*स्थायी की जगह कंक्रीट का डिवाइडर रख बना दिया गोलंबर*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज बड़ी चौहारे पर बिना काम कराए ही हाईवे प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को गोलंबर निर्माण की जानकारी देकर गुमहार कर दिया। चौराहे अक्सर जाम की समस्या को देखते हुए वहां स्थायी गोलंबर बनाने का निर्देश था। बीते चार जनवरी को ही हाईवे प्राधिकरण ने लेकर जारी कर बताया कि निर्माण कार्य हो चुका है, जबकि हकीकत यह है कि वहां अस्थायी रुप से चार डिवाइडर रखकर कार्य की इतिश्री कर ली गई है। गोपीगंज जिले की सबसे प्रमुख व्यवसायिक नगरों में से एक है। वाराणसी -प्रयागराज हाईवे पर होने के कारण यहां वाहनों की अधिकता भी रहती है। नगर को देखते हुए हाईवे प्राधिकरण ने यहां फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया था। यह फ्लाईओवर वाराणसी - प्रयागराज हाईवे के तीन बड़ी फ्लाईओवर में से एक है। फ्लाईओवर निर्माण के बाद से ही गोपीगंज नगर के बड़ी चौराह पर अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती हैं। चौराहे पर एक तरफ प्रयागराज तो दूसरी तरफ वाराणसी को भी जोड़ता है। इन जिलों के जाने वाले बड़े वाहन फ्लाईओवर के ऊपर से ही निकल जाते हैं, लेकिन नीचे छोटे वाहनों के दबाव के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। प्रशासन की ओर से चौराहे पर बेरिकेडिंग लगाकर वन वे कर दिया जाता था। वहीं दूसरी लेन पर जाने के लिए लोगों को करीब 500 मीटर से एक किमी तक घूमकर जाना पड़ता था। प्राधिकरण की ओर से जिला प्रशासन को गलत सूचना देकर गुमहार करने का प्रयास किया गया।
हाईवे प्राधिकरण के निर्देश के बाद कंक्रीट डिवाइडर रखकर गोलंबर बनाया गया है। इससे जिला प्रशासन के साथ समन्वय रखकर बनाया गया है। इससे जो उद्देश्य है वह पूरा हो जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से जैसा निर्देश उसी के अनुसार कार्य किया गया है।
शेषनाग यादव आरई कार्यदयी संस्था हाईवे प्राधिकरण
Feb 12 2025, 18:37