स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड बना मजबूत कवच
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत प्रयागराज विकास भवन में 28 व 29 अगस्त को प्रशिक्षण उपरांत हेल्थ कार्ड कैंप आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राज्य एसएचए टीम ने विभिन्न विभागों के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया और निर्देश दिया कि सप्ताह में एक बार विभागीय कैंप लगाकर कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएं। जिन विभागों में अधिक संख्या में कर्मचारी हैं, वहां लक्ष्य पूरा करने के लिए नियमित कैंप अनिवार्य किया गया।
डॉ. आदित्य पांडेय (आयुष्मान कार्यालय, लखनऊ) ने बताया कि सीईओ अर्चना वर्मा (आईएएस) के निर्देशन में यह कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी सरकारी सेवक और पेंशनर्स के पास हेल्थ कार्ड उपलब्ध हों, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें परेशानी न हो।
नोडल आयुष्मान भारत प्रयागराज डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स नियमित कैंप लगाकर छूटे हुए कर्मचारियों के कार्ड बनाएंगे। स्वास्थ्य लाभ सबसे पहली प्राथमिकता है, इसलिए हर कर्मचारी और पेंशनर को अपना हेल्थ कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए।
इस दौरान लघु सिंचाई, पंचायत राज, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों द्वारा विभागीय कैंप लगाकर हेल्थ कार्ड बनाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग साप्ताहिक कैंप आयोजित कर लक्ष्य को समय पर पूरा करे।
Aug 31 2025, 12:40