आठ केंद्र संवेदनशील, तीन अति संवेदनशील
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग के पूर्व की गतिविधियों के मद्देनजर जिले के तीन केंद्रों को अति संवेदनशील और आठ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। इन केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी।
शासन की तरफ से पूर्वांचल के छह जिलों को परीक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण बनाया गया है। हालांकि भदोही उनमें शामिल नहीं नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शासन के साथ ही प्रशासन तरफ से व्यापक स्तर पर तैयारी जा रही है। 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक दस्तों का गठन किया जा रहा है। 2022 से लेकर 2024 तक जिन परीक्षा केंद्रों पर मुन्ना भाई या अन्य तरह की गतिविधियां मिली थी, उनको संवेदनशील बनाया गया है। नकल की आशंका वाले काॅलेजों में सख्त पहरा रहेगा। शिक्षा विभाग की माने तो कोनिया, मोढ़ और गोपीगंज के एक -एक विद्यालय को अति संवेदनशील केंद्र बनाया गया है। वहीं सेमराध नाथ, चौरी, भदोही, आठ केंद्रों को संवेदनशील तय किया गया है।
इन केंद्रों पर पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे। ऐसे केंद्रों पर अधिकारों का सख्त पहरा रहेगा। पुलिस फोर्स भी अतिरिक्त रहेंगी। एलआईयू भी इन केंद्रों पर निगाह रखेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि तीन अति संवेदनशील और आठ संवेदनशील केंद्र चिन्हित हुए हैं। इन केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक कराया जाएगा।
Feb 14 2025, 16:43