*जिले के विकास कार्यों को परखेंगे उप मुख्यमंत्री*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सूबे की सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कालीन नगरी में आगमन 27 अप्रैल रविवार को हो रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकॉल तो नहीं आया है लेकिन तैयारियों को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। वे इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि रविवार 27 अप्रैल को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में आगमन होगा। वे गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सकते हैं। हालांकि अभी तक प्रोटोकॉल नहीं आया है। ऐसे में कब - कब और कहां - कहां कार्यक्रम होंगे,यह आगे स्पष्ट होगा। उधर उनके आगमन की जानकारी के बाद विभागीय अधिकारियों ने मातहतों के साथ बैठकों का दौर तेज कर दिया है। अधूरे पड़े कार्यों को कराने में विलंब, उसके निस्तारण आदि मातहतों को जमकर फटाफट लगाई जा रही है।



Apr 22 2025, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k