ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध
फतुहा (पटना)। कल्याणपुर स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथियों पूर्व वार्ड पार्षद शारदा देवी, भाजपा नेत्री सुनीता पासवान और कार्टूनिस्ट सह पत्रकार अमरेंद्र सर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल प्रसाद ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माला और अंग वस्त्र पहनाकर किया। समारोह में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और इसे उनके अथक परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल बताया। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन के महत्व पर भी जोर दिया।
और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तो बात ही क्या! बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया होगा। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आनंद, अभय, अक्षय, आदित्य, राजा बाबू, तन्नू, अभियांशी और रशी प्रमुख रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शिक्षक गौरव कुमार, पिंटू कुमार, सौरव कुमार, सतीश कुमार, राज कुमार, सनोज कुमार, नेहा, सीखा, सलोनी, रुचिका समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए सम्मान और प्रेरणा का स्रोत बना।
रिपोर्ट - गौरव कुमार गुप्ता (फतुहा/पटना)
फतुहा और आसपास के क्षेत्र की खबरों के लिए आप
9123475540 पर संपर्क कर सकते हैं।
May 03 2025, 15:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.4k