द्वितीय यूपी पुलिस वार्षिक कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का आगाज़
![]()
प्रयागराज संवाददाता ,संजय द्विवेदी।कमिश्नरेट प्रयागराज में शुक्रवार से द्वितीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कबड्डी क्लस्टर (कबड्डी, फेंसिंग, खो-खो एवं जिम्नास्टिक) प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ हुआ। यह आयोजन 29 अगस्त से 2 सितम्बर तक रिजर्व पुलिस लाइन के खेल मैदान में होगा।
मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार (आईपीएस) ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस/पीएसी बैंड की मधुर धुनों पर खिलाड़ियों द्वारा शानदार मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जोनों की महिला और पुरुष टीमों के लगभग 940 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन दिवस पर कबड्डी का पहला लीग मैच लखनऊ जोन और बरेली जोन के बीच खेला गया, जिसमें बरेली जोन की टीम ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में आयोजन सचिव एन. कोलान्ची (आईपीएस), नोडल अधिकारी/पुलिस उपायुक्त नीरज पांडेय (आईपीएस), सह आयोजन सचिव राजकुमार मीना (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त, विभिन्न जोनों के टीम प्रबंधक, प्रशिक्षक, खेल प्रभारी, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शनिवार 30 अगस्त को कबड्डी और खो-खो (महिला/पुरुष) के मुकाबले रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में होंगे, वहीं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन बीएचएस जिम्नास्टिक हाल में प्रातःकाल से शुरू होगा।
Aug 30 2025, 11:52