पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत में 32 एयरपोर्ट किए गए बंद, 14 मई तक उड़ान रद्द
#aaisuspendscivilflightsat32airports
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। हालांकि, युद्ध की आदिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पिछले दो दिनों में
पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहर और एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के हर वार को नाकाम कर दिया है। इस बीच भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने अहम फैसला लिया है। देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों को कई ‘नोटिस टु एयरमैन (नोटम)’ जारी किए गए हैं। इसके तहत 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक जारी रहेगी।
भारत-पाक तनाव का इन हवाई अड्डों पर असर
हवाई यात्रियों की सुरक्षा को बेहद ध्यान में रखते हुए 32 जगहों पर नागरिक उड़ान संचालन इन हवाई अड्डों पर बंद रहेगा। जिनमें उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई शामिल हैं।
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है कि विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उड़ानें 15 मई को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक रद्द की जा रही हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य
हालांकि, देश की राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात सामान्य हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीएआईएल) ने बताया कि एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य है। हालांकि, डायल ने यात्रियों को आगाह किया है कि बदलती एयरस्पेस स्थिति और सुरक्षा बढ़ाए जाने के कारण कुछ फ्लाइट्स के समय में बदलाव आ सकता है। डीएआईएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे सभी नियमों का पालन करें, चाहे वह हाथ के सामान का हो या चेक-इन बैगेज का। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मियों और एयरलाइन स्टाफ के साथ पूरा सहयोग करने की सलाह दी गई है ताकि यात्रा प्रक्रिया आसान और सुगम बनी रहे।
सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग अनिवार्य
हालांकि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी उड़ानों के लिए सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग यानी फ्लाइट में चढ़ने से पहले एक और बार यात्रियों की जांच अनिवार्य कर दी है। इसके अलावा, अब किसी भी यात्री के रिश्तेदार या मित्रों को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में जाने की इजाजत नहीं है। कुल मिलाकर, हर तरफ सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।
4 hours ago