आतंकियों से इतनी गहरी है पाकिस्तानी सेना की दोस्ती, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दहशर्तगर्दों के जनाजे में दिखे जवान
#pakistan_army_in_funeral_of_terrorists
![]()
पाकिस्तान भले ही ये मानने को तैयार नहीं है कि वो आतंकियों की ‘फैक्ट्री’ है, लेकिन उसकी हरकतों ने कई बार ये सबूत दिया है। आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना की दोस्ती एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। भारत के एयरस्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर में मारे गये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के जनाके में पाकिस्तानी फौज के कई अधिकारी पहुंचे। जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल गई है।
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में दर्जनों ठिकाने तबाह किए गए और कई आतंकी मारे गए। इन आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी आर्मी के अफसरों और जवानों को बड़ी संख्या में मौजूद देखा गया है। ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की सेना के बड़े अफसर आतंकियों के जनाजे में शामिल हो रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में भी बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना के कर्मी और हाफिज सईद के प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सदस्य लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरीदके में आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर भारतीय सैन्य हमले में मारे गए तीन लोगों के जनाजे की नमाज में बुधवार को शामिल हुए।जमात उद-दावा के राजनीतिक संगठन पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम ने कहा कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज-ए-जनाजा अदा की गई। कय्यूम खुद भी जनाजे में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस जनाजे में नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।
जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता तबीश कय्यूम ने बताया कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर की जनाजे की नमाज मुरीदके में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई। कय्यूम ने कहा कि जनाजे की नमाज में सिविल नौकरशाही के सदस्य भी मौजूद थे। खुद कय्यूम भी जनाजे की नमाज में शामिल हुआ। कय्यूम ने कहा कि ‘पाकिस्तान पर हमला करने वाले भारत को दिनदहाड़े जवाब मिलेगा।’ उसने कहा कि जब भारतीय हमला हुआ और मस्जिद नष्ट हुई, तब कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर मस्जिद के बगल वाले कमरे में सो रहे थे। माना जाता है कि तीनों जेयूडी के सदस्य थे।
बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय पाकिस्तानी पंजाब के मुरीदके में है, जो लाहौर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। ये वही संगठन है, जिसने 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था। इसे यूनाइटेड नेशंस समेत कई देशों ने आतंकवादी संगठन बताकर बैन किया हुआ है। भारत के खिलाफ कई आतंकी हमले को अंजाम देने में ये संगठन मास्टरमाइंड रहा है, लेकिन इस बार भारतीय सेना ने उसके हेडक्वार्टर को उड़ा दिया है। भारत के हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर ने एक बयान जारी करते हुए अपने परिवार के 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। भारत के हमले में मसूद अजहर के बहन और बहनोई की भी मौत हो गई है।
May 07 2025, 19:50