*नगरपालिका परिषद सुलतानपुर के वार्ड सीताकुण्ड में स्थित ‘‘पर्यावरण पार्क’’ में पालिका द्वारा नवनिर्मित कैन्टीन का लोकार्पण एवं शुभारम्भ किया*
आज नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के वार्ड सीताकुण्ड में स्थित ‘‘पर्यावरण पार्क’’ में पालिका द्वारा नवनिर्मित कैन्टीन का लोकार्पण एवं शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण पार्क में आने जाने वाले लोगों द्वारा काफी समय से कैन्टीन की माॅंग की जा रही थी, पर्यावरण पार्क में प्रातः 04ः00 बजे से 10ः00 बजे तक टहलने, व्यायाम करने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु आने वाले तथा अपराह्न 03ः00 बजे से सायं 07ः00 बजे तक बच्चों व परिवार के साथ झूलों व जिम का आनन्द लेने हेतु आने वाले आमजनमान के खान-पान की समुचित सुविधा हेतु कैन्टीन का निर्माण कराते हुए लोकार्पण किया गया है, जिसका नामकरण ‘‘पार्क कैफे’’ कैन्टीन के नाम से किया गया है।
स्वास्थ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राम चन्द्र मिश्र ने कहा कि पालिका द्वारा पर्यावरण पार्क में बच्चांे के लिए झूले, ओपेन जिम, आर0ओ0 युक्त वाटर कूलर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं व इसी क्रम में काफी समय से पार्क में आने वाले लोगों द्वारा कैन्टीन की माॅग की जा रही थी, जिसे आज प्रारम्भ किया गया है। जिसके लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए सराहना की।
इस अवसर पर राम चन्द्र मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता, अशोक अग्रवाल, विनोद कुमार पाण्डेय ‘‘बिन्नू’’, रजनीश मिश्र, संजय सिंह सोमवंशी, धर्मेन्द्र सिंह, डा0 सुजीत सिंह, दिनेश पाण्डेय, ऋषभदेव शुक्ला, राजेश दूबे, सभासदगण प्रवीण मिश्र, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, अजय सिंह, मनीष जायसवाल, राजू पीको, मो0 अहमद भाई, सुधीर तिवारी, मंगरू प्रसाद प्रजापति, संदीप सोनकर एवं कैन्टीन संचालक मनोज मिश्र सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
Aug 21 2025, 17:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
74.6k