*एक घंटे पहले खुलेगा स्ट्रांग रुम, होगी निगरानी*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र सीसी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। परीक्षा से एक घंटा पहले स्ट्रांग रुम खुलेगा उस समय स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक भी मौजूद रहेंगे। जैसे - जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है, तैयारी तेज होने लगी है। 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होगी। इस वर्ष परीक्षा के लिए जिले में 94 परीक्षा केंद्रों निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में 55 हजार विद्यार्थी पंजीकृत है। माध्यमिक शिक्षा परिषद नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा है। इसलिए सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। कंट्रोल रूम से कंप्यूटर के माध्यम से पूरी परीक्षा की निगरानी होगी। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो चुकी है। 14 से 15 फरवरी से परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के लिए भी ड्यूटी लगाई जा चुकी है। बोर्ड परीक्षा में लगे कक्ष निरीक्षकों को बार कोड युक्त परिचय पत्र जारी किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर छोटी - मोटी कमियां दूर करने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
Feb 12 2025, 17:21