बजट की कमी से फायर हाइड्रेंट सिस्टम का कार्य लटका
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में 2.21 करोड़ की लागत से फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाया जा रहा है। लेकिन बजट के अभाव में बीते दो महीने से कार्य ठप है। जिसे लेकर जिम्मेदार भी अनभिज्ञ बने हैं। अभी तक मात्र 40 फीसदी कार्य हुआ है, अस्पताल में सिर्फ पाइप बिछाया गया है। देश के कई अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है। घटनाओं के बाद अस्पतालों में आग से बचाव का इंतजाम तेज कर दिया है। शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में फरार हाइड्रेंट सिस्टम का कार्य मई 2024 में शुरू हुआ है। नौ महीने बाद भी अभी तक मात्र पाइप बिछाई गई है। भदोही के महाराजा चेतसिंह बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल के बाद जिला अस्पताल में फायर हाइड्रेंट सिस्टम की एक्सरे किया जाता है। लैब में 1700 से 1800 मरीजों जांच भी होती है। अस्पताल में रोजाना पांच हजार लोगों का आवागमन होता है
एक सप्ताह पहले सीएमएस का प्रभार मिला है। फायर हाइड्रेंट सिस्टम कार्य क्यों ठप है। इसकी जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जाएगी। उसे त्वरित शुरू करवाने की कोशिश होगी।
डॉ अजय तिवारी कार्यवाहक सीएमएस जिला अस्पताल
Feb 10 2025, 18:41