*महाकुंभ के दौरान भदोही में नहीं लगा एक भी जाम: एसपी - डीएम की सतर्कता, पुलिस की मेहनत से सफलता,टोल प्लाजा पर की गई विशेष व्यवस्था*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान भदोही जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कुंभ मेले को देखते हुए पुलिस विभाग ने पहले ही नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटा दिया था। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबों पर जब भी वाहनों की संख्या बढ़ती, उन्हें तुरंत आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया जाता था।
टोल प्लाजा प्रबंधन के साथ बेहतर समन्वय के कारण अधिक वाहनों के आने पर कुछ घंटों के लिए टोल को निःशुल्क कर दिया जाता था।मिर्जापुर-औराई मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग की चुनौती को भी रेलवे विभाग के सहयोग से सुलझाया गया। फाटक को लंबे समय तक बंद नहीं रखा जाता था, जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।
जिलाधिकारी के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन ने लगातार निगरानी की और किसी भी जाम की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मियों की मेहनत और समर्पण के कारण पूरे कुंभ मेले के दौरान भदोही जिला यातायात जाम की समस्या से मुक्त रहा। यह सफलता पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय का परिणाम है।
Feb 14 2025, 16:45