भनौरी गांव में डकैती के दौरान गर्भवती महिला अंजली पटेल पर हमला
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में शुक्रवार रात एक बड़ी डकैती की वारदात हुई।चोरो ने अनुज पटेल के घर को निशाना बनाया। उनकी गर्भवती पत्नी अंजली पटेल पर हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया।घटना उस समय हुई जब अनुज पटेल घर से बाहर गए हुए थे।
चोर घर की बाउंड्री फांदकर अन्दर घुसे।उन्होंने कमरे की कुंडी तोड़कर सामान से भरा बक्सा खेत में ले गए। वहां से कीमती सामान निकालकर खाली बक्सा छोड़ दिए।अंजली पटेल ने बताया कि वह अपने कमरे में सो रही थीं। चोरी की आवाज सुनकर जब वह देखने निकली तो चोरो ने उन पर हमला कर दिया।इस हमले में वह बेहोश हो गईं।
पीड़ित अनुज पटेल ने कौंधियारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।उन्होंने बताया कि चोर करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर 4 लाख 50 हजार रुपए नकद और दो बोरी चावल ले गए।घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान जगदम्बा प्रसाद पटेल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे।स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
Aug 30 2025, 16:02