*वक्त ही वक्त का तीरंदाज है जिसमें सबका अपना-अपना अंदाज है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज राजेश तिवारी*
-विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज: वक्त ही वक्त का तीरंदाज है जिसमें सबका अपना-अपना अंदाज है यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी ने अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रतापपुर गिरीश चन्द्र पाण्डेय से उनके निज निवास डुबकी कलां हण्डिया प्रयागराज में उनके सुपुत्री हृदयकंणिका रोली पाण्डेय के शुभविवाह के अवसर पर कही।खबर ध्यानांकित कराते चले कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी एवं अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रतापपुर श्री पाण्डेय एक ही विभाग लघु सिंचाई जनपद प्रयागराज में कार्यरत है एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी वर्तमान समय में प्रयागराज के विकास खण्ड मेजा में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी का ऐसा कुशल व्यवहार है जो समूचे लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वक्त ही वक्त का तीरंदाज है जिसमें सबका अपना-अपना अंदाज है क्योंकि वक्त ही किसी को किसी मुकाम पर पहुँचाने का माद्दा रखता है।वक्त के साथ चलने पर ही वक्त का पहिया व्यक्ति को सही वक्त पर सही मुकाम पर पहुँचाता है।सफल मनुष्य वही है जो वक्त का कदर करते हुए वक्त के साथ अपने लक्ष्य कि ओर बढ़ता चला जाता है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रतापपुर श्री पाण्डेय के सुपुत्री के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए उसके कुशलता एवं दीर्घायु जीवन सहित सुख समृद्धि हेतु ईश्वर से विनयवत प्रार्थना की।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि वक्त ही नवसृष्टि में कृतियों का अधिष्ठापन है,वक्त से ही आरम्भ और वक्त से सृष्टि का समापन है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी द्वारा वक्त के उपमा का व्याख्यान बहुत ही सुन्दर एवं पूर्णतः सत्यमयता की वाणी में वर्णित किया है।वास्तव में वक्त ही मुकद्दर का सिकन्दर है जो व्यक्ति वक्त के साथ चलता है वही सदा जीवन में सफल रहता है।इस वैवाहिक कार्यक्रम में साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी के साथ अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रतापपुर गिरीश चन्द्र पाण्डेय,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,अवर अभियंता लघु सिंचाई धनुपुर अवधेश कुमार,अवर अभियंता लघु सिंचाई हण्डिया संजय कुमार गौड़,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं समाजसेवी विनोद शुक्ला सहित आस पास बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।
May 21 2025, 19:59