बैकफुट पर पाकिस्तान, डीजीएमओ ने की बातचीत की पहल, तब तैयार हुआ भारत
#pakistanindiaceasefire
आखिरकार भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 5 बजे से सीजफायर हुआ है। विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि आज दोपहर पाकिस्तान के डीजीएमओ का भारत के डीजीएमओ के पास फोन आया था। जिसके बाद दोनों देश गोलीबारी बंद करने पर सहमत हुए हैं।
भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए दी सहमति: विदेश मंत्रालय
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।"
भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत-एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।
ट्रंप ने देशों को दी बधाई
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की। ट्रंप ने एक्स पर लिखा है, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। भारत और पाकिस्तान ने सामान्य समझदारी और शानदार बुद्धिमत्ता का परिचय दिया है। दोनों देशों को बधाई।
मार्को रूबियो ने बताया पिछले 48 घंटों में क्या हुआ
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और नेतृत्व की सराहना करते हैं।







May 12 2025, 09:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
60.2k