/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz 01 अप्रैल 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी kk
01 अप्रैल 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
दिनांक - 01 अप्रैल 2025 विक्रम संवत् - 2082 अयन - उत्तर गोल - उत्तर ऋतु - बसंत मास - चैत्र पक्ष - शुक्ल तिथि - चतुर्थी. रात्रि. 2.33 तक / पंचमी वार - मंगलवार नक्षत्र - भरणी. पूर्वा. 11.07 तक / कृतिका सूर्योदय - प्रातः05:39 पर सूर्यास्त - सायं.06:04 पर राहुकाल - अपरा. 3.41 से 5.14 तक(अशुभ) दिशा शूल - उत्तर दिशा

सम्पर्क:- पं कुंतलेश पाण्डेय कॉल/व्हाट्सएप - 8877674432

आज का राशिफल

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) आज अपने झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आप मानें या न मानें, आपके आस-पास को बड़े ग़ौर से आपको देख रहा है और आपको एक आदर्श मानता है। इसलिए ऐसे काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी ज़ाहिर नहीं करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है। मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह) आज आप अपने परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में वृद्धि को नकारा नहीं जा सकता है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आपके लिए यह ख़ूबसूरत दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो) आज अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे) आज आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। यह उन अच्छे दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में लाभ कमा सकते हैं। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में वृद्धि होगी। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो) आज गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) आज आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह बरसायेगा। वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) आज आप अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली समय है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे) आज आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) आज काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। वक्त की स्थिति को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द) आज अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची) आज आप अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।
ढिबरा स्क्रैप कार्य को पुनर्जीवित करने को लेकर ढिबरा स्क्रैप संघ की बैठक

सीएम हेमन्त ढिबरा नीति पर ठोस पहल नही करेंगे,तो विधानसभा सत्र के दौरान संघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी-कृष्णा घटवार


ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ, कोडरमा की बैठक लक्खीबागी स्थित वसुंधरा गार्डन सभागार में 30 जनवरी को आयोजित की गई।अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने किया।जबकि संचालन जिला सचिव राजकिशोर सिंह ने किया। बैठक में ढिबरा स्क्रैप कार्य को पुनर्जीवित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि ढिबरा को लेकर हेमन्त सरकार का सकारात्मक पहल का भरोशा अब टूट रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 17 जनवरी 2022 को सांकेतिक तौर पर ढिबरा नीति को लागू करने को लेकर डोमचांच के पहाड़पुर में ढिबरा लदे वाहन को डंप के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।लेकिन मुख्यमंत्री के सक्रियता के बाद भी 3 साल बाद ढिबरा नीति लागू नही हो पाया।जिसका खामियाजा ,कोडरमा के जंगली क्षेत्र में रहने वाले लाखों गरीबों को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि ढिबरा को वैध बनाने को लेकर झारखण्ड सरकार को हर हाल में नीति लानी ही होगी। उन्होंने कहा कि सीएम हेमन्त सोरेन ने चुनाव में वादा किया था की सत्ता में दुबारा लौटे तो, ढिबरा को को-ऑपरेटिव के जरिये वैध बनाएंगे। राज्य में दुबारा हेमन्त सोरेन की सरकार है, ढिबरा मजदूरों को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि ढिबरा व्यापार को पुनर्जीवित करने को लेकर संघ सकारात्मक पहल तेज करेगी।उन्होंने कहा कि संघ का प्रतिनिधिमण्डल सीएम हेमन्त सोरेन से फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुलाकात कर ढिबरा नीति को लागू करने की मांग करेगी।वहीं सीएम हेमन्त ढिबरा नीति पर सकारात्मक पहल को लेकर कोई ठोस पहल नही करेंगे,तो विधानसभा सत्र के दौरान संघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। मौके पर इस्लाम खान, कलीम अंसारी, नारायण सिंह,राजकुमार भुइयां,देवंती देवी,संतोष साव, विजय सिंह, दिनेश यादव,सुरेश अगेरिया, चन्द्रिका साव,अशोक भुइयां,राजकुमार यादव, अजित यादव, विशाल कुमार,मो यूसुफ,शंकर तुरिया, सकलू मुंडा, रविन्द्र मुंडा, गुड़िया देवी, यशोदा देवी, छाया कुमारी, लीलावती देवी, मानती देवी, मुन्नी देवी, आरती देवी, पुष्पा देवी सैकड़ो की संख्या में ढिबरा मजदूर मौजूद थे।
कोडरमा प्रो कबड्डी लीग एवं 10 टीमों का पोस्टर हुआ लॉन्च, अप्रैल में 3 दिवसीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन
कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा कोडरमा प्रो कबड्डी लीग का आयोजन अप्रैल में किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। उक्त प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग लेंगे जिसमें 6 पुरुष एवं 4 महिला टीमें होंगी। इस प्रतियोगिता में कोडरमा जिले एवं राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। एवं सभी खिलाड़ियों का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में सभी टीमों में से जेनिस ग्लैडिएटर्स के मालिक सिद्धार्थ झांझरी, नवीन जैन के मालिक, जैन थे सुपर जायंट्स के मालिक सुनील जैन, चंदा चैंपियंस के मालिक राहुल जैन, बी आर वॉरियर्स के मालिक ओ पी राय, मॉडर्न मेडिकल्स के मालकिन संगीता शर्मा, रूपम टैलेंट के मालिक आशीष जैन एवं संदीप जैन, सैक्रेड टाइटन्स के मालिक प्रमोद कुमार, आदर्श पैंथर्स के मालिक दीपक कुमार, लक्ष्मण लायंस के मालिक लक्ष्मण यादव एवं कौन्दिन्या किंग्स के मालिक सेवानिवृत डी आई जी राजीव रंजन सिंह मौजूद थें। एवं वहीं कोडरमा जिले के समाजसेवी, स्कूल संचालक एवं व्यवसाई रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार शीतल शर्मा, अनिल कुमार साव, संजय अग्रवाल, मुन्ना कुमार, सुमन सोनी, बबलू अजमेर, अनु जैन, अभिषेक जैन, संतोष सिन्हा, प्रदीप हिसारिया, आरिफ अंसारी, पल्लव बरनवाल कोडरमा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक ग्रिजली विद्यालय के निर्देशक अविनाश सेठ, अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, सह सचिव विकाश कुमार, विजय साहू, जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, टेक्निकल सदस्य कुंदन कुमार राणा, सुनील कुमार, श्रवण कुमार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरशिद अंसारी मौजूद थें जिनके उपस्थिति में कार्यक्रम को बढ़ाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया, जिसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा के द्वारा अतिथियों का स्वागत संबोधन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालक है गोपाल शर्मा ने कोडरमा जिला कबड्डी संघ के खिलाड़ियों द्वारा जिए गए प्रतियोगिताओं एवं संघ के उपलब्धियों के बारे में बताया गया एवं कोडरमा प्रो कबड्डी लीग के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। जिसके बाद संघ के द्वारा बनाए गए मॉडल का प्रदर्शन किया गया जिमें प्रतियोगिता में मैदान के बनावट के बारे में दिखाया गया था। इसके बाद कोडरमा प्रो कबड्डी लीग का विधिवत पोस्टर लॉन्च किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने भाग लिया था। जिसके बाद कोडरमा जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष विशाल सिंह के द्वारा सभी टीमों के मालिकों को बुला कर उनके टीम के पोस्टर, नाम एवं लोगों को सौंपा गया। जिसके बाद कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा कोडरमा प्रो कबड्डी लीग का टाइटल सॉन्ग लॉन्च किया गया। अंत में कोडरमा जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कोडरमा जिला के प्रतिष्ठित सीए प्रदीप हिसारिया ने बतलाया कि कुछ जगहों पर कर की दरें तर्कसंगत नही है इसमें बदलाव की जरूरत है
वर्तमान में पार्टनरशिप फर्म पर कर की दरें कंपनी की दरों की अपेक्षा अधिक है ।जहां कंपनी पर 25% की दर से कर दायित्व होता है वही फर्मो पर यह दर 30% की है जो की तर्क संगत नहीं है साथ ही कंपनियों को अन्य धाराओं में विशेष करो की दरों का उल्लेख है जो की फर्मो अथवा एलएलपी में वह छूट नहीं प्रदान की गई है । वर्तमान में प्रथम अपीलीय प्रकरण काफी लंबित चल रहे हैं इसमें कोई समय सीमा निर्धारित न होने के कारण व्यवसाईयों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है बड़े-बड़े रिफंड अटके पड़े हैं जिसमें एक तरफ करदाता परेशान है तथा दूसरी तरफ सरकार को भी ब्याज की मार पड़ रही है अतः इसमें भी समय सीमा निर्धारित करना चाहिए
देशभक्तो के बलिदान से ,स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो, गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती गुरुवार यानी 23 जनवरी 2025 को कई स्थानों पर मनायी गई


नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार, महासचिव मनोज सहाय पिंकू उपाध्यक्ष पिंटू मजूमदार समिति के सदस्य शैलेंद्र कुमार अभय बी आर चक्रवर्ती श्रीकांत सिंह आलोक सरकार उत्तम चटर्जी नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा किडजी विद्यालय की निर्देशिका ब्यूटी सिंह तथा समाजसेवी शैलेश कुमार सोलू किड्जी विद्यालय के बच्चों के द्वारा 125वीं जयंती पर सुभाष चंद्र बोस तथा डॉ.भीमराव अंबेडकर मल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार के द्वारा नेताजी के त्याग बलिदान तथा देशभक्ति पर प्रकाश डाला गया महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने भी अपने अभिभाषणों के मदद से नेताजी के पराक्रमों को बताया। नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को उनसे देश हित में बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है नेताजी के बताए नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को को भी बुलंद किया। इस अवसर पर किडजी विद्यालय की निदेशिक ब्यूटी सिंह ने नेताजी के त्याग बलिदान तथा देशभक्ति के बारे में लोगों को बताया तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि आज हम लोगों को एकजुट होकर अपने देश हित में जात-पात धर्म को छोड़कर आगे बढ़ाना है तथा देश को नई बुलंदियों पर पहुंचना है ! इस अवसर पर किडजी स्कूल की ओर से रैली निकाली गई!जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुये, रैली के दौरान सभी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे का नारा लगाते हुये चल रहे थे! यह रैली स्कूल परिसर से निकालकर सुभाष चौक मार्ग होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची! किडजी की निदेशक ब्यूटी सिंह ने सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भाषण सहित कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए! बच्चों ने नेताजी के जीवनी पर विभिन्न कविताओं, भाषणों व लघु नाटिका के माध्यम से प्रकाश डाला। मौके पर किडजी की प्राचार्य विशाल सिंह ने सभी को सुभाष चंद्र बोस जयंती की बधाई देते हुए कहा कि नेताजी की क्रांति सदैव अमर रहेगी। नेताजी का दिया हुआ नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने पूरे देश में क्रांति की लहर पैदा कर दी! उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन त्याग और समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहा है। वे हिदुस्तान के हर वासी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। नेताजी ने जीवन पर्यंत देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए आजाद हिद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं। इसके कारण देश को आजादी मिली और आज हम स्वच्छंद वातावरण में सांस ले रहे हैं। इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा रैली निकाली गई। जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यक्रम मे कई प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हुआ।विद्यार्थियों में अंशिका पियूष अजीत पंखुड़ी नित्य सुमन रजनी जया शैलजा चाहत प्रिया लक्ष्मी मीनाक्षी रिया ऋषिका भारती रोशनी सैन रिया ऐसा सुषमा फलक सृष्टि अनीशा सुमन खुशबू लक्ष्मी सनम करण नकीब अंकित साहिल प्रियांशु अनुष्का आशी तान्या मनीष अभिषेक गौतम सत्यम रिशु पीयूष कृष्णा आर्यन फरहान सोहन अंकित यादव प्रिंस कुंदन प्रेम अंश अमन लगी अंकित मोहित नीतीश विजेंद्र सोनू अमन शिवम राहुल इत्यादि मौजूद थे! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों में बबीता सिंह ,पम्मी सिंहा, पृथ्वी राज ,नरगिस नाज,अंकित कपसिमें, अखिलेश कुमार, संदीप कुमार, नीतू सिंहा, विनीता शर्मा ,नेहा कुमारी, मधु सिंह, प्रिया बरनवाल , माधुरी सिंह, पूजा कुमारी ,अमृता सिंह, ममता मैंम, पुरवा मैंम,चंचला कुमारी, तम्मना मै‌म, मनु मैम ,जुली मैम, राखी मैंम, शारदा मैम, रिया कुमारी, रानी कुमारी आदि का भी योगदान सराहनीय रहा।
शारदाबा विद्या मंदिर ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर रैली निकाली
शारदाम्बा विद्या मंदिर ताराटांड़ झुमरी तिलैया ने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अपने ड्रम वादक के साथ एक विशाल रैली निकाली जो ताराटांड़ होते हुए सोना पट्टी से झंडा चौक से स्टेशन के सामने से जवाहर टाकिज होते हुए सभी बच्चे भारत माता की जय वंदे मातरम्, सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें आदि का नारा लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचे । वहां यह रैली सभा में तब्दील हो गया। बच्चों ने अपने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी पर भाषण दिया। विद्यालय के सचिव अशोक कुमार चौरसिया ने नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पण किया। बच्चों के साथ शिक्षक के रूप में सूरज सर, विनोद सर, शिवशंकर सर, विनित सर आदि ने भी पुष्पांजलि दिया। तत् पश्चात सभी डाक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के पास पहुंच कर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहें का नारा लगाया। बच्चों में विद्यालय की ओर से मिठाईयां बांटी गई।कक्षा पंचम से नवम तक के कुछ बच्चे रैली में सामिल थे। जैसे प्रिंस, सुजीत, प्रियांशु, दीपक, संस्कृति,प्रिया कृतिका ,आर्यन, अमन कुमार,प्युष, अमित, गौरव, रौशन, रागिनी, शालिनी, चांदनी, रोशनी, अराध्या, कोमल शर्मा, अमन, मनीष, नितेश, अभिषेक, अनन्या, अनोखी, पल्लवी, गुनगुन,दीपा, यश, करण, सन्नी, शिवम, नीलू, अंकित, काव्या, नाव्या खुशी, गगनदीप, रिया, पंक्ति, पूनम, ब्यूटी, आकृति, अराध्या, शिवानी,कोमल ,आशि , आरोही रौशन,अंगलाल, शुभम, संस्कार, , विष्णु, अमन यादव, दिनेश, आदित्य, अक्षय आदि। अंत में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस समिति के कुछ पदाधिकारी आकर बच्चों को संबोधित किया और कहा कि आप सभी भी नेता जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने भविष्य और देश को उज्जवल बना सकते हो।
एसडीओ रिया सिंह ने चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों की, की विस्तृत जांच, एक अल्ट्रासाउंड केंद्र को किया सील कोडरमा
उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर गठित टीम ने झुमरी तिलैया शहर के राजगढ़िया रोड पर संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की। एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग की टीम ने चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों में जाकर डॉक्टरों और आधारभूत संरचना की स्थिति का मूल्यांकन किया। जांच के दौरान, एक एडवांस अल्ट्रासाउंड केंद्र को मापदंडों के अनुसार संचालित नहीं होने के कारण सिल कर दिया गया। इसके अलावा,जॉंच के क्रम में दो अल्ट्रासाउंड केन्द्र भी बंद पाए गए।एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि जांच की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी और यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस टीम में सतगावा और मरकच्चो के थाना प्रभारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अंकित गुप्ता, और पुलिस बल शामिल थे।
मडुआटांड स्थित शारदा स्कूल में
मकरसंक्रांति का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक ने एक साथ मिलकर दही-चूड़ा का लुत्फ उठाया। तथा विधालय की प्रधानाचार्य में इस अवसर पर बच्चों को मकर संक्रांति की बधाई का संदेश भेजा तथा बच्चों को यह बताया कि इस दिन से ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इस पर्व को किसान का पर्व माना जाता है। अपनी अच्छी फसल के लिए किसान भगवान को धन्यवाद देते हैं। और अन्न से बने पदार्थ अर्पण करते हैं। इस अवसर पर विधालय के सभी सहकर्मी व निर्देशक महोदय आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्कूली बच्चों ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रैली



राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर - अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल की झुमरीतिलैया शाखा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवंत करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूली बच्चों ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली।झंडा चौक पर जनसभा आयोजित कर अपनी ऊर्जा और उत्साह का प्रदर्शन किया। रैली विवेकानंद विद्यालय से शुरू हुई, जिसमें मोहन आधारशिला, बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद ज्ञान मंदिर, और विवेकानंद आइडियल प्रोग्रेसिव - स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। झंडा चौक पर जनसभा की शुरुआत पुष्पांजलि, माल्यार्पण, संघ मंत्र, और स्वदेश मंत्र से हुई। मौके पर धनबाद से आये रामचंद्र मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे असली हीरो हैं, उनका जीवन प्रेरणा का भंडार है  पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चरित्र निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का आधार है  शाहिला परवीन ने कहा स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें आत्मनिर्भरता सिखाता है  सुधांशु कुमार ने स्वामी विवेकानंद के अनुशासन और सेवा के आदर्शों की प्रशंसा की। संस्था के संस्थापक विजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों और युवाओं को स्वामीजी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए, इस अवसर पर अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल के सचिव अजय पांडेय, डीएवी के शिक्षक बलराम, पुरुषार्थ क्लासेस के मनोज सिंह, मोहन आधारशिला की प्रीति कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजय अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया।

हाजरी लगाता हूं हर ग्यारस तनख्वाह मिलती है बारस को श्याम मंदिर में ताली कीर्तन संकटमोचन मंदिर में ज्योत के साथ 56 भोग अर्पित किया गया
झुमरी तिलैया पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में भक्तिभाव से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बाबा श्याम के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां बाबा को खीर और चूरमा का भोग लगाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने ज्योत जलाकर बाबा श्याम के चरणों में श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तों की मनमोहक उपस्थिति और भजनों से हुई। “हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा” और “जनम-जनम का साथ दीजिए” जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। गौतम पांडेय की देखरेख में पूजा-पाठ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान गिरधारी सोमानी और रीता सोमानी थे। कार्यक्रम में गणेश वंदना से शुरुआत हुई, जिसे विक्की सिंह ने प्रस्तुत किया। इसके बाद पंकज केसरी ने तेरे बिना लागे ना जिवरा.., मनोज लड्ढा ने ग्यारस चानन की आई भक्ति मिलकर जोत जगायी.., और बबलू सिंह ने “दरबार हजारों के ऐसा दरबार कहां” राजा चौरसिया मुछा की मरोड़ ऐसा रोब है निराला...,संगीता जेठव ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाना अनु है...., आराधना सिंह द्वारा बनवारी रे जीने का सहारा तेरे नाम रे भजनों से मंदिर गूंजता रहा और सारे भक्तजन भाव विभोर होते रहे।जैसे भजनों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।शहर की 44 वर्ष पुरानी संस्था श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के पदाधिकारियों को इस अवसर पर दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बृजमोहन खटोड़, सुरेश पच्चीसिया, दीपेश जेठवा, रंजीत श्रीवास्तव, विकास मालाकार, कविता खटोड़, रश्मि पच्चीसिया, कविता खटोड़ सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। भक्तजनों की उपस्थिति और भजनों की गूंज ने मंदिर को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। भक्तों ने इस आयोजन को बाबा श्याम की असीम कृपा का प्रतीक बताया।