राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में आबकारी विभाग की अहम भूमिका : नितिन अग्रवाल
![]()
-- उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने अप्रैल में अर्जित किया 4319.46 करोड़ का राजस्व, अवैध शराब पर सख्ती से मिला बड़ा लाभ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में राज्य का आबकारी विभाग तेजी से अग्रसर है। विभाग न केवल राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, बल्कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है।
अप्रैल 2025 में आबकारी विभाग ने 4600 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 4319.46 करोड़ रुपये (93.9 प्रतिशत) राजस्व अर्जित किया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष अप्रैल 2024 के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है, जब विभाग ने 4300 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 3313.43 करोड़ रुपये ही जुटाए थे।
प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने इस उपलब्धि को विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति और तकनीकी नवाचारों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि "क्यूआर कोड आधारित ट्रैकिंग सिस्टम, सघन छापेमारी और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण ने उपभोक्ता विश्वास को मजबूत किया है।"
मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभाग ने 63,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य तय किया है, जो राज्य की विकास योजनाओं, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों को गति देने में सहायक होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि यह नतीजे इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि विभाग सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश के आर्थिक विकास में अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहा है।
May 04 2025, 19:34