/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन आतिशबाजी व जय हो टीम के साथ सम्पन्न kk
तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन आतिशबाजी व जय हो टीम के साथ सम्पन्न

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रांची टीम विजेता, ईस्ट सिंहभूम उपविजेता, और मेजबान टीम दूसरा उपविजेता रही

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें सीनियर एवं कैडेट प्रतियोगिता में क्योरोगी (फाइट) रांची की टीम विजेता इस सिंहभूम उपविजेता एवं कोडरमा की टीम द्वितीय उपविजेता घोषित बनी।वही पुमसे में धनबाद प्रथम स्थान एवं रांची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा किया गया था, जिसमें करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि अमित कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट रोटरी क्लब आफ, कोडरमा, सह -डेवलपमेंट ऑफिसर, सीनियर एडवोकेट अंशु यामिनी, आभा आरुणि, गुंजन कुमार, अभियंता, वर्किंग प्रेसिडेंट, गोपाल कुमार, विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह, केंद्रीय विद्यालय, प्रिंसिपल,टूर्नामेंट टेक्निकल डायरेक्टर मिथिलेश कुमार एवं अशोक कुमार ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष, ने सभी विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। जानकारी देते हुए ताइक्वांडो संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की कार्यक्रम का समापन आतिशबाजियों के साथ एवं जय हो के थीम पर किया गया।। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आगामी होने वाले सीनियर एवं क्रेडिट प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए किया गया था। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही राष्ट्रीय सीनियर एवं कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कोडरमा जिला से भी दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल के रचीता राज, अंडर 45 किलोग्राम मे, केंद्रीय विद्यालय के संगम राज, अंडर 48 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल में अपना जगह बनाया है। दोनों खिलाड़ियों के चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के एनआईडीईसी का संगीता शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल वर्मा, डी ए वी स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत सिंह इत्यादि ने बधाई देते हुए उनके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सचिव आकाश चंद्रा, सह -सचिव, गुलाम हसन, रामाशीष , लव गुप्ता , कोषाध्यक्ष प्रवीण जोशी के अलावे आर्यन, प्रद्युम, प्रिंस ,अभिजीत इत्यादि की भूमिका काफी सराहनीय रही।
हॉली चाइल्ड स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति समा बांधा
झुमरी तिलैया के विशुनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झुमरीतिलैया के सूर्या बैंकेट हॉल में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में स्कूल के एलकेजी से आठवीं तक के छात्र एवं छात्राओं द्वारा अपने नृत्य एवं गायकी से देशभक्ति समा बांधकर उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावकों द्वारा वाह वाह बटोरी गई। जहां एक ओर सीनियर वर्ग के बच्चों ने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ नाट्य अभिनय के द्वारा खूब तालिया बटोरी, वहीं छोटे छोटे बच्चों ने अपने देशभक्ति नृत्य एवं देशभक्ति अभिनय द्वारा महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ भीम राव अंबेडकर, रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिवा जी जैसे कई महापुरुषों की याद दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में शामिल सीएस डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हॉली चाइल्ड स्कूल द्वारा इस तरह के देशभक्ति कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार प्रशंसा के योग्य हैं। वहीं कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने जो देशभक्ति का माहौल बनाया वह काफी सराहनीय है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, समाज सेवी मनोज सहाय पिंकू, अरशद खान, डीएवी की फाउंडर शिक्षिका तापती चक्रवर्ती, श्यामश्रण में आजा रे संघ के वरिष्ठ सदस्य परवीन सिंह उर्फ पप्पू, प्रति सहाय, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार सिन्हा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस तरह के बेहतरीन कार्यक्रम के लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा छात्र एवं छात्राएं सहित सभी शिक्षकगण की तारीफ करते हुए उनके भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी | उपस्थित सभी अतिथियों को स्कूल के निदेशक नवनीत ओझा (बंटी) और प्रिंसिपल प्रियंका ओझा द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर विनीत बरनवाल, पवन भगत, धीरज कुमार, मयंक सिंह, मो जावेद, सीमा सिंह, संगीता जेठवा, सीमा बरनवाल, मधु सिंह, सीमा सहल, साध्वी पांडेय, पायल सिंह, शौर्य चौधरी, गोपाल जी पांडेय, मो सलमान, अभिषेक पांडेय, मुस्कान सिन्हा, श्वेता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, नीतू सिंह , काजल सिन्हा, समेत छात्र छात्राएं एवं अभिभावक गण आदि मौजूद थे।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मनाया गया आजादी का जश्न
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आजादी के 79 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के बैंड ग्रुप के द्वारा विद्यालय निर्देशिका संगीता शर्मा एवं विद्यालय प्राचार्य  गुरुचरण वर्मा को स्कॉट करते हुए विद्यालय मैदान में लाया गया, तत्पश्चात वीर अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए विद्यालय निर्देशिका एवं प्राचार्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बड़े ही सम्मान के साथ राष्ट्रगान गया गया। विद्यालय के परेड दस्ते के द्वारा कदम से कदम मिलाकर आकर्षक परेड दर्शाया गया। यह परेड निश्चय ही उन वीर सैनिकों के अनुशासन एवं दृढ़ निश्चय का प्रतीक के रूप में था। स्वतंत्रता के इस जश्न को मनाते हुए विद्यालयों में समूह नृत्य एवं समूह गीत का आयोजन भी किया गया। छात्राओं द्वारा कुल दो समूह नृत्य दर्शाया गया, जिसमें सीनियर ग्रुप की छात्राओं ने बड़े ही अनोखे ढंग से भारतीय संस्कृति को दर्शाती हुई पंजाबी नृत्य एवं जूनियर ग्रुप के बच्चों के द्वारा एक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय के गायन समूह के द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना उमर पड़ी। छात्रों में नया जोश भर आया। साथ ही विद्यालय की दसवीं की छात्रा राशि बंसल के द्वारा द्वारा हिंदी भाषण और 11वीं के छात्र श्रुति कुमारी के द्वारा अंग्रेजी में भाषण जोशीला भाषण प्रस्तुत किया गया।सिलसिलेवार ढंग से कार्यक्रम का संचार करने के लिए विद्यालय के छात्र शुभोदीप अधिकारी एवं छात्रा श्रेया सलूजा ने मंच संचालन कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्री *गुरुचरण वर्मा* ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारतीय इतिहास की स्वर्णिम पृष्ठ है, जहां हम उन वीर शहीदों के नाम अंकित हैं।हम उनको याद कर नमन करते हैं। उन्होंने असहनीय अंग्रेजों के अत्याचार सहते हुए कुर्बान हो गए। मैं उन शहीदों को सलाम करता हूं ।जिस प्रकार अनेक क्रांतिकारी नेता बलिदान देकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सुनिश्चित कर हमें दिया है ,हमें भी यह प्रण करना चाहिए कि इसी प्रकार भारतीय एकता को भविष्य में बरकरार रखेंगे और भारतीय संस्कृति का सम्मान करेंगे। विद्यालय *निर्देशिका श्रीमती संगीता शर्मा* ने भी उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए राष्ट्रध्वज का सम्मान करने को कहा। उन्होंने तो स्वयं देश भक्ति गीत गाकर छात्रों के हृदय में दोबारा देशभक्ति की भावना जागृत की। स्वतंत्रता दिवस के इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विशेष भूमिका अदा की।
झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक में समाजसेवी महेश दारूका के आवास एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर संगीता शर्मा के आवास स्थल पर जन्माष्टमी पर्व ए
झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक में समाजसेवी महेश दारूका के आवास एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर संगीता शर्मा के आवास स्थल पर जन्माष्टमी पर्व एवं भगवान का झूलन उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया रात्रि में शहर के सैकड़ो लोगों ने इनके आवास पर जाकर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप झांकी भजन संगीत का आनंद लिया महेश दारूका ने कहा कि जन्माष्टमी का झूलन उनके आवास पर पिछले 70 वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है इस दिन सैकड़ो लोग उनके आवास पर भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप और भगवान को झूला झूलाने आते हैं भगवान की मनमोहक झांकी भजन संगीत मे शामिल होते हैं छोटे-छोटे बच्चे अपने नृत्य कला आदि से जन्माष्टमी का आनंद लेते हैं संगीता शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन बच्चों में खास उत्साह रहता है छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण और राधा बनकर जन्माष्टमी का पर्व मनाते रासलीला संगीत भजनों के द्वारा लोग भगवान श्री कृष्णा की अर्चना पूजा करते हैं रात को 12:00 बजे बच्चे महिलाएं भगवान के जन्म के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं जन्माष्टमी के इस मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति और तीज त्यौहार भगवान के जन्मोत्सव के बारे में बच्चों को बताना आवश्यक है तभी धर्म चक्र आगे तक चलता है जागरूकता बढ़ती इस मौके पर रोटरीअध्यक्ष संतोष सिन्हा समाजसेवी कैलाश चौधरी अमित कुमार नवीन आर्य आरती आर्य संदीप सिन्हा डॉ उपेंद्र भदानी प्रतिक पंड्या चैताली जैन नवीन जैन ने जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी
कांन्हा के दर्शन में उमड़े श्रृद्धालु, अभ्रक नगरी हुआ कृष्णमय यशोदा का नंदलाल, वृज का उजियारा पर झुमे श्रृद्धालु
कांन्हा के दर्शन में उमड़े श्रृद्धालु, अभ्रक नगरी हुआ कृष्णमय यशोदा का नंदलाल, वृज का उजियारा पर झुमे श्रृद्धालु झुमरी तिलैया - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व अभ्रक नगरी पूरी तरह से भक्ति और उल्लास में सराबोर हो गई। देर शाम से ही मंदिरों और घरों में जन्मोत्सव की तैयारियाँ शुरू हो गई थीं। महंगाई के बावजूद फूलों की झालरें, रंग-बिरंगे गुब्बारे और कृत्रिम सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने देर रात तक श्रद्धालुओं का मन मोहते रहे। जैसे ही घड़ी में रात के बारह बजे, पूरा नगर “नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…....” के जयघोष से गूंज उठा। घर-घर में आरती और मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से वातावरण अलौकिक हो गया। श्रद्धालुओं ने पालने में नन्हे कान्हा को झुलाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। शहर कृष्णमय हो उठा। भजन-नृत्य ने बाँधा समां अड्डी बंगला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर(चौधरी ब्रदर्स)में देर रात तक भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भजन गायक नवीन पांड्या ने “यशोदा का नंदलाल, वृज का उजियारा है”....... और “वृंदावन का कण-कण बोले, श्री राधा-राधा” सुनाया तो उपस्थित भक्त झूम उठे। इसी क्रम में गोपी अग्रवाल द्वारा “छोटी-छोटी गैयाँ, छोटे-छोटे ग्वाल.......” भजन गाया गया। दूसरी ओर, श्री दिगंबर जैन विद्यालय की दिव्या भारती, राघव शर्मा व उनकी टीम ने “मोरपंख वाला जो है अलबेला मस्त मस्त मेला इसकी दिवानी कि बाला हो ......” पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। असनाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल की रानी कुमारी व उनकी टीम ने राधा-कृष्ण रास प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। रिद्धम डांस टीम की शिंपी सोनकर ने “ मधुवन में जो कन्हैया किसी को मुस्कुराये राधा कैसे न चले ...” गीत पर नृत्य कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। पूजा-अर्चना का विधिवत आयोजन पंडित रामप्रवेश पांडेय ने कराया। भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग अर्पित किया गया। मिश्री, बादाम, माखन, पंजीरी और मेवों की सुगंध से पूरा मंदिर महक उठा। श्रद्धालु ने रंगीन गुब्बारौ से मंदिर सजाया है मिश्री मेवा का केक बनाया है जिसे चखोगे तुम श्याम हम कहेंगे हैप्पी बर्थ डे” और “श्याम तेरी बंसी पुकारे अधीर” जैसे भजनों की धुन पर झूमते रहे। पूरी अभ्रक नगरी में जन्माष्टमी की रात भक्तिमय दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालु हाथों में दीए, थाल में आरती और दिल में श्रद्धा लेकर मंदिरों में उमड़ पड़े। महिलाएँ झांकियों और सजावट को देखकर भाव-विभोर हो उठीं। इस मौके पर प्रिया गौरव, सतीश सिन्हा, निर्देशक दीपक कुमार,सिद्धी प्रसाद ,चौधरी परिवार के सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की लहर के साथ संपन्न
बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह, कोडरमा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की लहर के साथ संपन्न हुआ। भारत माता पूजन के साथ तिरंगे का ध्वजारोहण विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी कुमारी शर्मा एवं निदेशक ओपी राय ने संयुक्त रूप से किया।तत्पश्चात देश की आजादी में बलिदान हुवे सभी वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।लहराती राष्ट्र ध्वजा ने हर किसी के मन में आज़ादी के गर्व और बलिदान की स्मृतियों को ताज़ा कर दिया। राष्ट्रीय गान की गूंज ने वातावरण को पवित्र और भावपूर्ण बना दिया।मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में उद्योग विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी सत्यनारायण शर्मा विश्व हिंदू परिषद अरविंद सिंह अजय वर्मा मनोज चंद्रवंशी समाज सेवी मनोज कुमार साव एवं सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे ।मौके पर विद्यालय के निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन हमें केवल जश्न मनाने का नहीं, बल्कि अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर देता है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। हमें अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी, मेहनत और एकता के साथ कार्य करना होगा।प्राचार्या डॉ राखी शर्मा ने अपने जोशीले भाषण में कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, लेकिन यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली। इसके पीछे असंख्य वीरों का त्याग, बलिदान और संघर्ष है। आज हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने राष्ट्र की अखंडता, एकता और गौरव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।”7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं के बच्चौ ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों ने भी जोश से भरे भाषण प्रस्तुत किए। एक छात्र ने कहा, “हमारे देश की आज़ादी की कहानी त्याग और बलिदान से भरी है। हमें अपने देश को स्वच्छ, शिक्षित और विकसित बनाने में योगदान देना चाहिए।” एक अन्य छात्र ने कहा, “तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान, हमारा गर्व और हमारे शहीदों की अमर गाथा है। हम इसे सदैव सम्मान देंगे।” संस्कृत में दिए गए भाषण में छात्र ने कहा, “मम राष्ट्रे सर्वे जनाः सुखिनः सन्तु, सर्वे भवन्तु शिक्षिताः, सर्वे भवन्तु बलवन्ताः।”कार्यक्रम में शालिनी एवं समूह ने ‘चलों जवानों बढ़ो जवानों’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी, कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने ‘वंदे मातरम् सुजलाम् सुफलाम्’ पर अद्भुत नृत्य किया, वहीं मधुरी एवं समूह का ‘हिमालय के मुकुट साजे’ समूहगान भारत के गौरव का सजीव चित्रण था। सत्यम, सोनम, खुशी, पियूष आदि ने ‘जलवा तेरा जलवा’ नृत्य से मंच को ऊर्जा से भर दिया, सैनिक रंजन के एकल गीत और प्रतिक्षा समूह के ‘वंदे मातरम्’ नृत्य ने कार्यक्रम को चरम पर पहुंचा दिया। बच्चौ के द्वारा पिरामिड परफोरमेंस भी दिखाया गया।मौके पर उप-प्रधानाचार्य नवल किशोर आनंद, प्रशासक सुनील कुमार, शिक्षकगण नागेन्द्र कुमार सिंह, तबारक अंसारी, केदार कुमार, बिनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, अजय कुमार राणा, अभिषेक प्रधान, सोनू कुमार, अमित कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार, शिवम सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार, अनुप कुमार अजय कुमार यादव और रॉकी सिंह उपस्थित थे। साथ ही शिक्षिकाएं इंद्रमणि कुमारी, रूपा गुप्ता, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका सलूजा, शाहिस्ता परवीन, सुनीता कुमारी, जया लक्ष्मी, कामना सिन्हा, नीतू कुमारी और अनिता कुमारी आदि ने मंच पर उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। अंत में विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आज के दिन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रहना चाहिए। समारोह के दौरान मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका सलूजा ने किया ।
प्रतियोगिता में बारह गृह-टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया

विजेताओं को किया सम्मानित सैनिक स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न,

नालंदा गृह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

  सैनिक स्कूल तिलैया में पांच दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा 2025-26 का समापन आज हुआ। समापन समारोह में भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी और स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस. मोहनराव आर ने संबोधन दिया। उन्होंने परेड की सलामी ली और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतिस्पर्धा में बालक-बालिकाओं की विभिन्न श्रेणियों में एथलेटिक्स की कई स्पर्धाएं हुई। सभी बारह गृह-टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिकाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। बालक वर्ग में किसी एक नाम को श्रेष्ठ कहना कठिन रहा। सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान कई स्पर्धाओं में परिणाम चौंकाने वाले रहे। कुछ में अंक पूरी तरह एकतरफा रहे, तो कुछ में अंतिम समय में आए बदलाव ने परिणाम पलट दिए। बालिकाओं में खुशबू राज, मंजू हंसदा, आयुषी लाकरा, विद्या सिन्हा, भूमि, समीक्षा मिंज और संध्या कुमारी ने सभी स्पर्धाओं में प्रतिष्ठा हासिल की। बालकों में कई नामों ने मिलकर प्रभाव छोड़ा। समापन दिवस पर 100 मीटर, 400 मीटर, 4x100 मीटर और 4x400 मीटर रेस में नालंदा गृह ने अधिकतर पदक जीते। बालिकाओं ने भी वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में WINNER 100 मीटर, 400 मीटर और 4x100 मीटर रेस में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा में नालंदा गृह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिथिला गृह दूसरे और मगध गृह तीसरे स्थान पर रहे। तीनों गृहों ने ध्वज श्रृंखला में वरीयता दर्ज की और विजय पताका फहराई। मुख्य अतिथि ने कहा, केवल भाग लेने से ही विजय की संभावना बनती है। उन्होंने युवाओं से हर परिस्थिति में सीखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। समारोह में भारतीय ध दी श ज e रा उन कं ब रघु ल कं सेना शिक्षा कोर के अधिकारी और ब उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पा लालनुन मियामा, प्रशासनिक सा अधिकारी प्रशांत बिरादर, राष्ट्रीय पा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गन वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक, सा अन्य वरिष्ठ अध्यापक और सा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित घ रहे। कार्यक्रम का संचालन और क नियोजन श्री मनोरंजन पाठक ने उन किया। स्पर्धा का संयोजन गणित दी विषय के अध्यापक मो. सरफराज पा अख्तर ने किया।
क्लोरोफिल प्ले स्कूल में राखी की धूम छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधा

बच्चों की शिक्षा में अग्रणी स्थानीय क्लोरोफिल स्कूल में सजीले परिधान में छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग तरीके से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। नन्ही नन्ही छात्राएं अपने-अपने घर से राखी लेकर आई थी और नन्हें छात्र अपने साथ मिठाई और चॉकलेट ले कर आए थे। छात्राओं ने छात्रों के कलाई पर राखी बांधी और बच्चों ने छात्राओं को राखी बंधवाकर मिठाई और चॉकलेट का उपहार दिया।प्राचार्य कंचन अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन के बहाने छोटी उम्र के बच्चों में मन में विश्व बंधुत्व और भ्रातृत्व की भावना का बीजारोपण होता है।रक्षाबंधन के गीतों पर छोटे-छोटे बच्चों ने खूब धूम मचाई।भाग लेने वाले बच्चों के नाम : विवान कुमार, कृशा पांडे, अर्णव, आरवी, काश्वी, शिवांश राज, वैष्णवी रानी, कुमारी अनुकृति, आराध्या गुप्ता, आयुषी, रिधान सिंह, अदिति, आदित्य, अंशिका, अनन्त पंकज, अरुणिमा, युवराज, शौर्य वीर, सात्विक एवं अन्य।शिक्षिका सीमा जैन, सुलगना रॉय, अनुप्रिया कुमारी, नफीसा इमाम, पूनम कुमारी, हुमा अहमद, पंकज सहाय, कोमल राणा एवं श्वेता कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

04 अप्रैल 2025 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी



दिनांक - 04 अप्रैल 2025    

विक्रम संवत् - 2082

वार -  शुक्रवार

अयन - उत्तर 

गोल -  उत्तर 

ऋतु - बसंत 

मास -  चैत्र 

पक्ष - शुक्ल 

तिथि - सप्तमी. रात्रि. 8.13 तक / अष्टमी 

 नक्षत्र - आर्द्रा. रात्रि. 5.21* तक / पुनर्वसु 

सूर्योदय - प्रातः 05:37 पर

सूर्यास्त - सायं. 6:04 पर

राहुकाल - पूर्वा.11.01 से 12.35 तक(अशुभ) 

दिशा शूल - पश्चिम दिशा 

दोष परिहार - जौ का सेवन कर यात्रा करें

   

सम्पर्क:-

पं कुंतलेश पाण्डेय

कॉल/व्हाट्सएप - 8877674432


आज का राशिफल


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) 

आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी संभावना है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है,क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) 

आज बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)      

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। 

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)               

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)              

आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी विशेष व्यक्ति से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

 

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)                 

आज का मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने साथी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।           

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)           

आज अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)       

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)         

आज कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का आनंद लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)         

आज आप ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)    

आज आपको सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें।। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे - आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

 

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही अपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाक़ात हो सकती है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

03 अप्रैल 2025 गुरुवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
दिनांक - 03 अप्रैल 2025
वार - गुरुवार
विक्रम संवत् - 2082
अयन - उत्तर
गोल - उत्तर
ऋतु - बसंत
मास - चैत्र
पक्ष - शुक्ल
तिथि - षष्ठी
रात्रि. 9.42 तक / सप्तमी
नक्षत्र - रोहिणी.
प्रातः 7.02 तक / मृगशिरा
सूर्योदय - प्रातः05:37 पर
सूर्यास्त - सायं. 6:04 पर
राहुकाल - अप. 2.08 से 3.41 तक(अशुभ)
दिशा शूल - दक्षिण दिशा
दोष परिहार - दही का सेवन कर यात्रा करें

सम्पर्क:- पं कुंतलेश पाण्डेय कॉल/व्हाट्सएप - 8877674432

आज का राशिफल

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) आज आप शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। वो आपसे रुठें इससे पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो) आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में सफल रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे आज आप उम्मीदों की दुनिया में हैं। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) आज कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) आज जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे) आज अपने तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी - जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द) आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। दिन अच्छा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खूबियों पर गौर करें। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची) आज परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।