/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz खत्म हुई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, कांग्रेस ने किया सरकार का समर्थन India
खत्म हुई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, कांग्रेस ने किया सरकार का समर्थन

#allpartymeeting

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बारे में जानकारी देने के लिए आज सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की थी और बैठक में उन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।

सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार और सेना का समर्थन किया और कहा कि जो भी कदम सरकार उठाएगी हम सबका समर्थन रहेगा। मीटिंग में सिर्फ राजनाथ सिंह ने ब्रीफ किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर किसी पार्टी या सदस्य को कुछ जानकारी या ऑब्जरवेशन है तो आप पूछ सकते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपेरशन के बारे में कल सेना की तरफ से जानकारी दे दी गई है। बहुत संवेदनशील मामला है इसलिए कुछ संवेदनशील जानकारियों के बारे में अभी बताना उचित भी नहीं है।

सरकार ने हम सबको भरोसे में लिया-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन है। राहुल गांधी ने कहा कि ये अच्छा है कि सरकार ने हम सबको भरोसे में लिया। पहले भी भरोसा में लिया और अभी भी लिया। इसका हम समर्थन करते हैं।

हम सभी सरकार के साथ-खरगे

वहीं, सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बैठक में हमने सुना कि उन्हें (केंद्र को) क्या कहना था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गोपनीय जानकारी बाहर साझा नहीं की जा सकती। हमने उनसे कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं।

पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने का प्रयास करना चाहिए- ओवैसी

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बैठक के बाद कहा, मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के खिलाफ एक वैश्विक स्तर पर अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (टीआरएफ) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें एफएटीएफ में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए

बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ

दिल्ली के संसद परिसर में संसद लाइब्रेरी भवन, सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई। बैठक की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। सरकार की ओर से बैठक में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और किरन रिजीजू के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुए।

जबकि विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, सुप्रिया सुले, और संजय राउत शामिल हुए। इनके अलावा प्रफुल्ल पटेल, संबित पात्रा, संजय सिंह संजय झा, प्रेमचंद गुप्ता, जॉन ब्रिटास भी शामिल हुए।

क्या एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान ने भारतीय विमान मार गिराया? झूठे दावे की खुली पोल

#pakistanfakeclaimsindianairforce_jet

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। बुधवार को तड़के भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या के बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। हालांकि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठ है।

पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उसने भारत के 5 एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया। पाकिस्तान अपनी ही झूठे दावे में फंस गया जब रक्षा मंत्री से इसपर सवाल पूछ लिया गया। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब सीएनएन ने भारतीय विमानों को गिराने के सबूत मांगे। एंकर ने जब ख्वाजा आसिफ से लड़ाकू विमान गिराने के सबूत मांगे तो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बगल झांकने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

सोशल मीडिया के भरोसे चल रही पाक की सरकार?

सीएनएन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने ख्वाजा आसिफ से पूछा कि पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान गिराए हैं, लेकिन इसका क्या सबूत है? इस सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ सकपका गए और उन्होंने कहा कि ये पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और खुद भारतीय मीडिया यह स्वीकार कर रहा है। हालांकि भारत या भारत के किसी भी मीडिया की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं की गई है।

एंकर के सवाल से ख्वाजा आसिफ की बोलती बंद

इस पर एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को टोकते हुए कहा कि हम यहां सोशल मीडिया के कंटेंट पर बात करने के लिए नहीं हैं। एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से सबूत मांगे और ये भी पूछा कि विमानों को कथित तौर पर गिराने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन ख्वाजा आसिफ कुछ न बता सके।

चीनी उपकरण के इस्तेमाल के सवाल पर खीझे

इसके बाद एंकर ने चीनी उपकरण के इस्तेमाल पर भी सवाल किया। इस पर भी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री गोल-गोल जवाब देते नजर आए। उन्होंने कहा कि किसी चीनी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन फिर ये भी कहा कि हमारे पास चीन के जेफ-17 और जेएफ-10 जैसे लड़ाकू विमान हैं। ये चीनी लड़ाकू विमान हैं, लेकिन इनका निर्माण पाकिस्तान में ही होता है। ख्वाजा आसिफ ने अपनी खीझ छिपाते हुए कहा कि अगर भारत, फ्रांस से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकता है तो फिर हम भी चीन या रूस या अमेरिका से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन एयर क्राफ्ट को गिराने का दावा?

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्यू सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा था कि उन्होंने खुद की रक्षा में पांच भारतीय वायु सेना के जेट विमानों और एक ड्रोन को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि गिराए गए विमानों में तीन राफेल जेट विमान फ्रांस में निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान के साथ-साथ एक मिग-29 और एक एसयू-30 लड़ाकू विमान भी शामिल थे।

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश में छह की मौत, दो घायल

#uttarkashichardhamyatrahelicopter_crashes

उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह लोगों के मौत हो गई है। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 7 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं।

प्राइवेट कम्पनी का हेलीकाप्टर एरो ट्रिंक हादसाग्रस्त

बताया जा रहा है कि हादसा उत्तरकाशी में गंगनानी के पास हुआ है। हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी, जो गंगनानी से आगे नाग मंदिर के क्रैश हो गया। यह प्राइवेट कम्पनी का हेलीकाप्टर एरो ट्रिंक था। वहीं, हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर घटनास्थल के लिए आपदा प्रबंधन QRT, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, राजस्व टीम रवाना की गई है। इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भी चल रही है। ये तीर्थयात्रियों का हेलीकॉप्टर था या कोई दूसरा इसका पता अभी नहीं चला है।

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.

भारत से तनाव के बीच लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, आसमान में धुएं का गुब्बार, खौफ में लोग

#pakistanlahoreblast 

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच लाहौर में सीरियल धमाकों की खबर सामने आई है। वहां पर एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं। ये धमाके किसने किए ये अब तक पता नहीं चल सका है। पाक मीडिया का दावा है कि लाहौर में ड्रोन से अटैक हुए हैं। 

धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई

लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई है। इसके बाद सायरन की आवाजें भी सुनी गईं। खुद पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। धमाकों के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। आसमान में धुएं का गुब्बार देखा गया। बता दें कि एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, जिनमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट है। 

कराची तक असर

जियो टीवी और समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक चश्मदीद के हवाले से इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में गुरुवार सुबह एक विस्फोट की आवाज सुनी गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची हवाई अड्डे पर फ्लाइटों के ऑपरेशन को फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। जिस जगह पर धमाके हुए हैं वो पाकिस्तानी एयरपोर्ट्स के काफी करीब हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की आवाज के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ती जा रही

पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। 22 अप्रैल के बाद से पाकिस्तान खौफ में जी रहा था। इसी बीच 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लांच करते हुए पाकिस्तान और पीओके में कई हमले किए और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत के इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के करीब 100 आतंकी मारे गए हैं।

पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान में बड़ा हमला, बलोच आर्मी ने आईईडी विस्फोट से उड़ाई गाड़ी, 12 जवानों की मौत

#pakistanarmyvehicleiedblast 

भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला बोला है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला करके सैन्य वाहन को उड़ा दिया है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत हुई है। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बोलन घाटी के मच कुंड के पास हमले को अंजाम दिया है। पाकिस्तान को यह झटका ऐसे वक्त में लगा है, जब एक दिन पहले ही भारत ने मिसाइल से अटैक कर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।

पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन के मच कुंड इलाके में गश्त पर निकली पाकिस्तानी सेना के वाहन पर एक रिमोट कंट्रोल के जरिए आईईडी से हमला किया। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सेना के सैनिकों की मौत हो गई है। बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए की विशेष टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (एसटीओएस) ने इस हमले को अंजाम दिया। हमले में वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और इसमें सवार सभी सैनिक मारे गए।

घात लगातार आईईडी से हमला

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच क्षेत्र में सुरक्षाबल की एक गाड़ी पर घात लगातार आईईडी से हमला किया गया। यह हमला मंगलवार को किया गया था। लेकिन हमले की फुटेज अब सोशल मीडिया पर सामने आई है। फुटेज में दिख रहा है कि धमाके के बाद गाड़ी में सवार जवान कई मीटर तक हवा में उड़ गए। हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा गया कि बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने माच क्षेत्र में सुरक्षाबल की एक गाड़ी को विस्फोटकों से निशाना बनाया।

पिछले कुछ महीनों में अलगाववादी आंदोलन तेज

बता दें कि बीते कुछ समय से बलूचिस्तान के बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है। बलूचिस्तान में पिछले कुछ महीनों में अलगाववादी आंदोलन तेज हो गया है। बलूच विद्रोही बलों ने पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़े हमले किए हैं। इसमें मार्च महीने में जाफर एक्सप्रेस पर किया गया हमला सबसे बड़ा था। विद्रोहियों ने पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। दावा किया था कि ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान जा रहे थे, जिन्हें निशाना बनाने के लिए कार्रवाई की गई। विद्रोहियों ने ट्रेन हाईजैक करने के बाद महिलाओं, बजुर्गों और बच्चों को जाने दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तानी सेना के जवानों को ले जा रही बस को उड़ा दिया गया था। बीएलए ने 90 जवानों की मौत का दावा किया था।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केन्द्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष को देगी मिशन की जानकारी

#operationsindoorallpartymeeting

केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे पहले 24 अप्रैल को पार्लियामेंट एनेक्सी में 2 घंटे तक सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।

संवेदनशील मामलों में सबको साथ लेकर चल रही सरकार

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों समेत आतंकी प्रशिक्षण के नौ मरकजों को हमला किया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हमले के एक दिन बाद सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। सरकार का उद्देश्य ऐसे संवेदनशील मामलों पर सबको साथ लेकर चलने का है। पाकिस्तान स्थित आतंकी सेंटरों को ध्वस्त करने के बाद सभी दलों ने सेना के इस अभियान का समर्थन किया है। बैठक में भाग लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को बुलाया गया।

बैठक में पीएम मोदी के शामिल होने की मांग

वहीं, कांग्रेस ने इस बैठक में पीएम मोदी के भी शामिल होने की मांग की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमने 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री से मीटिंग में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन वे नहीं आए। इस बार कम से कम उन्हें आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से आने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे।

13 दिन पहले हुई थी पिछली बैठक

13 दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने माना था कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग में विपक्षी नेताओं को सुरक्षा में हुई चूक के बारे में जानकारी दी।

वहीं, विपक्ष ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं। विपक्षी सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा- हर एक्शन पर हमारा सरकार को पूरा सपोर्ट है। सर्वदलीय बैठक दो घंटे चली थी

पाकिस्तान में हनुमान जी जैसे घुसे हमारे जवान’, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

#rajnathsinghstatementonoperation_sindoor

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बुधवार रात की गई एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना की इस कार्रवाई को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने केवल उसे ही मारा, जिन्होंने हमारे मासूम नागरिकों को मारा है। भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए राइट टू रिस्पॉस का इस्तेमाल किया है। आतंकियों के हौसले को पस्त करने के उद्देश्य से केवल उनके कैंप और उनके मूलभूत सुविधाओं तक ही हमला सीमित रखा गया है।

ऑपरेशन में सेना ने दिखाई संवेदनशीलता

6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसा कि आप सबको जानकारी है कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। किसी भी नागरिक ठिकाने नागरिक जनसंख्या को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है। यानि एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवता सेना ने दिखाई है। जिसके लिए मैं हमारे सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं।

ऑपरेशन सिंदूर की तुलना हनुमान जी के अशोक वाटिका अभियान से

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना हनुमान जी के अशोक वाटिका में किए गए अभियान से की। उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी ने सिर्फ राक्षसी ढांचे को नष्ट किया, वैसे ही भारत ने आतंक का ढांचा नष्ट किया। सिंह ने कहा, हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था।'जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारे'। हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले की तरह इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले ठिकानों को तबाह करके करारा जवाब दिया है।

आतंकियों से इतनी गहरी है पाकिस्तानी सेना की दोस्ती, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दहशर्तगर्दों के जनाजे में दिखे जवान

#pakistan_army_in_funeral_of_terrorists

पाकिस्तान भले ही ये मानने को तैयार नहीं है कि वो आतंकियों की ‘फैक्ट्री’ है, लेकिन उसकी हरकतों ने कई बार ये सबूत दिया है। आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना की दोस्ती एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। भारत के एयरस्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर में मारे गये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के जनाके में पाकिस्तानी फौज के कई अधिकारी पहुंचे। जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल गई है।

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में दर्जनों ठिकाने तबाह किए गए और कई आतंकी मारे गए। इन आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी आर्मी के अफसरों और जवानों को बड़ी संख्या में मौजूद देखा गया है। ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की सेना के बड़े अफसर आतंकियों के जनाजे में शामिल हो रहे हैं।

पाकिस्तानी मीडिया में भी बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना के कर्मी और हाफिज सईद के प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सदस्य लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरीदके में आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर भारतीय सैन्य हमले में मारे गए तीन लोगों के जनाजे की नमाज में बुधवार को शामिल हुए।जमात उद-दावा के राजनीतिक संगठन पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम ने कहा कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज-ए-जनाजा अदा की गई। कय्यूम खुद भी जनाजे में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस जनाजे में नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।

जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता तबीश कय्यूम ने बताया कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर की जनाजे की नमाज मुरीदके में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई। कय्यूम ने कहा कि जनाजे की नमाज में सिविल नौकरशाही के सदस्य भी मौजूद थे। खुद कय्यूम भी जनाजे की नमाज में शामिल हुआ। कय्यूम ने कहा कि ‘पाकिस्तान पर हमला करने वाले भारत को दिनदहाड़े जवाब मिलेगा।’ उसने कहा कि जब भारतीय हमला हुआ और मस्जिद नष्ट हुई, तब कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर मस्जिद के बगल वाले कमरे में सो रहे थे। माना जाता है कि तीनों जेयूडी के सदस्य थे।

बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय पाकिस्तानी पंजाब के मुरीदके में है, जो लाहौर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। ये वही संगठन है, जिसने 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था। इसे यूनाइटेड नेशंस समेत कई देशों ने आतंकवादी संगठन बताकर बैन किया हुआ है। भारत के खिलाफ कई आतंकी हमले को अंजाम देने में ये संगठन मास्टरमाइंड रहा है, लेकिन इस बार भारतीय सेना ने उसके हेडक्वार्टर को उड़ा दिया है। भारत के हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर ने एक बयान जारी करते हुए अपने परिवार के 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। भारत के हमले में मसूद अजहर के बहन और बहनोई की भी मौत हो गई है।

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का बयान, कहा- सेना पर गर्व है, हम सरकार के साथ

#operation_sindoor_in_pakistan_congress_reaction

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरा देश खुश है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार जो कदम उठा रही है, हम उसके साथ हैं। हमें भारतीय शस्त्र दलों पर गर्व है।

भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें तमाम शीर्ष कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की। आज हमने वर्किंग कमेटी मीटिंग बुलाई थी। हमारे देश में घटना घटी है और जो सरकार कदम उठा रही है। हम उसका समर्थन करते हैं और उसी के साथ भारतीय सशस्त्र बलों पर भी हम गर्व करते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

खरगे ने आगे कहा कि पहलगाम हमले के बाद से हमने सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन किया था। इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है और हम एकजुट होकर समर्थन कर रहे हैं।पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकवाद के खिलाफ सभी नीति के खिलाफ भारत की नीति साफ है। उन्होंने कहा किभारत देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तर पर एकजुटता की सर्वाधिक स्तर है। कांग्रेस जवानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। इतिहास है कि नायकों ने राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखा है और अपनी शहादत दी है।

वहीं इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन है। हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भी एक्शन में डोभाल, मोदी के 'जेम्स बॉन्ड' 8 देशों के समकक्षों से की बात

#after_operation_sindoor_ajit_doval_told_his_counterparts 

मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। अब आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्‍तान की तरफ से इन हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मोदी के 'जेम्स बॉन्ड' यानी एनएसए अजीत डोभाल ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की है। डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को फोन कर इसकी जानकारी दी और कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

डोभाल ने किन-किन को किया फोन?

'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा होने के बाद डोभाल ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए सबसे पहले अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात के एचएच शेख तहनून और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो को फोन कर भारतीय सेना के ऑपरेशन और उसके उद्देश्य के बारे में अवगत करा दिया।

भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा-डोभाल

इसके अतिरिक्त डोभाल ने रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के कूटनीतिक सलाहकार के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया। डोभाल ने अपने सभी सकमक्षों को आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ किए गए सटीक हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। वह बस आतंकवाद के खिलाफ है।

हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है, तो भारत और उसकी सेना पूरी दृढ़ता के साथ उसका जवाब देने के लिए तैयार है।