ऐतिहासिक स्थल बाबा बोलन नाथ धाम में रविवार को मेले का आयोजन।
![]()
संजय द्विवेदी संवाददाता प्रयागराज।जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त प्रयागराज पुलिस आयुक्त(यातायात)प्रदेश सचिव (DCPC)संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में एवं तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में तथा एसीपी मेजा एवं इंस्पेक्टर मेजा के कुशल मार्गदर्शन में कल दिनांक 31अगस्त दिन रविवार के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक स्थल बाबा बोलन नाथ धाम मेजा खास में मेला के अवसर पर भीड़ भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिला अपराध निरोधक समिति तहसील मेजा के समस्त वालेंटियर पुलिस प्रशासन के साथ जनमानस का सहयोग करते हुए मेला को सकुशल सम्पन्न कराएं।और मन्दिर में दर्शनार्थियो को सकुशल दर्शन कराए।कही पर कोई अप्रिय घटना न हो चोर उचक्कों पर पैनी नजर बनाए रखे।थाना कमेटी प्रभारी मेजा हरीशंकर यादव व उरुवा ब्लॉक प्रभारी मो.आफताब आप सभी पर पैनी नजर रखते हुए मेले का फोटो भेजवाते रहे।और मेला में ही सक्रिय सदस्यो को चिन्हित कर भविष्य में उन्हीं का कार्ड भी जिले से निर्गत किया जाएगा।सभी वालेंटियरगण टोपी बैच में रहेगें।हरीशंकर यादव मो० आफताब उमेश कुमार प्रयाग लाल कुशवाहा रामबाबू मेला के दौरान भ्रमणशील होकर पैनी नजर रखेगे।आप सभी पॉइन्ट वार ड्यूटी पर रहे।जिससे आवागमन व मेले में आए हुए सभी जनमानस का ख्याल रखते हुए मेला को सम्पन्न कराए।
Aug 31 2025, 12:04