भदोही के दीपक और आंचल ने हाईस्कूल में किया कमाल:दीपक ने यूपी में 8वें और आंचल 10वें स्थान पर, जिले में 79.83% छात्र पास
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में भदोही जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्वामी विवेकानंद विद्यालय के छात्र दीपक यादव ने 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल किया है। दीपक गोपीगंज थाना क्षेत्र के गुदरीपुर के निवासी हैं। मां शीतला शिवराजी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलीपुर बीरमपुर की छात्रा आंचल कुमारी ने 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। शहीद नरेश इंटर कॉलेज खमरिया के छात्र विशाल तिवारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
भारत भारती इंटर कॉलेज पूरे गुलाम गोपीगंज के छात्र किशन कुमार यादव 89.80 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रोही इंटर कॉलेज की छात्रा करुणा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टॉप 10 में अन्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में अभिषेक गुप्ता 88.80प्रतिशत के साथ चौथे और प्रिया पांडे भी 88.80 प्रतिशत
Apr 26 2025, 13:12