है।

फायर पुलिस स्टेशन परिसर में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सम्पन्न।

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोराव क्षेत्र में आज दिनांक 31अगस्त सन 2025 को फायर पुलिस स्टेशन पथरताल में सात दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम का हुआ सम्पन्न फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार के आदेशानुसार थाना कमेटी प्रभारी डी सी पी सी नरेन्द्र देव मिश्रा के नेतृत्व में लीडिंग फायर चन्द्रभान सिंह तथा अभिषेक यादव धनंजय कुमार के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के वॉलिंटियरो को आज सातवें दिन का प्रशिक्षण समापन हुआ जिसमें मोहम्मद असलम दिनेश कुमार चिदानन्द मिश्रा सुदीप कुमार चंद्र प्रकाश सिंह हरीशंकर सिंह अजय कुमार उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा सियाराम कौशलेश कुमार कमलेश कुमार मुकेश कुमार विद्याकांत अवनीश नारायण आशीष कुमार अजय कुमार मिश्रा राजू पासवान प्रदीप कुमार आदि अपराध निरोधक कमेटी के सभी सदस्यगण प्रशिक्षण में शामिल रहे।

बरसात में गिरा गरीब का कच्चा खपरैल मकान बाल बाल बचे बुजुर्ग.जिम्मेदार मौन

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में कौंधियारा ब्लांक के अंतर्गत ग्राम सभा सेहरा के चौकठा गांव में चंद्रकली पत्नी सुन्दर कोटार्य एक गरीब बुजुर्ग परिवार रहते हैं लेकिन उनका बरसात में कच्चा खपरैल घर गिर गया है जिसमें पीड़ित परिवार का कहना है कि हमने ग्राम प्रधान ब्लॉक के अधिकारियों से और जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे पास एक घर था उसी में हम रहते थे वह भी गिर गया हम लोग कहां रहेंगे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए हमने अपनी आवाज मीडिया के समक्ष बयान देकर यहां के स्थानीय लेखपाल ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक के उच्च अधिकारियों सहित योगी सरकार से रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग किया गया।

मॉडल ग्राम पंचायत देवरिया में डीएम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को विकास खंड जसरा की मॉडल ग्राम पंचायत देवरिया का दौरा कर राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, विकास और गौशाला से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। ग्राम पंचायत सचिवालय में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों से अद्यतन स्थिति जानी और मौके पर कई निर्देश दिए।

वरासत मामलों पर जोर

डीएम ने उपजिलाधिकारी बारा को निर्देशित किया कि वरासत से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत सहायक से मृत व्यक्तियों की सूची लेकर खुली बैठक कर जानकारी प्राप्त करने को कहा। साथ ही नाम या स्पेलिंग की छोटी त्रुटियों के कारण लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिए।

गौशाला में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

बाबा सुजावन देव आदर्श गौवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, निराश्रित गौवंशों के लिए बेहतर शेड और हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए। गौशाला परिसर में 50 छायादार पौधे लगाने के निर्देश भी दिए गए।

महिला समूह की सराहना

डीएम ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे बिस्किट व अन्य उत्पादों का निरीक्षण किया। उन्होंने पैकेजिंग और मार्केटिंग में सुधार करने, मूल्य और उत्पादन-उपयोग की तारीख अंकित करने तथा सरकारी दफ्तरों और ग्राम पंचायतों में बिक्री सुनिश्चित कराने के आदेश दिए।

आंगनबाड़ी और जल जीवन मिशन कार्य

निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए डीएम ने एक सप्ताह में सभी अधूरे कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही बच्चों के लिए पोषण वाटिका और खेलने की व्यवस्था करने को कहा।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 55 एमएलडी इंटेक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उन्होंने निरीक्षण किया और कहा कि धनाभाव के कारण कार्य न रोके जाएं, बल्कि शीघ्र पूरा कर पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू की जाए।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

महाविद्यालय आसेपुर परिसर हण्डिया में रोजगार मेले का आयोजन।

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज द्वारा श्याम कुमारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आसेपुर परिसर हण्डिया प्रयागराज में दिनांक 30.08.2025 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 498 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।रोजगार मेले में कुल 818 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर डॉ0 वी0के0 सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र मिश्र नगरहा सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश तथा पवन मिश्र नगरहा प्रशासनिक अधिकारी श्याम कुमारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रयागराज एवं सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड बना मजबूत कवच

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत प्रयागराज विकास भवन में 28 व 29 अगस्त को प्रशिक्षण उपरांत हेल्थ कार्ड कैंप आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राज्य एसएचए टीम ने विभिन्न विभागों के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया और निर्देश दिया कि सप्ताह में एक बार विभागीय कैंप लगाकर कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएं। जिन विभागों में अधिक संख्या में कर्मचारी हैं, वहां लक्ष्य पूरा करने के लिए नियमित कैंप अनिवार्य किया गया।

डॉ. आदित्य पांडेय (आयुष्मान कार्यालय, लखनऊ) ने बताया कि सीईओ अर्चना वर्मा (आईएएस) के निर्देशन में यह कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी सरकारी सेवक और पेंशनर्स के पास हेल्थ कार्ड उपलब्ध हों, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें परेशानी न हो।

नोडल आयुष्मान भारत प्रयागराज डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स नियमित कैंप लगाकर छूटे हुए कर्मचारियों के कार्ड बनाएंगे। स्वास्थ्य लाभ सबसे पहली प्राथमिकता है, इसलिए हर कर्मचारी और पेंशनर को अपना हेल्थ कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए।

इस दौरान लघु सिंचाई, पंचायत राज, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों द्वारा विभागीय कैंप लगाकर हेल्थ कार्ड बनाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग साप्ताहिक कैंप आयोजित कर लक्ष्य को समय पर पूरा करे।

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश संजीव कुमार ने जनपद न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला अग्रणी प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधकगण उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवकों ने पूरे शहर में लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया।

कार्यक्रम के दौरान रविकांत (नोडल अधिकारी लोक अदालत/एडीजे) तथा दिनेश कुमार गौतम (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/एडीजे) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनमानस से अपील की है कि 13 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमों को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित होकर उनका निस्तारण कराएं।

पी डी डी यू स्टेट हेल्थ कार्ड वरदान

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में दिनांक 30.08.2025 को सीएमओ कार्यालय में पेंशनर हेतु कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बताया गया कि योजना अन्तर्गत आने वाले सरकारी सेवक पेंशनर से उनके आश्रित के कार्ड बनाएं जाए।पेंशनर लाइव केवाईसी हेतु दीनदयाल वल की वेबसाइट पर वीडियो देखकर अपने आश्रित का भी आवेदन कराए।सीएमओ प्रयागराज ने बताया कि लोग जागरूक है और जल्द स्वास्थ विभाग के सरकारी सेवक के कार्ड बना लिए जाएंगे।समय समय पर लगातार कैंप का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लोग नई जानकारी से अपडेट होते रहे।आयुष्मान राज्य स्तर से आई टीम डा आदित्य पाण्डेय ने बताया कि ये एक दिन की प्रक्रिया नहीं है पेंशनर हेतु लगातार पीडीडीयू कैंप आयोजित होते रहने चाहिए। आयुष्मान ट्रेनिंग मैनेजर ने कहा कि प्रयागराज में सरकारी सेवक पेंशनर की संख्या अधिक है अंत यहां विशेष तौर पर विभागों को आगे आकर सेल्फ कैंप लगाना होगा नोडल अधिकारी आयुष्मान डा राजेश सिंह ने बताया कि मुख्य उद्देश्य ये है कि लोग किसी भी विषम स्थिति में परेशान न हो उनके पास पूर्व से हेल्थ कार्ड मौजूद।

द्वितीय यूपी पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जोश

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में चल रही द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में शनिवार को पुरुष वर्ग के खो-खो लीग मैच खेले गए। इसमें पीएसी पूर्वी जोन, आगरा, पश्चिमी, मध्य, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ जोन की टीमें जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।

महिला वर्ग की कबड्डी सेमीफाइनल में प्रयागराज व मेरठ जोन ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं बीएचएस प्रयागराज में आयोजित की जा रही हैं।

रविवार 31 अगस्त को सुबह 7 बजे से कबड्डी क्वार्टर फाइनल व सुबह 8 बजे से फेंसिंग (महिला/पुरुष) के सभी मुकाबले पुलिस लाइन्स मैदान में होंगे। शाम 5 बजे से खो-खो पुरुष वर्ग के शेष मैच और शाम 6 बजे से महिला वर्ग का फाइनल खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में सभी जोनों के टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, निर्णायक मंडल, पुलिस अधिकारी व खेल प्रभारी मौजूद रहे।