फायर ब्रिगेड पुलिस स्टेशन पथरताल में छठवें दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोराव क्षेत्र में आज दिनांक 30 अगस्त सन 2025 को फायर पुलिस स्टेशन पथरताल में 7 दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें आज प्रशिक्षण का छठवें दिन समाप्त हुआ फायर पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश कुमार के आदेशानुसार थाना कमेटी प्रभारी डी सी पी सी नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में लीडिंग फायर चंद्रभान सिंह तथा अभिषेक यादव धनंजय कुमार के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के वॉलिंटियरों को आज छठवें दिन का प्रशिक्षण समाप्त हुआ।
जिसमें मोहम्मद असलम दिनेश कुमार चिदानंद मिश्रा सुदीप कुमार चंद्र प्रकाश सिंह हरीशंकर सिंह अजय कुमार उमेश कुमार पृथ्वीराज वर्मा सियाराम कौशलेश कुमार कमलेश कुमार मुकेश कुमार अवनीश नारायण विद्याकांत आशीष कुमार अजय कुमार मिश्रा राजू पासवान प्रदीप कुमार इत्यादि प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
Aug 30 2025, 17:41