महाकुंभ के लिए प्रयागराज बार्डर पर कड़ी सुरक्षा: गोपीगंज में SP ने किया निरीक्षण
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाकुंभ -2025 की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद बाॅर्डर से झूंसी, प्रयागराज तक का विस्तृत निरीक्षक किया। सुरक्षा व्यवस्था को चाक - चौबंद करने के लिए जनपद के सभी प्रमुख मार्गों और एंट्री पाॅइंट्स पर बैरियर और पिकेट ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजमार्ग के प्रत्येक थाने में 24 घंटे चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पुलिस प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, बेरिकेडिंग और आश्रय स्थलों पर विशेष ध्यान दिया है। अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल और कंट्रोल रूम 24×7 निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
Feb 11 2025, 17:07