अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा है : योगी आदित्यनाथ
![]()
कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी समेत उन सभी हत्याओं का बदला लिया जाएगा। जिन बेगुनाह निहत्थे सैलानियों को आतंकवादियों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। दहशतगर्दियों ने महिलाओं के सामने ही उनके सुहाग को उजाड़ा है। जिसका बदला हमारी डबल इंजन की सरकार लेकर रहेगी। यह बातें गुरुवार को कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।
देर रात जैसे ही शुभम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। वैसे ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई। परिजन एक दूसरे के कंधे पर सिर रखकर रोते हुए नजर आए। पीड़ित परिजनों से मिलने और शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथीपुर गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत करते हुए उनका ढांढस बंधाया। इस दौरान शुभम की पत्नी एशान्या ने कहा कि मेरे सामने ही मेरे पति के सिर पर गोली मार दी गई लेकिन इससे पहले उनका धर्म पूछा गया। कोई समझ पाता इससे पहले ही वहां पर मौजूद सभी लोगों को बारी-बारी से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।
सीएम ने परिजनों का दुख बांटते हुए कहा कि इस विपरीत स्थिति में शासन से लेकर प्रशासन तक परिवार के साथ है। आतंकवादियों ने इस नापाक घटना को अंजाम दिया है। जिसका मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ चुका है। अब आतंकवादियों के ताबूत में आखिरी कील ठोँकने की शुरुआत भी हो चुकी है। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है। उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखने को मिलेगी। जिस तरह से आतंकियों ने बेकसूर लोगों की हत्या की है। उसी तरह से आतंकियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। इस साजिश में शामिल किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।








कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित डम्फर सड़क किनारे बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल मौजूद रहे और मलवे से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
कानपुर। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं अब कमजोर पड़ गई हैं, जो सर्दी बढ़ाने में बाधक बन रही थी। इससे अब पछुआ हवाओं का असर दिखने लगा और रात का तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों सर्दी तेजी से बढ़ेगी।
कानपुर। दिसंबर माह की शुरुआत हो गई है। तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। इसके चलते अभी भी नवंबर माह की तरह गुलाबी सर्दी ही पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। बर्फबारी भी होगी, जिससे जल्द ही सर्दी का कहर कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा।
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में रविवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'भारत के विकास में नवाचार की भूमिका' पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में नवाचार के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ इस बात पर जोर दिया कि कैसे उत्कृष्टता का प्रतीक आईआईटी कानपुर, नवोन्मेषी दिमागों को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो दुनिया भर में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहे हैं। प्रौद्योगिकी और संचार जैसे उद्योगों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की सफलता का हवाला देते हुए उन्होंने वैश्विक बाजारों, विशेष रूप से सिलिकॉन वैली जैसी जगहों पर आईआईटी स्नातकों के दूरगामी प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने बुनियादी ढांचे, वैश्विक मान्यता और तकनीकी प्रगति के मामले में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को भी मान्यता दी और छात्रों से अपने विकास और राष्ट्र की समृद्धि के लिए इस पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने का आग्रह किया।
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवती से जबरन दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। पुलिस इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Jul 09 2025, 15:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k