भारत की बात सुनाता हूं...' शशि थरूर के 'मौन व्रत' के बाद क्या कहना चाह रहे मनीष तिवारी ?
#congressmanishtewaricrypticpostbharatkibaatsonata_hoon
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में जारी चर्चा के दौरान जहां एक ओर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं पार्टी के भीतर असंतोष के सुर भी उभरकर सामने आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस में कांग्रेस की ओर से उन नेताओं को शामिल नहीं किया गया है, जो कि उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के बारे में दुनियाभर को बताया। जिन दिग्गज नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर की बहस में जगह नहीं मिली है, उनमें तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर, चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी और फतेहगढ़ साहिब के सांसद अमर सिंह शामिल हैं। बहस में शामिल ना किए जाने पर थरूर के 'मौन व्रत' के बाद मनीष तिवारी ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 55 साल पुरानी फिल्म ‘पूरब और पश्चिम‘ के गाने की लाइन को एक्स पर एक क्रिप्टिक मैसेज के रूप में लिखा है। चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उन्हें और थरूर को संसद बहस से दूर रखा गया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ 1970 की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के देशभक्ति गीत की पंक्तियां लिखीं कि भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। इस इशारे को कांग्रेस नेतृत्व पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है।
शशि थरूर ने 'मौन व्रत' से दिया जवाब
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर संसद भवन पहुंचे। शशि थरूर विदेश मामलों पर अपनी बेबाक राय और भाषण शैली के लिए मशहूर हैं। हालांकि इसके बावजूद वो कांग्रेस के वक्ताओं की सूची में नहीं थे। ऐसे में संसद परिसर पहुंचे शशि थरूर से पत्रकारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा। इस पर शशि थरूर ने कहा कि मौनव्रत...मौनव्रत। इसके बाद शशि थरूर हंसते हुए निकल गए।
इन सांसदों को बहस में नहीं मिला मौका
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बहस चल रही है। सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से उन नेताओं को बहस में शामिल नहीं किया गया है जो उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। जो दुनियाभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को बेनकाब करने गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार की वैश्विक कूटनीतिक पहल के तहत मनीष तिवारी और शशि थरूर उन सांसदों में शामिल थे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों में भेजा गया था। इसी मिशन का हिस्सा रहे फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद अमर सिंह भी बहस में नहीं बोल रहे हैं।
कांग्रेस की नाराजगी पर बीजेपी की चुटकी
कांग्रेस नेताओं को वक्ताओं की सूची से बाहर किए जाने पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है। बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी श्री थरूर को बोलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, आपकी (कांग्रेस) पार्टी में कई नेता हैं जो अच्छा बोल सकते हैं। मेरे मित्र शशि थरूर जी, जो एक अच्छे वक्ता हैं, उन्हें उनकी पार्टी बोलने नहीं दे रही है।”
Jul 29 2025, 14:12