/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz द्वितीय यूपी पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जोश Prayagraj
द्वितीय यूपी पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जोश

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में चल रही द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में शनिवार को पुरुष वर्ग के खो-खो लीग मैच खेले गए। इसमें पीएसी पूर्वी जोन, आगरा, पश्चिमी, मध्य, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ जोन की टीमें जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।

महिला वर्ग की कबड्डी सेमीफाइनल में प्रयागराज व मेरठ जोन ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं बीएचएस प्रयागराज में आयोजित की जा रही हैं।

रविवार 31 अगस्त को सुबह 7 बजे से कबड्डी क्वार्टर फाइनल व सुबह 8 बजे से फेंसिंग (महिला/पुरुष) के सभी मुकाबले पुलिस लाइन्स मैदान में होंगे। शाम 5 बजे से खो-खो पुरुष वर्ग के शेष मैच और शाम 6 बजे से महिला वर्ग का फाइनल खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में सभी जोनों के टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, निर्णायक मंडल, पुलिस अधिकारी व खेल प्रभारी मौजूद रहे।

सत्संग से ही जीवन का होता है कल्याण-अभिषेक कृष्णम् व्यास

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में शनिवार को आयोजित गोपाल यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य पंडित अभिषेक कृष्णम् हरिकिंकर जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना ही परम सौभाग्य है।यही तो भगवान की कृपा है कि मनुष्य को सत्संग का अवसर मिलता है।सत्संग से ही जीवन का अंधकार दूर होता है और मृत्यु लोक से मुक्ति का मार्ग प्राप्त होता है।व्यास ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहीं महालक्ष्मी का वास होता है।भागवत कथा का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि सत्संग ही मनुष्य के जीवन का वास्तविक आभूषण है। इसी सत्संग से जाकर कृपा राम की होई तापर कृपा करऊ सब कोई।इस श्लोक के माध्यम से उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति भक्ति में रमा होता है,तभी प्रभु की कृपा सहज रूप से प्राप्त होती है।

कथा शुभारम्भ से पूर्व श्रीमद्भागवत पूजन एवं कलश यात्रा का आयोजन मुख्य यज्ञमान सर्वेश्वर हनुमान की उपस्थिति में हुआ।नगर की गलियों से निकली कलश यात्रा में नगर की महिलाओ युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस धार्मिक यात्रा से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया।इस अवसर पर आचार्य राजीव तिवारी पुजारी रमेश दास रवि तिवारी दिनेश तिवारी शिवशंकर पाण्डेय ऋषि मोदनवाल दिलीप कुमार चतुर्वेदी दिवाकर दास पंकेष चतुर्वेदी महेश पाण्डेय दीपांश तिवारी रमेश सहित भारी संख्या में संगीतमय टीम के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।सभी श्रद्धालुओं ने संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया आरती में सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

जसरा सीएचसी पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर नाराजगी

संजय द्विवेदी ,संवाददाता प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को तहसील बारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई की बेहद खराब व्यवस्था, गंदे शौचालय, अंधेरी गैलरी और परिसर में कूड़े के ढेर देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी व जिला विकास अधिकारी को अभियान चलाकर अस्पताल की साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

अनुपस्थित डॉक्टरों व स्टाफ पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित मिले। प्रभारी चिकित्साधिकारी के मौके पर न रहने पर डीएम ने उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया और निर्देश दिया कि दोपहर 2 बजे के बाद ही अस्पताल परिसर छोड़ें।

डॉ. आशुतोष सिंह लगातार तीन दिन से अनुपस्थित पाए गए, उनका भी वेतन रोका गया।

संविदा चिकित्सक डॉ. यास्मिन और अन्य कार्मिकों की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण मांगा गया।

मरीजों से बातचीत

जिलाधिकारी ने वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा और दवा उपलब्धता की जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि सभी दवाएं अस्पताल से ही मिल रही हैं। डीएम ने दवा स्टॉक और उनकी एक्सपायरी डेट भी देखी।

अन्य निर्देश

मरीजों के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने के आदेश।

पुरुष और महिला वार्ड के बाहर भर्ती मरीजों की सूची चस्पा करने का निर्देश।

आयुष्मान कार्डधारक मरीजों की एंट्री अलग रजिस्टर में दर्ज करने के आदेश।

एम्बुलेंस की उपलब्धता और ओपीडी की व्यवस्था की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और संबंधित चिकित्सक मौजूद रहे।

ऐतिहासिक स्थल बाबा बोलन नाथ धाम में रविवार को मेले का आयोजन।

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त प्रयागराज पुलिस आयुक्त(यातायात)प्रदेश सचिव (DCPC)संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में एवं तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में तथा एसीपी मेजा एवं इंस्पेक्टर मेजा के कुशल मार्गदर्शन में कल दिनांक 31अगस्त दिन रविवार के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक स्थल बाबा बोलन नाथ धाम मेजा खास में मेला के अवसर पर भीड़ भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिला अपराध निरोधक समिति तहसील मेजा के समस्त वालेंटियर पुलिस प्रशासन के साथ जनमानस का सहयोग करते हुए मेला को सकुशल सम्पन्न कराएं।और मन्दिर में दर्शनार्थियो को सकुशल दर्शन कराए।कही पर कोई अप्रिय घटना न हो चोर उचक्कों पर पैनी नजर बनाए रखे।थाना कमेटी प्रभारी मेजा हरीशंकर यादव व उरुवा ब्लॉक प्रभारी मो.आफताब आप सभी पर पैनी नजर रखते हुए मेले का फोटो भेजवाते रहे।और मेला में ही सक्रिय सदस्यो को चिन्हित कर भविष्य में उन्हीं का कार्ड भी जिले से निर्गत किया जाएगा।सभी वालेंटियरगण टोपी बैच में रहेगें।हरीशंकर यादव मो० आफताब उमेश कुमार प्रयाग लाल कुशवाहा रामबाबू मेला के दौरान भ्रमणशील होकर पैनी नजर रखेगे।आप सभी पॉइन्ट वार ड्यूटी पर रहे।जिससे आवागमन व मेले में आए हुए सभी जनमानस का ख्याल रखते हुए मेला को सम्पन्न कराए।

निरोगी और स्वस्थ जीवन का आधार है योग-प्रो.सत्यकाम

शतरंज में प्रो.आशुतोष एवं वाद विवाद में संजय सिंह और अजीत अव्वल।

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन विविध प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता में कुल आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप प्रो.आशुतोष गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र रहे।इसी क्रम में विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।

प्रतियोगिता का विषय था क्या खेल व्यक्ति के चरित्र निर्माण में शिक्षा से भी अधिक योगदान करते है।इस प्रतियोगिता में कुल आठ छात्रों ने प्रतिभाग किया जिन्हें दो टीमों में विभाजित कर वाद-विवाद कराया गया।परिणामस्वरूप प्रथम पक्ष से संजय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अभिलाष कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं द्वितीय पक्ष से अजीत ने प्रथम स्थान और दिलीप श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी डॉ. दीपशिखा श्रीवास्तव एवं डॉ. सोहिनी देवी सम्मिलित रही जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन कामना यादव ने किया।कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सायं 4:15 बजे से 5:00 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में किया गया।इस अवसर पर कुलपति आचार्य सत्यकाम सीमा सत्यकाम विद्याशाखाओं के निदेशकगण शिक्षकगण कर्मचारी तथा शोधार्थी उपस्थित हुए। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने अपने सम्बोधन में योग को निरोगी और स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए सभी से इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने योग की व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में योग शिक्षक अनुराग शुक्ल ने विभिन्न योगासन कराए और उनके लाभो की जानकारी प्रतिभागियों को दी।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रो.एस कुमार डॉ आनंदा नन्द त्रिपाठी आयोजन सचिव डॉ सुनील कुमार डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव डॉ अभिषेक सिंह डॉ सुभाष चंद्र पाल डॉ सोहिनी देवी डॉ मनोज कुमार डॉ योगेश कुमार यादव कामना यादव, राजेश सिंह प्रो.मीरा पाल डॉ सतीश चन्द्र जैसल डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।खेल दिवस के अंतिम दिन साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है।

सोशल मीडिया पर अभद्र और अपमान जनक टिप्पणी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को पुलिस व एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार

संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।पुलिस कमिश्नर के आदेश के क्रम में थाना कर्नलगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त टीम द्वारा सर्विलांस सेल नगर व साइबर सेल के सहयोग से थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 258/2025 धारा 79/356(2)/353(2) बी0एन0एस0 व 66 आई0टी0 एक्ट से संबन्धित 01वांछित अभियुक्त उमेश कुमार यादव पुत्र मोहन लाल यादव निवासी ग्राम धधुआ गाजन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.08.2025 को लल्ला चुंगी थाना क्षेत्र कर्नलगंज से गिरफ्तार किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा व महन्त अवधेश नन्द गिरी हुए सम्मानित

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।श्रीगणपति जी सदा सहाय फाउंडेशन करेला बाग कॉलोनी प्रयागराज द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणपति पूजा के भव्य 25 वें वार्षिक आयोजन में कल कला के क्षेत्र में पद्मश्री डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल पूर्व विभागाध्यक्ष चित्रकला इलाहाबाद विश्वविद्यालय राज्य ललित कला अकादमी के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा तथा महंत चक्रमाधव अवधेश नन्द गिरी महाराज को फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व आयोजक अखिलेश सहाय (वास्तु व रत्न विशेषज्ञ) तथा कार्यक्रम संयोजिका प्रीति सहाय ने बुके मोती की माला पुष्पहार रामनामी दिव्य अंगवस्त्र तथा स्मृतिचन्ह से मंच पर भव्य सम्मान किया।सम्मान समारोह में संस्था के वरिष्ठ सलाहकार आलोक केसरवानी व श्यामेन्द्र अग्रवाल मंत्री धर्मेन्द्र केसरवानी सुमित रस्तोगी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस भव्य सम्मान के लिए संस्था का आभार प्रकट किया तथा विशिष्ट अतिथि कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 25 वर्षों से इस संस्था ने गणपति पूजा में एक कीर्तिमान स्थापित किया है तथा प्रयागराज को एक आध्यात्मिक वातावरण प्रदान कर भक्तों में उत्साह जगाया है।अंत में महन्त चक्रमाधव अवधेशानन्द गिरी महाराज द्वारा आरती पूजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

फायर ब्रिगेड पुलिस स्टेशन पथरताल में छठवें दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोराव क्षेत्र में आज दिनांक 30 अगस्त सन 2025 को फायर पुलिस स्टेशन पथरताल में 7 दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें आज प्रशिक्षण का छठवें दिन समाप्त हुआ फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार के आदेशानुसार थाना कमेटी प्रभारी डी सी पी सी नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में लीडिंग फायर चंद्रभान सिंह तथा अभिषेक यादव धनंजय कुमार के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के वॉलिंटियरों को आज छठवें दिन का प्रशिक्षण समाप्त हुआ।

जिसमें मोहम्मद असलम दिनेश कुमार चिदानंद मिश्रा सुदीप कुमार चंद्र प्रकाश सिंह हरीशंकर सिंह अजय कुमार उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा सियाराम कौशलेश कुमार कमलेश कुमार मुकेश कुमार अवनीश नारायण विद्याकांत आशीष कुमार अजय कुमार मिश्रा राजू पासवान प्रदीप कुमार इत्यादि प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

भनौरी गांव में डकैती के दौरान गर्भवती महिला अंजली पटेल पर हमला

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में शुक्रवार रात एक बड़ी डकैती की वारदात हुई।चोरो ने अनुज पटेल के घर को निशाना बनाया। उनकी गर्भवती पत्नी अंजली पटेल पर हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया।घटना उस समय हुई जब अनुज पटेल घर से बाहर गए हुए थे।

चोर घर की बाउंड्री फांदकर अन्दर घुसे।उन्होंने कमरे की कुंडी तोड़कर सामान से भरा बक्सा खेत में ले गए। वहां से कीमती सामान निकालकर खाली बक्सा छोड़ दिए।अंजली पटेल ने बताया कि वह अपने कमरे में सो रही थीं। चोरी की आवाज सुनकर जब वह देखने निकली तो चोरो ने उन पर हमला कर दिया।इस हमले में वह बेहोश हो गईं।

पीड़ित अनुज पटेल ने कौंधियारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।उन्होंने बताया कि चोर करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर 4 लाख 50 हजार रुपए नकद और दो बोरी चावल ले गए।घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद पटेल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे।स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नहीं बल्कि यह रोजगार सृजन सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण का भी एक सशक्त माध्यम है : सांसद

संजय द्विवेदी

प्रयागराज।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में पूरे देश में उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर लखनऊ आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया गया।जिला स्तरीय अण्डर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह अभिषेक वर्मा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया।सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने कहा कि खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नही बल्कि यह रोजगार सृजन सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण का भी सशक्त माध्यम है।उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर योजनाएं संचालित कर रही है और जनपद स्तर पर भी खेल के स्तर को मजबूत किया जा रहा है।सांसद ने कहा कि जनपद में भी खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन कराया जायेगा ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेे।

इस अवसर पर जगदीश प्रताप जिला उद्यान अधिकारी विजय कुमार पूर्व क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी एवं एम.एच चौधरी पूर्व कीडाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर समस्त गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मेजर ध्यानचन्द के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया गया एवं मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के साथ-साथ फिट इण्डिया शपथ ग्रहण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येन्द्र सिंह एथलेटिक्स प्रशिक्षक प्रवीण कुमार वेटलिफ्टिंग प्रशि० अतुल सोनकर जयराम सिंह संजय सिंह अंकित तिवारी आशीष यादव विनय कुमार ने अपनी पूर्ण सहयोग प्रदान किया।इस प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रथम मैच बी.आर एकेडमी एवं एम.आई.सी.के मध्य खेला गया जिसमें एम.आई.सी.02-00 से विजेता रही।द्वितीय मैच के.पी.आई.सी एवं ए.टी.एस. क्लब के मध्य खेला गया जिसमे के.पी.आई.सी 01-00 से विजेता रही।तृतीय मैच पंडिला एकेडमी एवं सेन्सको एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें पंडिला एकेडमी 01-00 से विजेता रही।इस प्रतियोगिता में शुभम भारतीय खुशबू प्रजापति अनिल कुशवाहा शंशाक रावत शाहबाज अली क्षितिज कुमार राहुल यादव शुभम गौड़ अवधेश कुमार एवं रिया सोनकर ने ऑफिसियल की भूमिका निभाई।