आजमगढ़: निजामाबाद विधानसभा के तहबरपुर में कांग्रेस पार्टी की हुई बैठक,बूथ गठन पर हुआ विचार
आजमगढ़ । निजामाबाद विधानसभा के तहबरपुर ब्लॉक कि कांग्रेस कमेटी, निज़ामाबाद विधानसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शनिवार को दोपहर दो बजे तहबरपुर में आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक के सभी 21 पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने की, जबकि संचालन प्रभारी महासचिव रामकुमार यादव द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाना था। बैठक में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट विश्लेषण और बूथ मैपिंग के तकनीकी और रणनीतिक पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि संगठित बूथ ही चुनावी जीत की कुंजी है। अगर हम हर घर, हर नाम तक पहुँचें और मतदाता सूची को पूरी ईमानदारी से समझें, तो कोई ताक़त हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस को बूथ पर जनता की समस्याओं के संघर्ष के लिए तैयार होना होगा। जनता का भरोसा तभी जीता जा सकता है जब हम उनके दुःख-दर्द में साथ खड़े हों। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक बूथ पर सक्रिय टोलियाँ गठित की जाएंगी जो न केवल मतदाता सूची के अद्यतन पर काम करेंगी, बल्कि स्थानीय जनसमस्याओं पर संघर्ष भी करेंगी। बैठक में प्रमुख रूप से रविकांत मौर्य, नीतु गौतम, संदीप यादव, रामशंकर, नीता देवी, रिंकू मौर्या , सुनील यादव, सुषमा, गीता प्रजापति, सुमन,अनिल, अनीता यादव, अनिल कुमार मौर्य, दीपक यादव, योगेन्द्र, सुनील यादव,ओमप्रकाश, विशाल, हरिश्चन्द्र मौर्य,शाहिद, कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jul 31 2025, 22:08