खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नहीं बल्कि यह रोजगार सृजन सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण का भी एक सशक्त माध्यम है : सांसद
संजय द्विवेदी
प्रयागराज।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में पूरे देश में उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर लखनऊ आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया गया।जिला स्तरीय अण्डर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह अभिषेक वर्मा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया।सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने कहा कि खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का साधन नही बल्कि यह रोजगार सृजन सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण का भी सशक्त माध्यम है।उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर योजनाएं संचालित कर रही है और जनपद स्तर पर भी खेल के स्तर को मजबूत किया जा रहा है।सांसद ने कहा कि जनपद में भी खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन कराया जायेगा ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेे।
इस अवसर पर जगदीश प्रताप जिला उद्यान अधिकारी विजय कुमार पूर्व क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी एवं एम.एच चौधरी पूर्व कीडाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर समस्त गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मेजर ध्यानचन्द के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया गया एवं मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के साथ-साथ फिट इण्डिया शपथ ग्रहण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येन्द्र सिंह एथलेटिक्स प्रशिक्षक प्रवीण कुमार वेटलिफ्टिंग प्रशि० अतुल सोनकर जयराम सिंह संजय सिंह अंकित तिवारी आशीष यादव विनय कुमार ने अपनी पूर्ण सहयोग प्रदान किया।इस प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रथम मैच बी.आर एकेडमी एवं एम.आई.सी.के मध्य खेला गया जिसमें एम.आई.सी.02-00 से विजेता रही।द्वितीय मैच के.पी.आई.सी एवं ए.टी.एस. क्लब के मध्य खेला गया जिसमे के.पी.आई.सी 01-00 से विजेता रही।तृतीय मैच पंडिला एकेडमी एवं सेन्सको एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें पंडिला एकेडमी 01-00 से विजेता रही।इस प्रतियोगिता में शुभम भारतीय खुशबू प्रजापति अनिल कुशवाहा शंशाक रावत शाहबाज अली क्षितिज कुमार राहुल यादव शुभम गौड़ अवधेश कुमार एवं रिया सोनकर ने ऑफिसियल की भूमिका निभाई।
Aug 30 2025, 16:01