पाकिस्तान का इतिहास झूठ और चालबाजियों से भरा, विक्रम मिस्री ने पड़ोसी देश को घेरा
#indiapakistanwar
गुरूवार रात पाकिस्तान की ओर से भारी सीमा पार से की गई गोलाबारी और ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के प्रयास के बाद विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लगातार तीसरे दिन हुई विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में घेरा। उन्होंने पाकिस्तान पर झूठ बोलने और भारत पर बेतूके आरोप लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास झूठ और चालबाजियों से भरा पड़ा है।
पाकिस्तान के हमले पर क्या बोले विदेश सचिव?
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, पाकिस्तान द्वारा कल रात की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की गईं। भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक, पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया। पाकिस्तान द्वारा किए गए इन हमलों का पाकिस्तानी राज्य मशीनरी द्वारा आधिकारिक और स्पष्ट रूप से हास्यास्पद खंडन उनके कपट और नई गहराई का एक और उदाहरण है, जिस तक वे पहुंच रहे हैं।
‘झूठ और चालबाजियों से भरा पाक का इतिहास’
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान अपने हमलों की जिम्मेदारी लेने के बजाय भारत पर ही बेहूदे और बेतुके आरोप लगा रहा है कि भारतीय सेना अपने ही शहरों जैसे अमृतसर को निशाना बना रही है और पाकिस्तान को दोषी ठहरा रही है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई हरकत नहीं है, पाकिस्तान का इतिहास ऐसे झूठ और चालबाजियों से भरा पड़ा है। सबसे गंभीर आरोपों में से एक पर बात करते हुए मिस्री ने कहा, ‘पाकिस्तान ने यह झूठ फैलाया कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन अटैक किया है, जबकि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और बेहूदा आरोप है.’ विदेश सचिव ने साफ किया कि पाकिस्तान का असली इरादा ‘इस पूरे मामले को साम्प्रदायिक रंग देकर भारत के भीतर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का है.’ उन्होंने इसे पाकिस्तान की ‘हताशा और उसकी विफलताओं को छिपाने का घिनौना प्रयास’ करार दिया।
भारत के जवाबी हमलों में पाक को तगड़ा नुकसान
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने सटीक रणनीति के तहत चार एयर डिफेंस साइट्स पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से एक ड्रोन ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडार को पूरी तरह तबाह कर दिया. व्योमिका ने बताया कि पाकिस्तान ने भी भारी कैलिबर की तोपों और सशस्त्र ड्रोन के जरिए नियंत्रण रेखा पर जबरदस्त गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत और घायल हुए हैं. हालांकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कई पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया गया और भारी क्षति पहुंचाई गई है। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि वह हर उकसावे का सख्ती से जवाब देगी, लेकिन नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
पाकिस्तान के कायराना हमले में 4 जवान हताहत
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान की चार एयर डिफेंस सिस्टम पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए। इनमें से एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और हथियारों से लैस ड्रोनों से नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी भी की। इसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और उन्हें चोटें आईं। भारतीय सेना के 4 जवान हताहत हुए हैं और दो स्कूली बच्चों की जान गई है। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
10 hours ago