मॉडल ग्राम पंचायत देवरिया में डीएम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की समीक्षा
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को विकास खंड जसरा की मॉडल ग्राम पंचायत देवरिया का दौरा कर राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, विकास और गौशाला से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। ग्राम पंचायत सचिवालय में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों से अद्यतन स्थिति जानी और मौके पर कई निर्देश दिए।
वरासत मामलों पर जोर
डीएम ने उपजिलाधिकारी बारा को निर्देशित किया कि वरासत से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत सहायक से मृत व्यक्तियों की सूची लेकर खुली बैठक कर जानकारी प्राप्त करने को कहा। साथ ही नाम या स्पेलिंग की छोटी त्रुटियों के कारण लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिए।
गौशाला में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
बाबा सुजावन देव आदर्श गौवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, निराश्रित गौवंशों के लिए बेहतर शेड और हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए। गौशाला परिसर में 50 छायादार पौधे लगाने के निर्देश भी दिए गए।
महिला समूह की सराहना
डीएम ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे बिस्किट व अन्य उत्पादों का निरीक्षण किया। उन्होंने पैकेजिंग और मार्केटिंग में सुधार करने, मूल्य और उत्पादन-उपयोग की तारीख अंकित करने तथा सरकारी दफ्तरों और ग्राम पंचायतों में बिक्री सुनिश्चित कराने के आदेश दिए।
आंगनबाड़ी और जल जीवन मिशन कार्य
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए डीएम ने एक सप्ताह में सभी अधूरे कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही बच्चों के लिए पोषण वाटिका और खेलने की व्यवस्था करने को कहा।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 55 एमएलडी इंटेक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उन्होंने निरीक्षण किया और कहा कि धनाभाव के कारण कार्य न रोके जाएं, बल्कि शीघ्र पूरा कर पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू की जाए।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Aug 31 2025, 13:12