द्वितीय यूपी पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जोश
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में चल रही द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में शनिवार को पुरुष वर्ग के खो-खो लीग मैच खेले गए। इसमें पीएसी पूर्वी जोन, आगरा, पश्चिमी, मध्य, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ जोन की टीमें जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।
महिला वर्ग की कबड्डी सेमीफाइनल में प्रयागराज व मेरठ जोन ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं बीएचएस प्रयागराज में आयोजित की जा रही हैं।
रविवार 31 अगस्त को सुबह 7 बजे से कबड्डी क्वार्टर फाइनल व सुबह 8 बजे से फेंसिंग (महिला/पुरुष) के सभी मुकाबले पुलिस लाइन्स मैदान में होंगे। शाम 5 बजे से खो-खो पुरुष वर्ग के शेष मैच और शाम 6 बजे से महिला वर्ग का फाइनल खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में सभी जोनों के टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, निर्णायक मंडल, पुलिस अधिकारी व खेल प्रभारी मौजूद रहे।
Aug 31 2025, 12:11