जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, डोडा में बादल फटा, 10 से अधिक घर तबाह
#doda_cloudburst_jammu_kashmir_10_houses_damaged
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मच गई है। 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं।
![]()
जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर दिख रहा है। किश्तवाड़ और कठुआ के बाद अब डोडा में बादल फटा है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की घटना से अफरातफरी मच गई। अचानक आए सैलाब से भारी तबाही होने की खबर है। थाथरी उप-मंडल में अचानक बादल फटने की इस घटना में 10 से ज्यादा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
थाथरी इलाके में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घर मलबे में दब गए। इस तबाही के बाद कई परिवार प्रभावित हुए हैं और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। प्रशासन और राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंची हैं। स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। किश्तवाड़ जिले और डोडा के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं। डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। खासकर चिनाब नदी के इलाकों में दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं। बादल फटने से एनएच-244 भी बह गया।
7 hours ago