*सेमराध नाथ कल्पवास मेले में कवियों ने बिखेरा जादू
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भदोही के सेमराध नाथ कल्पवास मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में श्रोताओं को साहित्यिक रस की अनूठी अनुभूति हुई। इस आयोजन में 10 प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया।
कार्यक्रम में देशभक्ति आध्यात्मिक और समसामयिक विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की गई। प्रमुख कवि सुरेश पांडेय ने राष्ट्रभिक्त और गुरुवंदना पर अपनी ओजस्वी रचनाएं सुनाईं। उन्होंने बढ़ते भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते हुए समाज सुधार पर संदेश दिया। कवि विकेकानंद ने मां गंगा की महिमा पर काव्य पाठ किया, जिसमें पवित्र नदी के जीवनदायी स्वरूप का मार्मिक वर्णन था। उनकी प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवि सम्मेलन में कुछ ने सामाजिक कुरीतियों पर व्यंग्यात्मक रचनाएं प्रस्तुत की, जबकि अन्य ने आध्यात्मिक और प्रेरणादायक कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। श्रोताओं ने हर प्रस्तुति का तालियों से स्वागत किया। आयोजकों ने बताया कि कवि सम्मेलन कल्पवास मेले का मुख्य आकर्षण रहा। यह आयोजन हर साल साहित्य प्रेमियों को आकर्षित करता है और मेले की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाता है।
Feb 10 2025, 17:34