ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी’, सर्वदलीय बैठक में बोले राजनाथ सिंह, तो क्या पिक्चर अभी बाकी?
#operationsindoorisstillgoing_on
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हड़कंप है। पहले से ही हमले का अंदेशा लगा रहे पाकिस्तान पर भारत 6 और 7 मई की आधी रात को कहर बनकर टूटा। भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों एयर स्ट्राइक किया। देखते ही देखते जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के आंतकी ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए। करीब 70 से अधिक आतंकवादी मिट्टी में मिल गए। फिर भी भारत ने ये इशारा कर दिया कि पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर अभी झांकी है...दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और यह जारी है।
क्या है बयान के मायने?
करीब डेढ़ घंटे चली बैठक से बहार आने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रक्षा मंत्री के बयान को दोहराया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। ऑपरेशन सिंदूर ongoing प्रोसेस है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। सभी ने कहा कि हम एकजूटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे...मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।'
हर दुस्साहस का दिया जाएगा जवाब
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहली बार नहीं है कि जब ऐसा कहा जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के पूरा होने के बाद जब पूरी दुनिया को सबूत के साथ भारत ने जपाब दे दिया, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी यह इशारा किया गया कि पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर अभी झांकी है। अगर पाकिस्तान ने दुस्साहस की तो भारत पूरी तरह से तैयार है और उसे आगे भी जवाब दि जाएगा। यह वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका ने कहा था।
आर्मी के पूर्व चीफ के पोस्ट से भी खलबली
यही नहीं, आर्मी के पूर्व चीफ मनोज नरवणे ने एक्स पर एक पोस्ट कर पाकिस्तान में खलबली मचा दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है- अभी पिक्चर बाकी है।
दरअसल, भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान दिया, उससे यह साफ है कि पाकिस्तान अगर दुस्साहस करता है तो भारत कुछ और बड़ा करेगा।
May 08 2025, 16:11