बीडीओ और लेखापाल को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
डेस्क : बिहार मे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है. बीते मंगलवार की देर रात पटना की निगरानी टीम ने अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रितम कुमार और उनके लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को ₹1.5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की.
डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि यह रिश्वत एक सरकारी योजना में ₹15 लाख के काम के बदले 10% कमीशन के तौर पर मांगी गई थी.
रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह और उनके सहयोगी शम्भू यादव ने निगरानी विभाग को सूचना दी थी कि ₹15 लाख की किसी सरकारी योजना के लिए बतौर नजराना ₹1.5 लाख की मांग की जा रही है. इस सूचना के बाद निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
मंगलवार की देर रात निगरानी टीम ने रानीगंज BDO रितम कुमार के आवास पर छापा मारा और उन्हें व उनके लेखापाल आदित्य कुमार को ₹1.5 लाख रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.
इस गिरफ्तारी से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है, और यह दर्शाता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है.
May 21 2025, 19:27