19 दिनों में एलओसी पर पहली बार न फायरिंग-न गोलाबारी, शांतिपूर्ण रात बीती, सेना ने दी ये जानकारी
#firsttimein19daysitwasapeaceful_night
![]()
जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में बीती रात रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। भारत पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम का असर एक दिन बाद 11 मई को देखने को मिला है। इस दौरान कोई भी नई घटना नहीं घटी है। इस बारे में भारतीय सेना की तरफ से जानकारी दी गई है। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद तनाव बढ़ने के कारण चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुई भीषण गोलीबारी के बाद शनिवार शाम को दोनों देशों ने संघर्ष विराम समझौते पर सहमति जताई थी।
हालात सामान्य हो रहे
भारत पाकिस्तान के बीच लगभग 18 दिन भारी तनाव देखने को मिला। 23 अप्रैल से 6 मई तक नियंत्रण रेखा से लगे कई सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं, जो 7 से 11 मई के बीच भारी गोलाबारी और हवाई हमलों तक बढ़ गईं थी। पुंछ के सुरनकोट में सामान्य स्थिति हो गई है, यह एक सीमावर्ती इलाका है जो हाल ही में भारी गोलाबारी और संघर्ष विराम के उल्लंघनों की मार झेलने के बाद काफी हद तक नुकसान पहुंचा था।
10 मई को सीजफायर के ऐलान के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में बीती रात शांतिपूर्ण रही है। पिछले कई दिनों बाद ऐसा हुआ जब किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है।
19 दिन बाद शांति वाली रात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा था। हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में गोलीबारी या फिर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। सेना की मानें तो पिछले करीब 19 दिन बाद इतनी शांति वाली रात निकली है। जब किसी भी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है।
9 hours ago